Chamak Tujh Se Pate Hain Sab Pane Wale Naat Lyrics

Chamak Tujh Se Pate Hain Sab Pane Wale Naat Lyrics

 

 

चमक तुझ से पाते हैं सब पाने वाले
मेरा दिल भी चमका दे चमकाने वाले

बरसता नहीं देख कर अब्रे रह़मत
बदों पर भी बरसा दे बरसाने वाले

मेरा दिल भी चमका दे चमकाने वाले

मदीने के ख़ित्त़े ख़ुदा तुझ को रख्खे
ग़रीबों फ़क़ीरों के ठहराने वाले

मेरा दिल भी चमका दे चमकाने वाले

तू ज़िन्दा है वल्लाह तू ज़िन्दा है वल्लाह
मेरे चश्मे अ़ालम से छुप जाने वाले

मेरा दिल भी चमका दे चमकाने वाले

मैं मुजरिम हूं आक़ा मुझे साथ ले लो
कि रस्ते में हैं जा बजा थाने वाले

मेरा दिल भी चमका दे चमकाने वाले

ह़रम की ज़मीं और क़दम रख के चलना
अरे सर का मौक़अ़ है ओ जाने वाले

मेरा दिल भी चमका दे चमकाने वाले

चल उठ जब्हा फ़रसा हो साक़ी के दर पर
दरे जूद ऐ मेरे मस्ताने वाले

मेरा दिल भी चमका दे चमकाने वाले

तेरा खाएं तेरे ग़ुलामों से उलझें
हैं मुन्किर अ़जब खाने ग़ुर्राने वाले

मेरा दिल भी चमका दे चमकाने वाले

रहेगा यूं ही उन का चरचा रहेगा
पड़े ख़ाक हो जाएं जल जाने वाले

मेरा दिल भी चमका दे चमकाने वाले

अब आई शफ़ाअ़त की साअ़त अब आई
ज़रा चैन ले मेरे घबराने वाल

मेरा दिल भी चमका दे चमकाने वाले

रज़ा नफ़्स दुश्मन है दम में न आना
कहां तुम ने देखे हैं चंदराने वाले

मेरा दिल भी चमका दे चमकाने वाले

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *