Bajega Hashr Tak Danka Imam Ahmad Raza Khaan Ka Naat Lyrics
बजेगा हश्र तक डंका, इमाम अह़मद रज़ा खां का
जहां में बोल है बाला, इमाम अह़मद रज़ा खां का
बजेगा हश्र तक डंका, इमाम अह़मद रज़ा खां का
वो अपने वक़्त के बेशक इमामे बु-हनीफ़ा थे
कोई सानी नहीं मिलता, इमाम अह़मद रज़ा खां का
बजेगा हश्र तक डंका, इमाम अह़मद रज़ा खां का
कोई है हुज्जतुल इस्लाम, कोई है मुफ़्ती-ए-आज़म
ये ऊँचा खानदां किसका, इमाम अह़मद रज़ा खां का
बजेगा हश्र तक डंका, इमाम अह़मद रज़ा खां का
कोई सदरु-श्शरीया है, कोई सदरुल-अफ़ाज़िल है
ये फ़ैज़ाने-नज़र किसका, इमाम अह़मद रज़ा खां का
बजेगा हश्र तक डंका, इमाम अह़मद रज़ा खां का
जो क़ुदसी हश्र में पूछेंगे मुझ से किसका पैरो था
कहूंगा कर के सर ऊँचा, इमाम अह़मद रज़ा खां का
बजेगा हश्र तक डंका, इमाम अह़मद रज़ा खां का