Utha Do Parda Dikha Do Chehra Ki Noor e Baari Hizaab Mein Hai Naat Lyrics

Utha Do Parda Dikha Do Chehra Ki Noor e Baari Hizaab Mein Hai Naat Lyrics

 

 

उठा दो पर्दा, दिखा दो चेहरा, कि नूरे बारी ह़िजाब में है
ज़माना तारीक हो रहा है कि मेह्‌र कब से निक़ाब में है

नहीं वोह मीठी निगाह वाला ख़ुदा की रह़मत है जल्वा फ़रमा
ग़ज़ब से उन के ख़ुदा बचाए जलाले बारी इ़ताब में है

जली जली बू से उस की पैदा है सोज़िशे इ़श्क़े चश्मे वाला
कबाबे आहू में भी न पाया मज़ा जो दिल के कबाब में है

उन्हीं की बू माय-ए-समन है, उन्हीं का जल्वा चमन चमन है
उन्हीं से गुलशन महक रहे हैं, उन्हीं की रंगत गुलाब में है

तेरी जिलौ में है माहे-त़यबा हिलाल हर मर्गो ज़िन्दगी का !
ह़यात जां का रिकाब में है, ममात आ’दा का डाब में है

सियह लिबासाने-दारे-दुन्या व सब्ज़ पोशाने-अ़र्शे-आ’ला
हर इक है उन के करम का प्यासा, येह फ़ैज़ उन की जनाब में है

वोह गुल हैं लबहा-ए-नाज़ुक उन के, हज़ारों झड़ते हैं फूल जिन से
गुलाब गुलशन में देखे बुलबुल, येह देख गुलशन गुलाब में है

जली है सोज़े जिगर से जां तक, है त़ालिबे जल्वए मुबारक
दिखा दो वोह लब कि आबे ह़ैवां का लुत़्फ़ जिन के ख़ित़ाब में है

खड़े हैं मुन्कर नकीर सर पर. न कोई ह़ामी न कोई यावर !
बता दो आ कर मेरे पयम्बर कि सख़्त मुश्किल जवाब में है

ख़ुदाए क़ह्हार है ग़ज़ब पर, खुले हैं बदकारियों के दफ़्तर
बचा लो आ कर शफ़ीए़ मह़शर, तुम्हारा बन्दा अ़ज़ाब में है

करीम ऐसा मिला कि जिस के खुले हैं हाथ और भरे ख़ज़ाने
बताओ ऐ मुफ़्लिसो ! कि फिर क्यूं तुम्हारा दिल इज़्त़िराब में है

गुनह की तारीकियां येह छाईं, उमंड के काली घटाएं आईं
ख़ुदा के ख़ुरशीद मेह्‌र फ़रमा कि ज़र्रा बस इज़्त़िराब में है

करीम अपने करम का सदक़ा लईमे बे क़द्र को न शरमा
तू और रज़ा से ह़िसाब लेना, रज़ा भी कोई ह़िसाब में है

Similar Posts

  • Shah e Jilan Pir e Piran Mir e Miran Naat Lyrics

    Shah e Jilan Pir e Piran Mir e Miran Naat Lyrics शाहे-जीलां, पीरे-पीरां, मीरे-मीरां शाहे-जीलां, पीरे-पीरां, मीरे-मीरां त़लब का मुंह तो किस क़ाबिल है या ग़ौस मगर तेरा करम कामिल है या ग़ौस शाहे-जीलां, पीरे-पीरां, मीरे-मीरां दुहाई या मुह़िय्युद्दीं दुहाई बला इस्लाम पर नाज़िल है या ग़ौस शाहे-जीलां, पीरे-पीरां, मीरे-मीरां अज़ूमन क़ातिलन इ़न्दल-क़ितालि मदद को…

  • Khwaja-e-Hind Wo Darbaar Hai Aa’la Tera Naat Lyrics

    Khwaja-e-Hind Wo Darbaar Hai Aa’la Tera Naat Lyrics     ख़्वाजा-ए-हिन्द ! वो दरबार है आ’ला तेरा कभी महरूम नहीं माँगने वाला तेरा मय सर-जोश दर आग़ोश है शीशा तेरा बे-ख़ुदी छाए न क्यूँ पी के प्याला तेरा है तेरी ज़ात अजब बहर-ए-हक़ीक़त, प्यारे ! किसी तैराक ने पाया न किनारा तेरा गुलशन-ए-हिन्द है शादाब,…

  • Madine Wala Sohna Naat Lyrics

    Madine Wala Sohna Naat Lyrics     मदीने वाला सोहणा, मदीने वाला सोहणा रसूले-आज़म सोहणा, रसूले-आज़म सोहणा बलग़ल उ़ला बिकमालिहि, कशफ-द्दोजा बिजमालिहि हसोनत जमीउ़ खि़सालिहि, स़ल्लू अ़लयहे व आलिहि मदीने वाला सोहणा, मदीने वाला सोहणा रसूले-आज़म सोहणा, रसूले-आज़म सोहणा मुख चंद बदर शअशानी ए मथे चमके लाट नुरानी ए काली ज़ुल्फ़ ते अख मस्तानी ए…

  • Ramzaan Mubaarak Tumhen Ramzaan Mubaarak Naat Lyrics

    Ramzaan Mubaarak Tumhen Ramzaan Mubaarak Naat Lyrics   या रमज़ान ! या रमज़ान ! या रमज़ान ! या रमज़ान ! मरहबा रमज़ान ! मरहबा रमज़ान ! मरहबा रमज़ान ! मरहबा रमज़ान ! रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक ! रमज़ान मुबारक ! तुम्हें, रमज़ान मुबारक ! नूर का है ये समाँ ये सहरी-ओ-इफ़्तार हो तुम्हें,…

  • Lagiyan Ne Mojan Hun Laai Rakhi Sohniya Naat Lyrics

    Lagiyan Ne Mojan Hun Laai Rakhi Sohniya Naat Lyrics   लगियाँ ने मोजाँ हुण लाई रखी सोहणिया चँगे हा के मँदे हाँ, निभाई रखी सोहणिया आक़ा दे ग़ुलामाँ दा मैं अदना ग़ुलाम हाँ लोकी कहंदे ख़ास, मैं ते आमा तो वी आम हाँ पर्दा जए पाया है ते पाई रखी सोहणिया चँगे हा के मँदे…

  • Ne’mate Bant-ta Jis Samt Woh Zeeshaan Gaya Naat Lyrics

    Ne’mate Bant-ta Jis Samt Woh Zeeshaan Gaya Naat Lyrics   ने’मतें बांटता जिस सम्त वोह ज़ीशान गया साथ ही मुन्शिये रह़मत का क़लम-दान गया ले ख़बर जल्द कि ग़ैरों की त़रफ़ ध्यान गया मेरे मौला मेरे आक़ा तेरे क़ुरबान गया आह वोह आंख कि नाकामे तमन्ना ही रही हाए वोह दिल जो तेरे दर से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *