Aap Ka Irfaan Do-Baala Sayyidi Ahmad Raza Naat Lyrics
सय्यिदि अह़मद रज़ा, सय्यिदि अह़मद रज़ा
सय्यिदि अह़मद रज़ा, सय्यिदि अह़मद रज़ा
रज़ा रज़ा मेरे रज़ा रज़ा, रज़ा रज़ा मेरे रज़ा रज़ा
रज़ा रज़ा मेरे रज़ा रज़ा, रज़ा रज़ा मेरे रज़ा रज़ा
आप का इरफ़ाँ दो-बाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
आप का फ़रमान बाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
आप ने हम को संभाला सय्यिदि अह़मद रज़ा
आप का है बोलबाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
आप का इरफ़ाँ दो-बाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
आप का फ़रमान बाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
ज़ेहनो-दिल फ़िक्रो-नज़र रौशन से रौशन हो गए
आप ने कैसा उजाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
आप का इरफ़ाँ दो-बाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
आप का फ़रमान बाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
आप के नूरी क़लम ने वो सियाही फेर दी
दुश्मनों का मुँह है काला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
आप की इल्मी जलालत दुश्मनों पे छा गई
लग गया है मुँह पे ताला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
आप का इरफ़ाँ दो-बाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
आप का फ़रमान बाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
आप ने इश्क़े-नबी का वो पढ़ाया है सबक
हो गया ईमां हिमाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
आप का इरफ़ाँ दो-बाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
आप का फ़रमान बाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
हाँ यही चश्मो-चराग़े-महफ़िले-बरकात है
इस तरह है ज़ात बाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
क़ादरी हो सोहरवर्दी, नक्शबंदी, चिश्तीया
हर ज़बां पर क़ौल बाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
कुल जहां कहने लगा है आ’ला हज़रत आप को
यूँ किया आक़ा ने आ’ला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
आप का इरफ़ाँ दो-बाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
आप का फ़रमान बाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
है ये फैज़े हज़रते मुफ़्ती ख़लीले क़ादरी
मिल गया है बाबे-वाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
उनको हाफ़िज़ क्या कहे जो शक़्ले-मुर्शिद बन गए
खुद अ़याँ है शाने-वाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
आप का इरफ़ाँ दो-बाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
आप का फ़रमान बाला, सय्यिदि अह़मद रज़ा
सय्यिदि अहमद रज़ा, सय्यिदि अहमद रज़ा
सय्यिदि अहमद रज़ा, सय्यिदि अहमद रज़ा
रज़ा रज़ा मेरे रज़ा रज़ा, रज़ा रज़ा मेरे रज़ा रज़ा
रज़ा रज़ा मेरे रज़ा रज़ा, रज़ा रज़ा मेरे रज़ा रज़ा