Hasbi Rabbi Jallallah Naat Lyrics

 

लब पर है बस यही सदा, ला-इलाहा इल्लल्लाह
फूलों ने कहा, पत्तों ने कहा, ला-इलाहा इल्लल्लाह

हस्बी रब्बी जल्लल्लाह माफी क़ल्बी गैरुल्लाह
नूरे मुहम्मद सल्लल्लाह ला-इलाहा इल्लल्लाह

तेरे सदक़े से आक़ा सारे जहाँ को दीन मिला
बे-दीनों ने कलमा पड़ा ला-इलाहा इल्लल्लाह

हस्बी रब्बी जल्लल्लाह माफी क़ल्बी गैरुल्लाह
नूरे मुहम्मद सल्लल्लाह ला-इलाहा इल्लल्लाह

ला-इलाहा इल्लल्लाह, ला-इलाहा इल्लल्लाह
ला-इलाहा इल्लल्लाह, ला-इलाहा इल्लल्लाह

आप के जैसा कौन यहाँ इस दुनिया में आया है
जिस ने आप को दिल से चुना उसने सब कुछ पाया है
अल्लाह के वो प्यारे नबी, अल्लाह को ना भूले कभी
हर पल, हर दम यही कहा, ला-इलाहा इल्लल्लाह

हस्बी रब्बी जल्लल्लाह माफी क़ल्बी गैरुल्लाह
नूरे मुहम्मद सल्लल्लाह ला-इलाहा इल्लल्लाह

अल्लाह के पैग़ाम को हम तक पहुँचाया किसने?
खन्दा-पेशानी रख कर दीन को फ़ैलाया किसने?
क़ुफ्र की ज़ुल्मत दूर हुई, हक़ का फेहराया झंडा
चारो तरफ गूंजी ये सदा, ला-इलाहा इल्लल्लाह

हस्बी रब्बी जल्लल्लाह माफी क़ल्बी गैरुल्लाह
नूरे मुहम्मद सल्लल्लाह ला-इलाहा इल्लल्लाह

ला-इलाहा इल्लल्लाह, ला-इलाहा इल्लल्लाह
ला-इलाहा इल्लल्लाह, ला-इलाहा इल्लल्लाह

अहले-ईमानों पर वो ज़ुल्मो-तशद्दुद करते थे
शेहरे अरब में रहते थे, बुत की इबादत करते थे
अहले-क़ुफ़र को मक्का से भागने का रस्ता न मिला
चारो तरफ जब गूँज उठा, ला-इलाहा इल्लल्लाह

हस्बी रब्बी जल्लल्लाह माफी क़ल्बी गैरुल्लाह
नूरे मुहम्मद सल्लल्लाह ला-इलाहा इल्लल्लाह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *