Ab to Bas Ek Hi Dhun Hai Ke Madina Dekhun Naat Lyrics

Ab to Bas Ek Hi Dhun Hai Ke Madina Dekhun Naat Lyrics

 

 

आख़री वक़्त में क्या रौनक़-ए-दुनिया देखूँ

अब तो बस एक ही धुन है कि मदीना देखूँ

 

मैं कहाँ हूँ, ये समझ लूँ तो उठाऊँ नज़रें

दिल जो संभले तो मैं फिर गुंबद-ए-ख़ज़रा देखूँ

 

जालियाँ देखूँ कि दीवार-ओ-दर-ओ-बाम-ए-हरम

अपनी मा’ज़ूर निगाहों से मैं क्या क्या देखूँ

 

मेरे मौला ! मेरी आँखें मुझे वापस कर दे

ताकि इस बार मैं जी भर के मदीना देखूँ

 

काश, इक़बाल ! यूँही ‘उम्र बसर हो मेरी

सुब्ह का’बे में हो और शाम को तयबा देखूँ

Similar Posts

  • Qibla-e-Barkaat Hain, Ya Ghaus-e-Aa’zam Dast-geer Naat Lyrics

    Qibla-e-Barkaat Hain, Ya Ghaus-e-Aa’zam Dast-geer Naat Lyrics     क़िब्ला-ए-बरकात हैं, या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! क़ाज़ी-उल-हाजात हैं, या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! क़िब्ला-ए-बरकात हैं, या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! क्या मेरी औक़ात है, या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! आप की सब बात है, या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! क़िब्ला-ए-बरकात हैं, या ग़ौस-ए-आ’ज़म दस्त-गीर ! रोज़-ओ-शब यूँ लम्हा लम्हा आप…

  • Main Aaqa Ki Mehfil Sajata Rahunga Naat Lyrics

    Main Aaqa Ki Mehfil Sajata Rahunga Naat Lyrics     आँखों में अश्कों के नज़राने लेकर मैं आक़ा की महफ़िल सजाता रहूँगा शमशुद्दोहा नबी बदरूद्दोजा नबी खैरुलवरा नबी नूरुलहुदा नबी आँखों में अश्कों के नज़राने लेकर मैं आक़ा की महफ़िल सजाता रहूँगा खुदा मुझको देगा, देता रहेगा मैं सदक़ा मुहम्मद का खाता रहूँगा आँखों में…

  • Mera Raza Naqee Ke Ghar Ali Ka Faiz Le Kar Rahnuma Aaya Naat Lyrics

    Mera Raza Naqee Ke Ghar Ali Ka Faiz Le Kar Rahnuma Aaya Naat Lyrics मेरा रज़ा ! मेरा रज़ा ! मेरा रज़ा ! मेरा रज़ा ! जब खुले बाब-ए-रहमत तेरा क्यूँ न ले नाम उम्मत तेरा मोहतरम सारे हज़रात में है लक़ब आ’ला हज़रत तेरा मेरे रज़ा ! प्यारे रज़ा ! ए इमाम अहमद रज़ा…

  • Kharab Haal Kiya Dil Ko Pur Malal Kiya Naat Lyrics

    Kharab Haal Kiya Dil Ko Pur Malal Kiya Naat Lyrics   ख़राब ह़ाल किया दिल को पुर मलाल किया तुम्हारे कूचे से रुख़्सत किया निहाल किया न रूए गुल अभी देखा न बूए गुल सूंघी क़ज़ा ने ला के क़फ़स में शिकस्ता बाल किया वोह दिल कि ख़ूं शुदा अरमां थे जिस में मल डाला…

  • Ilm Noor Hai Naat Lyrics

    Ilm Noor Hai Naat Lyrics (Zehni Aazmaish Season 10)   अल इल्मु नूर, अल इल्मु नूर, अल इल्मु नूर इल्म नूर है, इल्म नूर है, इल्म नूर है, इल्म नूर है हुवा वो मुन्कशिफ़ जो आया दाएरा-ए-इल्म में मिटे अँधेरे शक-ओ-ज़न के शाह-राह-ए-इल्म में इल्म नूर है, इल्म नूर है, इल्म नूर है, इल्म नूर…

  • Fool Bhi Muskurane Laga Hai Pattiyan Muskurane Lagi Hain Naat Lyrics

    Fool Bhi Muskurane Laga Hai Pattiyan Muskurane Lagi Hain Naat Lyrics         फूल भी मुस्कुराने लगा है, पत्तियां मुस्कुराने लगी हैं आ गई है बहारें चमन में, तितलियाँ मुस्कुराने लगी हैं उनके क़दमों का ए’जाज़ है ये सूखे थन भर गए बकरियों के पेड़ सूखा हरा हो गया और डालियाँ मुस्कुराने लगी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *