Tumhara Naam Museebat Mein Jab Liya Hoga Naat Lyrics

Tumhara Naam Museebat Mein Jab Liya Hoga Naat Lyrics

 

 

तुम्हारा नाम मुसीबत में जब लिया होगा
हमारा बिगड़ा हुवा काम बन गया होगा

गुनाहगार पे जब लुत्फ़ आप का होगा
किया बग़ैर किया बे किया किया होगा

ख़ुदा का लुत्फ़ हुवा होगा दस्तगीर ज़रूर
जो गिरते गिरते तेरा नाम ले लिया होगा

दिखाई जाएगी महशर में शाने-महबूबी
के आप ही की ख़ुशी, आप का कहा होगा

ख़ुदा-ए-पाक की चाहेंगे अगले पिछले ख़ुशी
ख़ुदा-ए-पाक ख़ुशी आप की चाहता होगा

किसी के पाँव की बेड़ी ये काटते होंगे
कोई असीरे-ग़म उनको पुकारता होगा

किसी तरफ से सदा आएगी हुज़ूर आओ
नहीं तो दम में ग़रीबों का फैसला होगा

किसी के पल्ले पे ये होंगे वक़्ते वज़न-ए-अमल
कोई उम्मीद से मुँह उनका तक रहा होगा

कोई कहेगा दुहाई है या रसूलल्लाह
तो कोई थाम के दामन मचल गया होगा

किसी को ले के चलेंगे फ़रिश्ते सूए-जहीम
वो उनका रास्ता फ़िर फ़िर के देखता होगा

शिकस्ता पा हूँ मेरे हाल की ख़बर कर दो
कोई किसी से ये रो रो के कह रहा होगा

ख़ुदा के वास्ते जल्द उन से हाल अर्ज़ करो
किसे ख़बर है के दम भर में हाल क्या होगा

पकड़ के हाथ कोई हाल-ए-दिल सुनाएगा
तो रो के क़दमों से कोई लिपट गया होगा

ज़बान सूखी दिखा कर कोई लबे-कौसर
जनाबे-पाक के क़दमों पे गिर गया होगा

निशाने-खुसरवे-दीं दूर के गुलामों को
लिवाए-हम्द का परचम बता रहा होगा

कोई क़रीबे-तराज़ू, कोई लबे-कौसर
कोई सिरात पर उन को पुकारता होगा

ये बे-क़रार करेगी सदा ग़रीबों की
मुक़द्दस आँखों से तार अश्क का बंधा होगा

वो पाक दिल के नहीं जिस को अपना अंदेशा
हुजूमे-फ़िक्रो-तरदु में गिर गया होगा

हज़ार जान फ़िदा नरम नरम पावं से
पुकार सुन के असीरों की दौड़ता होगा

अज़ीज़ बच्चे को माँ जिस तरह तलाश करे
ख़ुदा गवाह यही हाल आप का होगा

नबी है दम पे, दुहाई है ताज वाले की
ये गुल, ये शोर, ये हंगामा जाबजा होगा

मक़ाम फासिलों पर काम मुख़्तलिफ़ इतने
वो दिन ज़हूरे-कमाले-हुज़ूर का होगा

कहेंगे और नबी ‘इज़ हबू इला ग़ैरी’
मेरे हुज़ूर के लब पर ‘अना लहा’ होगा

दुआए-उम्मते-बदकार विर्दे-लब होगी
ख़ुदा के सामने सजदे में सर झुका होगा

ग़ुलाम उनकी इनायत से चैन में होंगे
अदू हुज़ूर का आफत में मुब्तिला होगा

मैं उन के दर का भिकारी हूँ फ़ज़्ले-मौला से
हसन फ़क़ीर का जन्नत में बिस्तरा होगा

Similar Posts

  • Aaqa Madinawara Aap Batavo Kyare Bolavsho Kyare Bolavsho Naat Lyrics

    Aaqa Madinawara Aap Batavo Kyare Bolavsho Kyare Bolavsho Naat Lyrics     आक़ा मदीनावाळा आप बतावो क्यारे बोलावशो, क्यारे बोलावशो लीलो लीलो गुम्बद ने सोनेरी जाळी मिम्बर ने द्वार वच्चे जन्नतनी क्यारी बोलावी त्यां मने क्यारे बतावशो क्यारे बोलावशो, क्यारे बोलावशो आक़ा मदीनावाळा आप बतावो क्यारे बोलावशो, क्यारे बोलावशो आवनारा हाजियोथी ज्यारे मळ्यो हूँ सांभळी…

  • Marhaba Marhaba Aa Gae Rasoolullah Naat Lyrics

    Marhaba Marhaba Aa Gae Rasoolullah Naat Lyrics     तू नाम-ए-नबी को चूम, तू इश्क़-ए-नबी में घूम है गली गली में धूम, तू नारा लगा के झूम झूमती है ये ज़मीं झूमता है आसमां मरहबा मरहबा ! आ गए रसूलुल्लाह मरहबा मरहबा ! आ गए रसूलुल्लाह घर सजा, गलियाँ सजा, महफ़िल सजा वो आ गए…

  • So Saala Urse Aala Hazrat Hai Naat Lyrics

    So Saala Urse Aala Hazrat Hai Naat Lyrics   सुन्नियों का पेशवा, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा आशिक़ों का रहनुमा, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा ख़ाइफ़े-किब्रिया, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा बा-कमालो-बा-हया, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा सो साला उर्से आ’ला हज़रत है सो साला उर्से आ’ला हज़रत है चारसू मची है देखो धूम जश्न की सो साला उर्से…

  • Raza Raza Ai Mere Raza Naat Lyrics

    Raza Raza Ai Mere Raza Naat Lyrics         मेरे रज़ा ! मेरे रज़ा ! मेरे रज़ा ! मेरे रज़ा ! रहनुमा-ए-कामिलां, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा पेशवा-ए-आशिक़ां, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा है हमारा मुक़्तदा, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा इल्म-ओ-फ़न का बादशाह, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा है मदीने की ज़िया, मेरा रज़ा, मेरा रज़ा…

  • Mujh Khata-kar Sa Insan Madine Mein Rahe Naat Lyrics

    Mujh Khata-kar Sa Insan Madine Mein Rahe Naat Lyrics     Mujh Khata-kar Sa Insan Madine Mein Rahe | Mujh Khatakar Sa Insan Madine Mein Rahe   मुझ ख़ता-कार सा इंसान मदीने में रहे बन के सरकार का मेहमान मदीने में रहे याद आती है मुझे अहल-ए-मदीना की वो बात ज़िंदा रहना हो तो इंसान…

  • Mere Lafzon Mein Shamsudduha Hai Mere Lahje Mein Badrudduja Naat Lyrics

    Mere Lafzon Mein Shamsudduha Hai Mere Lahje Mein Badrudduja Naat Lyrics     मेरे लफ़्ज़ों में शम्सुद्दुहा है, मेरे लहजे में बदरुद्दुजा मश’अल-ए-मिदहत-ए-मुस्तफ़ा हूँ, हर अँधेरे को मैं जगमगा दूँ ऐसी इक ना’त लिखने की, या रब ! मुझ को तौफ़ीक़ दे ज़िंदगी में उन की ज़ुल्फ़ों की ख़ुशबू सुँघाऊँ, उन के क़दमों की आहट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *