Bismillah Kar Bismillah Lakh Lakh Baar Naat Lyrics

Bismillah Kar Bismillah Lakh Lakh Baar Naat Lyrics

 

बिस्मिल्लाह कर बिस्मिल्लाह लख लख बार
दुनियाँ पे आ गए हैं मदनी सरकार

मेरे नबी आ गए मरहबा या मुस्तफ़ा
लजपाल नबी आ गए मरहबा या मुस्तफ़ा

ख़ुशियाँ मनाओ, धूमे मचाओ
अर्श से नूर की आ गई बहार

स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला

या नबी सलाम अलैक, या रसूल सलाम अलैक
सलवातुल्लाह अलैक, या हबीब सलाम अलैक

या नबी सलाम अलैक, या रसूल सलाम अलैक

स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला, स़ल्ले अ़ला

आज पैदा हुवे सैयदे-बहरोबर
कुफ्र थरला गया, बूत गिरे टूट कर

आमदे-मुस्तफ़ा मरहबा, मरहबा, मरहबा

मरहबा…

आया मीलाद का मौसम, रहमत बरस उठी छम-छम
मुबारक हो मुबारक हो सभी को मेरे नबी का जनम

बिस्मिल्लाह कर बिस्मिल्लाह लख लख बार
दुनियाँ पे आ गए हैं मदनी सरकार

मुहम्मद मुस्तफ़ा आए, बहारों पर बहार आई
ज़मीं को चूमने जन्नत की ख़ुश्बू बार-बार आई

मेरे नबी आ गए मरहबा या मुस्तफ़ा
लजपाल नबी आ गए मरहबा या मुस्तफ़ा

कमली वाले मुहम्मद तों सदक़े मैं जां
जेने आ के गरीबाँ दी बां फड़ लई
मेरी बख़्शिश वसीला मुहम्मद दा नां
जेने आ के गरीबाँ दी बां फड़ लई

आओ अज ज़िक्रे-हबीब करीये
अपना बुलंदी ते नसीब करीये
जन्नत नूं जाण लैयाे रावां मिल गइयाँ
कमली वाला आया ते बहारां मिल गइया

ज़िक्र ये प्यारा, सुन के सारा
मूसा वारसी को आ गया करार है

बिस्मिल्लाह कर बिस्मिल्लाह लख लख बार
दुनियाँ पे आ गए हैं मदनी सरकार

मेरे नबी आ गए मरहबा या मुस्तफ़ा
लजपाल नबी आ गए मरहबा या मुस्तफ़ा

ताजदारे-हरम हो निग़ाहे-करम
हम ग़रीबों के दिन भी संवर जाएंगे

Similar Posts

  • Ye Bil-Yaqeen Husain Hai Nabi Ka Noor-e-Ain Hai Naat Lyrics

    Ye Bil-Yaqeen Husain Hai Nabi Ka Noor-e-Ain Hai Naat Lyrics ये बिल-यक़ीं हुसैन है, नबी का नूर-ए-‘ऐन है हुसैन ही हुसैन है, नबी का नूर-ए-‘ऐन हैलिबास है फटा हुवा, ग़ुबार में अटा हुवा तमाम जिस्म-ए-नाज़नीं छिदा हुवा, कटा हुवा ये कौन ज़ी-वक़ार है ! बला का शह-सवार है ! कि है हज़ारों क़ातिलों के सामने…

  • Huzoor Meri To Sari Bahaar Aap Se Hai Naat Lyrics

    Huzoor Meri To Sari Bahaar Aap Se Hai Naat Lyrics   हुज़ूर ! मेरी तो सारी बहार आप से है मैं बे-क़रार था, मेरा क़रार आप से है मेरी तो हस्ती ही क्या है, मेरे ग़रीब-नवाज़ ! जो मिल रहा है मुझे सारा प्यार आप से है कहाँ वो अर्ज़-ए-मदीना, कहाँ मेरी हस्ती ये हाज़री…

  • Zamana Chhoote Ham Na Chhodenge Dar e Ghareeb Nawaz Naat Lyrics

    Zamana Chhoote Ham Na Chhodenge Dar e Ghareeb Nawaz Naat Lyrics       या ग़रीब नवाज़, मोरे ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ मोईनुद्दीन, मोईनुद्दीन, मोईनुद्दीन, मोईनुद्दीन मोईनुद्दीन, मोईनुद्दीन, मोईनुद्दीन, मोईनुद्दीन ज़माना छूटे, हम न छोड़ेंगे दरे ग़रीब नवाज़ ज़माना छूटे, हम न छोड़ेंगे दरे ग़रीब नवाज़ मोईनुद्दीन, मोईनुद्दीन, मोईनुद्दीन, मोईनुद्दीन मोईनुद्दीन, मोईनुद्दीन, मोईनुद्दीन, मोईनुद्दीन हमें नाज़…

  • Main Bhaarat Ka Musalmaan Naat Lyrics

    Main Bhaarat Ka Musalmaan Naat Lyrics     मैं भारत का मुसलमान, मैं भारत का मुसलमान राजा मेरा ख़्वाजा है इस देश का सुल्तान मैं भारत का मुसलमान, मैं भारत का मुसलमान दिल्ली में निज़ामुद्दीन, मुंबई में ‘अली हाजी कलियर में मेरा साबिर, है जिन की बड़ी हस्ती और शहर-ए-बरेली में रहते हैं रज़ा ख़ान…

  • Koi Jab Dil Dukhaae To Nabi Ko Yaad Kar Lena Naat Lyrics

    Koi Jab Dil Dukhaae To Nabi Ko Yaad Kar Lena Naat Lyrics     सुकून-ए-दिल का, फ़ारूक़ी ! वज़ीफ़ा मैं बताता हूँ तुम्हें दुखों से बचने का तरीक़ा मैं सिखाता हूँ कोई जब दिल दुखाए तो नबी को याद कर लेना कोई भी दुख सताए तो नबी को याद कर लेना कोई जब दिल दुखाए…

  • Zameenon Aasmaanon Mein Khuda Ka Noor Hai Ghaalib Naat Lyrics

    Zameenon Aasmaanon Mein Khuda Ka Noor Hai Ghaalib Naat Lyrics   ज़मीनों आसमानों में ख़ुदा का नूर है ग़ालिब चमकते चाँद तारों में ख़ुदा का नूर है ग़ालिब जो खिलते हैं, महकते हैं, चमन में फूलों को देखो यहाँ के लाला-ज़ारों में ख़ुदा का नूर है ग़ालिब कहीं पे फूल खिलते हैं, कहीं मुरझाने लगते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *