Tafseer Surah bani-israel From Kanzul Imaan

17 – सूरए बनी इस्राईल

पन्द्रहवां पारा – सुब्हानल्लज़ी
 
17 – सूरए बनी इस्राईल – पहला  रूकू

 

सूरए बनी इस्राईल मक्का में उतरी, इसमें 111 आयतें  12 रूकू हैं.
अल्लाह के नाम से शुरू जो बहुत मेहरबान रहमत वाला(1)
(1) सूरए बनी इस्राइल का नाम सूरए अस्रा और सूरए सुब्हान भी है. यह सूरत मक्की है मगर आठ आयतें व इन कादू ल-यफ़-तिन-नका से नसीरन तक, यह क़ौल क़तादा का है. मगर बैज़ावी का कहना है कि यह सूरत सारी की सारी मक्की है. इस सूरत में बारह रूकू और एक सौ दस आयतें बसरी हैं और कूफ़ी एक सौ ग्यारह और पांच सौ तैंतीस कलिमे और तीन हज़ार चार सौ साठ अक्षर हैं. 

पाकी है उसे(2)
(2) पाक है उसकी ज़ात हर ऐब और दोष से.

जो अपने बन्दे(3)
(3) मेहबूब मुहम्मदे मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम.

को रातों रात ले गया(4)
(4) शबे मेअराज.

मस्जिदे हराम से मस्जिदे अक़्सा तक(5)
(5)जिसका फ़ासला चालीस मंज़िल यानी सवा महीने से ज़्यादा की राह है. जब सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम शबे मेअराज ऊंचे दर्जे और बलन्द रूत्बे पर बिराजमान हुए तो रब तआला ने ख़िताब फ़रमाया ऐ  मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैका वसल्लम यह फ़ज़ीलत और यह सम्मान मैंने तुम्हें क्यों अता फ़रमाया. अर्ज़ किया, इसलिये कि तूने मुझे अब्द यानी बन्दे की हैसियत से अपनी तरफ़ मन्सूब किया. इसपर यह आयत  उतरी. (ख़ाज़िन)

जिसके गिर्दा गिर्द हमने बरकत रखी(6)
(6) दीनी भी, दुनियावी भी, कि वह पाक धर्ती, वही उतरने की जगह और नबियों की इबादत गाह और उनके ठहरने की जगह और इबादत का क़िबला है. और नहरों और दरख़्तों की बहुतात से वह ज़मीन हरी भरी तरो ताज़ा और मेवों और फलों की बहुतात से बेहतरीन आराम और राहत की जगह है. मेअराज शरीफ़ नबीये करीम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम का एक बड़ा चमत्कार और अल्लाह तआला की भारी नेअमत है और इससे हुज़ूर का अल्लाह की बारगाह में वह कुर्ब ज़ाहिर होता है जो मख़लूक़ में आपके सिवा किसी को हासिल नहीं नबुव्वत के बारहवें साल हुज़ूर सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम मेअराज से नवाज़े गए. महीने में इख़्तिलाफ़ है. मगर मशहूर यही है कि सत्ताईस्वीं रजब को मेअराज हुई. मक्कए मुकर्रमा से हुज़ूर पुरनूर का बैतुल मक़दिस तक रात के छोटे हिस्से में तशरीफ़ ले जाना क़ुरआनी आयत से साबित है. इसका इन्कार करने वाला काफ़िर है. और आसमानों की सैर और क़ुर्ब की मंज़िलों में पहुंचना सही हदीसों से साबित है जो हदे तवातुर के क़रीब पहुंच गई हैं. इसका इन्कार करने वाला गुमराह है. मेअराज़ शरीफ़ बेदारी हालत में जिस्म और रूह दोनों के साथ वाक़े हुई. इसी पर एहले इस्लाम की सर्वसम्मति है. और रसूल सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के सहाबा इसी को मानते हैं. क़ुरआनी आयतों और हदीसों से भी यही निष्कर्ष निकलता है. तीरा और माग़ान फ़लसफ़े के औहामे फ़ासिदा महज़ बातिल हैं. अल्लाह की क़ुदरत के मानने वाले के सामने वो सारे संदेह महज़ बेहक़ीक़त है. हज़रत जिब्रील का बुराक़ लेकर हाज़िर होना, सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्ल्म को बेहद अदब और एहितराम के साथ सवार करके ले जाना, बैतुल मक़दिस में सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम का नबियों की इमामत फ़रमाना, फिर वहाँ से आसमानों की सैर की तरफ़ मुतवज्जह होना, जिब्रीले अमीन का हर हर आसमान का दर्वाज़ा ख़ुलवाना और हर हर आसमान पर वहाँ के साहिबे मक़ाम अम्बिया अलैहिस्सलाम की ज़ियारत करना और हुज़ूर का सम्मान करना, तशरीफ़ आवरी की मुबारक -बादें देना, हुज़ूर का एक आसमान से दूसरे आसमान की तरफ़ सैर फ़रमाना, वहाँ के चमत्कार देखना और तमाम मुक़र्रिबीन की आख़िरी मंज़िल सिद-रतुल-मुन्तहा को पहुंचना जहाँ से आगे बढ़ने की किसी बड़े से बड़े फ़रिश्ते की भी मजाल नहीं है. जिब्रीले अमीन का वहाँ मजबूरी ज़ाहिर करके रह जाना, फिर ख़ास कुर्ब के मक़ाम में हुज़ूर का तरक़्कियाँ फ़रमाना और उस अअला क़ुर्ब में पहुंचना कि जिसके तसव्वुर तक सृष्टि की सोचने और विचार करने की शक्ति नहीं पहुंच सकती, वहाँ अल्लाह की रहमत और करम का हासिल करना और इनआमों और अच्छी नेअमतों से नवाज़ा जाना और आसमान व ज़मीन के फ़रिश्तों और उनसे ज़्यादा इल्म पाना और उम्मत के लिये नमाज़ें फ़र्ज़ होना, हुज़ूर का शफ़ाअत फ़रमाना, जन्नत व दोज़ख़ की सैर और वापस अपनी जगह तशरीफ़ लाना इस वाक़ए की ख़बरें देना, काफ़िरों का उसपर आलोचना करना और बैतुल मक़दिस की इमारत का हाल और शाम प्रदेश जाने वाले क़ाफ़िलों की क़ैफ़ियत हुज़ूर अलैहिस्लातो वस्सलाम से दरियाफ़्त करना, हुज़ूर का सब कुछ बताना और क़ाफ़िलों के आने पर उनकी पुष्टि होना, ये तमाम सहाबा की विश्वसनीय हदीसों से साबित है. और बहुत सी हदीसों में इन सारी बातों के बयान और उनकी तफ़सीलें आई हैं.

कि हम उसे अपनी अज़ीम निशानियाँ दिखाएं, बेशक वह सुनता देखता है{1} और हमने मूसा को किताब (7)
(7) यानी तौरात.

अता फ़रमाई और उसे बनी इस्राईल के लिये हिदायत किया कि मेरे सिवा किसी को कारसाज़ न ठहराओ{2} ऐ उनकी औलाद जिनको हमने नूह के साथ (8)
(8) किश्ती में,

सवार किया बेशक वह बड़ा शुक्र गुज़ार बन्दा था(9){3}
(9) यानी नूह अलैहिस्सलाम बहुत शुक्र किया करते थे. जब कुछ खाते पीते पहनते तो अल्लाह तआला की हम्द यानी तअरीफ़ करते और उसका शुक्र बजा लाते और उनकी सन्तान पर लाज़िम है कि वह अपने इज़्ज़त वाले दादा के तरीक़े पर क़ायम रहे.

और हमने बनी इस्राईल को किताब(10)
(10)तौरात

में वही (देववाणी) भेजी कि ज़रूर तुम ज़मीन में दोबारा फ़साद मचाओगे(11)
(11) इससे ज़मीने शाम और बैतुल मक़दिस मुराद है और दो बार के फ़साद का बयान अगली आयत में आता है.

और ज़रूर बड़ा घमण्ड करोगे(12){4}
(12) और ज़ुल्म और विद्रोह में जकड़ गए.

फिर जब उनमें पहली बार(13)
(13) के फ़साद के अज़ाब.

का वादा आया(14)
(14) और उन्होंने तौरात के आदेशों का विरोध किया और हराम कामों और गुनाहों में पड़ गए और हज़रत शोअया नबी अलैहिस्सलाम और एक क़ौल के मुताबिक़ हज़रत अरमिया को क़त्ल किया. (बैज़ावी वग़ैरह)

हमने तुमपर अपने बन्दे भेजे सख़्त लड़ाई वाले(15)
(15)  बहुत ज़ोर और क़ुव्वत वाले, उनको तुमपर हावी किया और वो सन्जारीब और उसकी फ़ौजें हैं या बुख्ते नसर या जालूत जिन्होंने बनी इस्राईल के उलमा को क़त्ल किया. तौरात को जलाया, मस्जिद को ख़राब किया और सत्तर हज़ार को उनमें से गिरफ़्तार किया.

तो वो शहरों के अन्दर तुम्हारी तलाश को घुसे(16)
(16) कि तुम्हें लूटें और क़त्ल और क़ैद करें.

और यह एक वादा था(17)
(17) अज़ाब का, कि लाज़िम था.

जिसे पूरा होना {5} फिर हमने उनपर उलट कर तुम्हारा हमला कर दिया(18)
(18) जब तुम ने तौबह की और घमण्ड और फ़साद से बाज़ आए तो हमने तुमको दौलत दी और उनपर ग़लबा इनायत फ़रमाया जो तुमपर मुसल्लत हो चुके थे.

और तुमको मालों और बेटों से मदद दी और तुम्हारा जत्था बढ़ा दिया{6} अगर तुम भलाई करोगे अपना भला करोगे(19)
(19) तुम्हें इस भलाई का बदला मिलेगा.

और बुरा करोगे तो अपना, फिर जब  दूसरी बार का वादा आया(20)
(20) और तुमने फिर फ़साद बरपा किया, हज़रत ईसा अलैहिस्सलाम के क़त्ल पर तुले. अल्लाह तआला ने उन्हें बचाया और अपनी तरफ़ उठा लिया. और तुमने हज़रत ज़करिया और हज़रत यहया अलैहुमस्सलाम को क़त्ल किया, तो अल्लाह तआला ने तुमपर फ़ारस और रूम वालों को मुसल्लत कर दिया कि तुम्हारे वो दुश्मन तुम्हें क़त्ल करें या क़ैद करें और तुम्हें इतना परेशान करें.

कि दुश्मन तुम्हारा मुंह बिगाड़ दें(21)
(21) कि रंज और परेशानी के भाव तुम्हारे चेहरों से ज़ाहिर हो.

और मस्जिदे में दाख़िल हो(22)
(22) यानी बैतुल मक़दिस में और उसको वीरान करें.

जेसे पहली बार दाख़िल हुए थे (23)
(23) और उसको वीरान किया था, तुम्हारे पहले फ़साद के वक़्त.

और जिस चीज़ पर क़ाबू पाएं(24)
(24) बनी इस्राईल के इलाकों से, उसको—-

तबाह करके बर्बाद कर दें{7} क़रीब है कि तुम्हारा रब तुमपर रहम करें(25)
(25) दूसरी बार के बाद भी, अगर तुम दोबारा तौबह करो, और गुनाहों से बाज़ आओ.

और अगर तुम फिर शरारत करो (26)
(26) तीसरी बार.

तो हम फिर अज़ाब करेंगे(27)
(27) चुनांचे ऐसा ही हुआ, और उन्होंने फिर अपनी शरारत की तरफ़ पलटा खाया और मुस्तफ़ा जाने रहमत सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के पाक दौर में हूज़ुरे अक़दस को झुटलाया, तो क़यामत तक के लिये उनपर ज़िल्लत लाज़िम कर दी गई और मुसलमान उनपर मुसल्लत फ़रमा दिये गए, जैसा कि क़ुरआन शरीफ़ में यहूदियों की निस्बत आया “दुरिबत अलैहिमुज़ ज़िल्लतु” यानी उनपर जमा दी गई ख़्वारी – (सूरए आले इमरान आयत 112)

और हमने जहन्नम को काफ़िरों का क़ैदख़ाना बनाया है {8} बेशक यह क़ुरआन वह राह दिखाता है जो सबसे सीधी है(28)
(28)  वह अल्लाह की तौहीद और उसके रसूलों पर ईमान लाना और उनका अनुकरण करना है.

और ख़ुशी सुनाता है ईमान वालों को जो अच्छे काम करें कि उनके लिये बड़ा सवाब है{9} और यह कि जो आख़िरत पर ईमान नहीं लाते हमने उनके लिये दर्दनाक अज़ाब तैयार कर रखा है{10}

17 सूरए बनी इस्राईल- दूसरा रूकू

17 सूरए  बनी इस्राईल- दूसरा रूकू

और आदमी बुराई की दुआ करता है (1)
(1) अपने लिये अपने घर वालों के लिये और अपने माल के लिये और अपनी औलाद के लिये और ग़ुस्से में आकर उन सबको कोसता है और उनके लिये बद दुआएं करता है.

जैसे भलाई मांगता है(2)
(2) अगर अल्लाह तआला उसकी यह बद दुआ क़ुबूल कर ले तो वह शख़्स या उसके घर वाले और माल हलाक हो जाएं. लेकिन अल्लाह तआला अपने फ़ज़्ल व करम से उसको क़ुबूल नहीं फ़रमाता.

और आदमी बड़ा जल्दबाज़ है(3){11}
(3) कुछ मुफ़स्सिरों ने फ़रमाया कि इस आयत में इन्सान से काफ़िर मुराद है और बुराई की बददुआ से उसका अज़ाब में जल्दी करना. और  हज़रत इब्ने अब्बास रदियल्लाहो अन्हुमा से रिवायत है कि नज़र बिन हारिस काफ़िर ने कहा, यारब अगर यह दीने इस्लाम तेरे नज़दीक सच्चा है तो हम पर आस्मान से पत्थर बरसा, दर्दनाक अज़ाब भेज. अल्लाह तआला ने उसकी यह दुआ क़ुबूल कर ली और उसकी गर्दन मारी गई.

और  हमने रात और  दिन को दो निशानियां बनाया(4)
(4) अपनी वहदानियत और क़ुदरत पर दलील देने वाली.

तो रात की निशानी मिटी हुई रखी (5)
(5) यानी रात को अंधेरा किया ताकि इसमें आराम किया जाए.

और  दिन की निशानियाँ दिखाने वाली(6)
(6) रौशन, कि इसमें सब चीज़ें नज़र आएं.

कि अपने रब का फ़ज़्ल तलाश करो(7){79}
(7) और रोज़ी की कमाई और मेहनत के काम आसानी से अंजाम दे सको.

और (8)
(8) रात दिन के दौरे से.

बरसों की गिनती और  हिसाब जानो(9)
(9) दीन और  दुनिया के कामों के औक़ात.

और  हमने हर चीज़ ख़ूब अलग अलग ज़ाहिर फ़रमा दी(10){12}
(10) चाहे उसकी ज़रूरत दीन में हो या दुनिया में. मतलब यह है कि हर चीज़ की तफ़सील फ़रमा दी जैसा कि दूसरी आयत में इरशाद है “मा फर्रतना फ़िल किताबे मिन शैइन” यानी और हमने इस किताब में कुछ उठा न रखा (सूरए अनआम, आयत 38). और एक और आयत में इरशाद है:”व नज़्ज़लना अलैकल किताबे तिब्यानल लिकुल्ले शैइन” यानी और हमने तुमपर ये क़ुरआन उतारा कि हर चीज़ का रौशन बयान है (सूरए नहल, आयत 89). ग़रज़ इन आयतों से साबित है कि क़ुरआन शरीफ़ में सारी चीज़ों का बयान है. सुब्हानल्लाह! क्या किताब है, कैसी इसकी सम्पूर्णता. (जुमल,ख़ाज़िन व मदारिक)

और हर इन्सान की क़िस्मत हमने उसके ,गले से लगा दी (11)
(11) यानी जो कुछ उसके लिये मुक़द्दर किया गया है, अच्छा या बुरा, ख़ुशनसीबी या बदनसीबी, वह उसको इस तरह लाज़िम है जैसे गले का हार, जहाँ जाए साथ रहे, कभी अलग न हो. मुजाहिद ने कहा कि हर इन्सान के गले में उसकी सआदत यानी ख़ुशनसीबी या शक़ावत यानी बदक़िस्मती और हट धर्मी का लेखा डाल दिया जात है.

और  उसके लिये क़यामत के दिन एक नविश्ता (भाग्यपत्र) निकालेंगे जिसे खुला हुआ पाएगा(12){13}
(12) वह उसका आमालनामा यानी कर्मों का लेखा होगा.

फ़रमाया जाएगा कि अपना नामा (लेखा)पढ़ आज तू ख़ुद ही अपना हिसाब करने को बहुत है{14} जो राह पर आया वह अपने ही भले को राह पर आया,(13)
(13) उसका सवाब वही पाएगा.

और जो बहका तो अपने ही बुरे को बहका(14)
(14) उसके बहकने का गुनाह और  वबाल उसपर.

और कोई बोझ उठाने वाली जान दूसरे का बोझ न उठाएगी(15)
(15) हर एक के गुनाहों का बोझ उसी पर होगा.

और हम अज़ाब करने वाले नहीं जब तक रसूल न भेज लें(16){15}
(16) जो उम्मत को उसके कर्तव्यों से आगाह फ़रमाए और सीधी सच्ची राह उनको बता दे और हुज्जत क़ायम फ़रमाए.

और जब हम किसी बस्ती को हलाक करना चाहते हैं उसके ख़ुशहालों (17)
(17)और सरदारों…

पर एहकाम भेजते हैं फिर वो उसमें बेहुक्मी करते हैं तो उसपर बात पूरी हो जाती है तो हम उसे तबाह करके बर्बाद कर देते हैं{16} और  हमने कितनी ही संगतें (क़ौमे)(18)
(18) यानी झुटलाने वाली उम्मतें.

नूह के बाद हलाक कर दीं(19)
(19)आद, समूद वग़ैरह की तरह.

और  तुम्हारा रब काफी है अपने बन्दों के गुनाहों से ख़बरदार देखने वाला(20){17}
(20) ज़ाहिर और बातिन का जानने वाला, उससे कुछ छुपाया नहीं जा सकता.

जो यह जल्दी वाली चाहे(21)
(21) यानी दुनिया का तलबगार हो.

हम उसे उसमें जल्दी दे दें जो चाहें जिसे चाहें(22)
(22) यह ज़रूरी नहीं कि दुनिया के तालिब की हर ख़्वाहिश पूरी की जाए और उसे दिया ही जाए और  वह जो मांगे वही दिया जाए. ऐसा नहीं है, बल्कि उनमें से जिसे चाहते हैं देते हैं और जो चाहते हैं देते हैं, कभी ऐसा होता है कि मेहरूम कर देते हैं और कभी ऐसा होता है कि वह बहुत चाहता है और थोड़ा देते हैं. कभी ऐसा कि ऐश चाहता है, तक़लीफ़ देते हैं. इन हालतों में काफ़िर दुनिया और आख़िरत के टोटे में रहा और  अगर दुनिया में उसको उसकी मुराद देदी गई तो आख़िरत की बदनसीबी और  शक़ावत जब भी है. इसके विपरीत मूमिन, जो आख़िरत का तलबगार है, अगर वह दुनिया में फ़क्र से यानी दरिद्रता से भी बसर कर गया तो आख़िरत की हमेशा की नेअमत उसके लिये है. और  अगर दुनिया में भी अल्लाह की कृपा से उसको ऐश मिला तो दोनों जगत में कामयाब, गरज़ मूमिन हर हाल में कामयाब हैं. और काफ़िर अगर दुनिया में आराम पा भी ले, तो भी क्या? क्योंकि….

फिर उसके लिये जहन्नम करदें कि उसमें जाए मज़म्मत(निंदा) किया हुआ धक्के खाता{18} और  जो आख़िरत चाहे और उसकी सी कोशिश करे(23)
(23) और नेक अमल करे.

और हो ईमान वाला तो उन्हीं की कोशिश ठिकाने लगी(24){19}
(24) इस आयत से मालूम हुआ कि कर्म की मक़बूलियत के लिये तीन बातें ज़रूरी हैं, एक, नेक नियत, दूसरे कोशिश यानी अमल को उसके पूरे संस्कारों के साथ अदा करना, तीसरे ईमान जो सबसे ज़्यादा ज़रूरी है.

हम सबको मदद देते हैं उनको भी(25)
(25) जो दुनिया चाहते हैं.

और उनको भी(26)
(26) जो आख़िरत के तलबगार हैं.

तुम्हारे रब की अता से  (27)
(27) दुनिया में रोज़ी देते हैं और हर एक का अंजाम उसके हाल के अनुसार.

और तुम्हारे रब की अता पर रोक नहीं(28){20}
(28) दुनिया में सब उससे फ़ैज़ उठाते हैं, अच्छे हों या बुरे.

देखो हमने उनमें एक को एक पर कैसी बड़ाई दी(29)
(29) माल व कमाल व शान शौकत और  दौलत में.

और बेशक आख़िरत दर्जों में सब से बड़ी और  फ़ज़्ल(इज़्ज़त) में सबसे अअला(उत्तम)है {21} ऐ सुनने वाले अल्लाह के साथ दूसरा ख़ुदा न ठहरा कि तू बैठ रहेगा मज़म्मत किया जाता बेकस(30){22}
(30) दोस्त, साथी और  मददगार के बिना.

17 सूरए बनी इस्राईल – तीसरा रूकू

17 सूरए  बनी इस्राईल – तीसरा रूकू

और तुम्हारे रब ने हुक्म फ़रमाया कि उसके सिवा किसी को न पूजो और  माँ बाप के साथ अच्छा सुलूक करो, अगर तेरे सामने उनमें एक या दोनो बुढ़ापे को पहुंच जाए(1)
(1) कमज़ोरी बढ़े, शरीर के अंगों में क़ुव्वत न रहे और जैसा तू बचपन में उनके पास बेताक़त था ऐसे ही वो उम्र के आख़िर में तेरे पास कमज़ोर रह जाएं.

तो उनसे हूँ न कहना (2){23}
(2) यानी कोई ऐसा कलिमा ज़बान से न निकालना जिसे यह समझा जाए कि उनकी तरफ़ से तबियत पर कुछ बोझ है.

और उन्हें न झिड़कना और  उनसे तअज़ीम (आदर) की बात कहना (3)
(3) और  बहुत ज़्यादा अदब के साथ उनसे बात करना. माँ बाप को उनका नाम लेकर न पुकारे, यह अदब के ख़िलाफ़ है. और इसमें उनके दिल दुखने का डर है. लेकिन  वो सामने न हों तो उनका नाम लेकर ज़िक्र करना जायज़ है. माँ बाप से इस तरह कलाम करे जैसे ग़ुलाम और सेवक अपने मालिक से करता हैं.

और उनके लिये आजिज़ी (नम्रता) का बाज़ू बिछा(4)
(4) यानी विनम्रता और मेहरबानी और  झुककर पेश आ और उनके साथ थके वक़्त में शफ़क़त व महब्बत का व्यवहार कर कि उन्हों ने तेरी मजबूरी के वक़्त तुझे प्यार दुलार से पाला था. और  जो चीज़ उन्हें दरकार हो वह उनपर ख़र्च करने में पीछे मत हट…

नर्म दिली से और  अर्ज़ कर कि ऐ मेरे रब, तू इन दोनों पर रहम कर जैसा कि इन दोनो ने मुझे छुटपन में पाला(5){24}
(5) मतलब यह है कि दुनिया में बेहतर सुलूक और ख़िदमत को कितना भी बढ़ाया जाए, लेकिन माँ बाप के एहसान का हक़ अदा नहीं होता. इसलिये बन्दे को चाहिये कि अल्लाह की बारगाह में उनपर फ़ज़्ल व रहमत फ़रमाने की दुआ करे और  अर्ज़ करे कि यारब मेरी ख़िदमतें उनके एहसान का बदला नहीं हो सकतीं, तू उनपर करम कर कि उनके एहसान का बदला हो. इस आयत से साबित हुआ कि मुसलमान के लिये रहमत और  मग़फ़िरत की दुआ जायज़ और  उसे फ़ायदा पहुंचाने वाली है. मुर्दों के ईसाले सवाब में भी उनके लिये रहमत की दुआ होती है, लिहाज़ा इसके लिये यह आयत अस्ल है. माँ बाप काफ़िर हों तो उनके लिये हिदायत और  ईमान की दुआ करे कि यही उनके हक़ में रहमत है. हदीस शरीफ़ में है कि माँ बाप की रज़ामन्दी में अल्लाह तआला की रज़ा और  उनकी नाराज़ी में अल्लाह तआला की नाराज़ी है. दूसरी हदीस में है, माँ बाप की आज्ञा का पालन करने वाला जहन्नमी न होगा और उनका नाफ़रमान कुछ भी अमल करे, अज़ाब में जकड़ा जाएगा, एक और हदीस में है, सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने फ़रमाया माँ बाप की नाफ़रमानी से बचो इसलिये कि जन्नत की ख़ुश्बू हज़ार बरस की राह तक आती है और नाफ़रमान वह ख़ुश्बू न पाएगा, न सगे रिश्तों को तोड़ने वाला, न बूढ़ा बलात्कार, न घमण्ड से अपनी इज़ार टखनों से नीचे लटकाने वाला.

तुम्हारा रब ख़ूब जानता है जो तुम्हारे दिलों में है(6)
(6) माँ बाप की फ़रमाँबरदारी का इरादा और उनकी ख़िदमत का शौक़.

अगर तुम लायक़ हुए (7)
(7) और तुम से माँ बाप की ख़िदमत में कमी वाक़े हुई तो तुमने तौबह की.

तो बेशक वह तौबह करने वाले को बख़्शने वाला है{25} और  रिश्तेदारों को उनका हक़ दे(8)
(8) उनके साथ मेहरबानी करो और महब्बत और मेल जोल  ख़बरगीरी और  मौक़े पर मदद और अच्छा सुलूक. और अगर वो मेहरमों में से हो और मोहताज हो जाएं तो उनका ख़र्च उठाना, यह भी उनका हक़ है. और  मालदार रिश्तेदार पर लाज़िम है. कुछ मुफ़स्सिरों ने इस आयत की तफ़सीर में कहा है कि रिश्तेदारों से सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के साथ रिश्ते रखने वाले मुराद हैं और  उनका हक़ यानी पाँचवा हिस्सा देना और उनका आदर सत्कार करना है.

और मिस्कीन और मुसाफ़िर को(9)
(9) उनका हक़ दो यानी जक़ात.

और फ़ुज़ूल न उड़ा(10){26}
(10) यानी नाज़ायज़ काम में ख़र्च न कर. हज़रत इब्ने मसऊद रदियल्लाहो अन्हो ने फ़रमाया कि “तबज़ीर” माल का नाहक़ में ख़र्च करना है.

बेशक उड़ाने वाले शैतानों के भाई हैं(11)
(11) कि उनकी राह चलते हैं.

और शैतान अपने रब का बड़ा नाशुक्रा है(12){27}
(12) तो उसकी राह इख़्तियार करना न चाहिये.

और अगर तू उनसे(13)
(13) यानी रिश्तेदारों और  मिस्कीनों और  मुसाफ़िरों से. यह आयत मेहजअ व बिलाल व सुहैब व सालिम व ख़ब्बाब सहाबए रसूल सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की शान में उतरी जो समय समय पर सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम से अपनी ज़रूरतों की पूर्ति के लिये कुछ न कुछ मांगते रहते थे. अगर किसी वक़्त हुज़ूर के पास कुछ न होता तो आप हया से उनका सामना न करते और ख़ामोश हो जाते इस इन्तिज़ार में कि अल्लाह तआला कुछ भेजे तो उन्हें अता फ़रमाएं.

मुंह फेरे अपने रब की रहमत के इन्तिज़ार में जिसकी तुझे उम्मीद है तो उनसे आसान बात कह(14){28}
(14) यानी उनकी ख़ुशदिली के लिये, उनसे वादा कीजिये या उनके हक़ में दुआ फ़रमाइये.

और  अपना हाथ अपनी गर्दन से बंधा हुआ न रख और न पूरा खोल दे कि तू बैठ रहे मलामत किया हुआ थका हुआ(15) {29}
(15) यह मिसाल है जिससे ख़र्च करने में मध्यमार्ग पर चलने की हिदायत मंज़ूर है और  यह बताया जाता है कि न तो इस तरह हाथ रोको कि बिलकुल ख़र्च ही न करो और यह मालूम हो गया कि हाथ गले से बांध दिया गया है, देने के लिये हिल ही नहीं सकता. ऐसा करना तो मलामत का कारण होता है कि कंजूस को सब बुरा कहते हैं. और  न ऐसा हाथ खोलो कि अपनी ज़रूरतों के लिये भी कुछ बाक़ी न रहे. एक मुसलमान बीबी के सामने एक यहूदी औरत ने हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम की सख़ावत का बयान किया और उसमें इस हद तक बढ़ा चढ़ा कर कहा कि हज़रत सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम से बढ़कर बता दिया और  कहा कि हज़रत मूसा कि सख़ावत इस इन्तिहा पर पहुंची हुई थी कि अपनी ज़रूरतों के अलावा जो कुछ भी उनके पास होता, मांगने वाले को देने से नहीं हिचकिचाते. यह बात मुसलमान बीबी को नागवार गुज़री और उन्होंने कहा कि सारे नबी बुज़ुर्गी व कमाल वाले हैं. हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम की उदारता और  सख़ावत में कुछ संदेह नहीं, लेकिन सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम का दर्जा सबसे ऊंचा है और यह कहकर उन्होंने चाहा कि हज़रत सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की सख़ावत और करम की आज़माइश उस यहूदी औरत को कर दी जाए चुनांचे उन्होंने अपनी छोटी बच्ची को भेजा कि हुज़ूर से क़मीज़ माँग लाए. उस वक़्त हुज़ूर के पास एक ही क़मीज़ थी जो आप पहने हुए थे, वही उतार कर अता फ़रमा दी और  आप ने मकान के अन्दर तशरीफ़ रखी. शर्म से बाहर न आए यहाँ तक कि अज़ान का वक़्त हो गया. अज़ान हुई. सहाबा ने इन्तिज़ार किया, हुज़ूर तशरीफ़ न लाए तो सबको फ़िक्र हुई. हाल मालूम करने के लिये सरकार के मुबारक मकान में हाज़िर हुए तो देखा कि पाक बदन पर क़मीज़ नहीं हैं. इसपर यह आयत उतरी.

बेशक तुम्हारा रब जिसे चाहे रिज़्क कुशादा देता और  (16)
(16) जिसे चाहे उसके लिये तंगी करता और  उसको.

कस्ता है, बेशक वह अपने बन्दों को ख़ूब जानता(17)
(17) और  उनकी हालतों और  मसलिहतों को.
देखता है{30}

17 सूरए बनी इस्राईल- चौथा रूकू

17 सूरए बनी इस्राईल- चौथा रूकू

और अपनी औलाद को क़त्ल न करो मुफ़लिसी(दरिद्रता) के डर से.(1)
(1) जिहालत के दौर में लोग अपनी लड़कियों को ज़िन्दा गाड़ दिया करते थे और इसके कई कारण थे. नादारी व मुफ़लिसी के डर, लूट का ख़ौफ़, अल्लाह तआला ने इसको मना फ़रमाया. 

हम उन्हें भी रोज़ी देंगे और तुम्हें भी, बेशक उनका क़त्ल बड़ी खता है{31} और बदकारी के पास न जाओ बेशक वह बेहयाई है और बहुत ही बुरी राह{32} और कोई जान जिसकी हुरमत (प्रतिष्ठा) अल्लाह ने रखी है नाहक़ न मारो और जो नाहक़ मारा जाए तो बेशक हमने उसके वारिस को का़बू दिया है(2)
(2) क़िसास लेने का. आयत से साबित हुआ कि क़िसास लेने का हक़ वली को है और ख़ून के रिश्ते के हिसाब से हैं. और  जिसका वली न हो उसका वली सुल्तान है.

तो वह क़त्ल में हद से न बढ़े(3)
(3) और जिहालत के ज़माने की तरह एक मक़तूल के बदले में कई कई को या बजाए क़ातिल के उसकी क़ौम और जमाअत के और  किसी व्यक्ति को क़त्ल न करे.

ज़रूर उसकी मदद होनी है(4){33}
(4) यानी वली की या मक़तूले मज़लूम की या उस शख़्स की जिसको वली नाहक़ क़त्ल करे.

और यतीम के माल के पास न जाओ मगर उस राह से जो सबसे भली है(5)
(5) वह यह है कि उसकी हिफ़ाज़त करो और उसको बढ़ाओ.

यहां तक कि वह अपनी जवानी को पहुंचे(6)
(6) और वह अठारह साल की उम्र है. हज़रत इब्ने अब्बास रदियल्लाहो अन्हा के नज़दीक यही मुख़्तार है और हज़रत इमामे आज़म अबू हनीफ़ा रहमतुल्लाह अलैह ने अलामात ज़ाहिर न होने की हालत में बालिग़ होने की मुद्दत की इन्तिहा अठारह साल क़रार दी. (अहमदी)

और एहद पूरा करो(7)
(7)  अल्लाह का भी, बन्दो का भी.

बेशक एहद से सवाल होना है{34} और नापों तो पूरा और बराबर तराज़ू से तौलो, यह बेहतर है और इसका अंजाम अच्छा{35} और उस बात के पीछे न पड़ जिसका तुझे इल्म नहीं(8)
(8) यानी जिस चीज़ को देखा न हो उसे न कहो कि मैं ने देखा. जिसको सुना न हो उसकी निस्बत यह न कहो कि मैं ने सुना. इब्ने हनीफ़ा से मन्क़ूल है कि झूठी गवाही न दो. इब्ने अब्बास रदियल्लाहो अन्हुमा कहते है किसी पर वह इल्ज़ाम न लगाओ जो तुम न जानते हो.

बेशक कान और आँख और दिल इन सब से सवाल होना है(9){36}
(9) कि तुमने उनसे क्या काम लिया.

और ज़मीन में इतराता न चल(10)
(10) घमण्ड और  अपनी शान दिखाने से.

बेशक हरगिज़ ज़मीन न चीर डालेगा और हरगिज़ बलन्दी में पहाड़ों को न पहुंचेगा(11) {37}
(11) मानी ये हैं कि घमण्ड और झूठी शान दिखाने से कुछ लाभ नहीं.

यह जो कुछ गुज़रा इन में की बुरी बात तेरे रब को ना पसन्द है {38} यह उन वहियों (देव-वाणियों) में से है जो तुम्हारे रब ने तुम्हारी तरफ़ भेजी हिकमत की बातें(12)
(12) जिनकी सच्चाई पर अक़्ल गवाही दे और उनसे नफ़्स की दुरूस्त हो, उनकी रिआयत या उनका ख़्याल रखना लाज़िम है. कुछ मुफ़स्सिरों ने फ़रमाया कि इन आयतों का निष्कर्ष तौहीद और  बैरग़बती और आख़िरत की तरफ़ रग़बत दिलाना है. हज़रत इब्ने अब्बास रदियल्लाहो अन्हुमा ने फ़रमाया ये अठारह आयतें “ला तजअल मअल्लाहे इलाहन आख़रा” से “मदहूरा” तक हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम की तख़्तियों में थीं. इनकी शुरूआत तौहीद के हुक्म से हुई और  अन्त शिर्क की मुमानिअत पर. इससे मालूम हुआ कि हर हिकमत की बुनियाद तौहीद और ईमान है और कोई क़ौल और अमल इसके बिना क़ुबूल नहीं.

और ऐ सुनने वाले अल्लाह के साथ दूसरा ख़ुदा न ठहरा कि तू जहन्नम में फेंका जाएगा तअने पाता धक्के खाता {39} क्या तुम्हारे रब ने तुम को बेटे चुन दिये और अपने लिये फ़रिश्तों से बेटियां बनाई(13)
(13) यह हिकमत के  ख़िलाफ़ बात किस तरह कहते हो.

बेशक तुम बड़ा बोल बोलते हो(14){40}
(14) कि अल्लाह तआला के लिये औलाद साबित करते हो जो जिस्म की विशेषता से है और अल्लाह तआला इससे पाक. फिर उसमें भी अपनी बड़ाई रखते हो कि अपने लिये तो बेटे पसन्द करते हो और उसके लिये बेटियाँ बताते हो. कितनी बेअदबी और गुस्ताख़ी है.

17 सूरए बनी इस्राईल- पांचवाँ रूकू

17 सूरए बनी इस्राईल- पांचवाँ रूकू

और बेशक हमने इस क़ुरआन में तरह तरह से बयान फ़रमाया(1)
(1) दलीलों से भी, मिसालों से भी, हिकमतों से भी, इबरतों से भी और जगह जगह इस मज़मून को तरह तरह से बयान फ़रमाया.

कि वो समझे(2)
(2) और नसीहत हासिल करें.

और इससे उन्हें नहीं बढ़ती मगर नफ़रत (3){41}
(3) और सच्चाई से दूरी.

तुम फ़रमाओ अगर उसके साथ और ख़ुदा होते जैसा ये बकते हैं जब तो वो अर्श के मालिक की तरफ़ कोई राह ढूंढ निकालते(4){42}
(4) और उससे मुक़ाबला करते, जैसा बादशाहों का तरीक़ा है.

उसे पाकी और बरतरी उनकी बातों से बड़ी बरतरी{43} उसकी पाकी बोलते हैं सातों आसमान और ज़मीन और  जो कोई उनमें हैं(5)
(5) अपने अस्तित्व की ज़बान से, इस तरह कि उनके वुजूद बनाने वाले की क़ुदरत और हिकमत के प्रमाण हैं. या बोलती ज़बान से, और यही सही है. बहुत सी हदीसों में इसी तरह आया है और बुज़ुर्गों ने भी यही बताया है.

और कोई चीज़ नहीं(6)
(6) पत्थर, सब्ज़ा (वनस्पित) और जानदार.

जो उसे सराहती हुई उसकी पाकी न बोले(7)
(7) हज़रत इब्ने अब्बास रदियल्लाहो अन्हुमा ने फ़रमाया  हर ज़िन्दा चीज़ अल्लाह की तस्बीह करती है और हर चीज़ की ज़िन्दगी उसकी हैसियत के अनुसार है. मुफ़स्सिरों ने कहा कि दर्वाज़ा खोलने की आवाज़ और छत का चटख़ना यह भी तस्बीह करना है और इन सबकी तस्बीह “सुब्हानल्लाहे व बिहम्दिही” है. हज़रत इब्ने मसऊद रदियल्लाहो अन्हु से मन्क़ूल हैं. रसूले करीम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की मुबारक उंगलियों से पानी के चश्मे जारी होते हमने देखे और यह भी हमने देखा कि खाते वक़्त में ख़ाना तस्बीह करता था (बुख़ारी शरीफ़) हदीस शरीफ़ में सैयदे आलम  सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने फ़रमाया, मैं उस पत्थर को पहचानता हूँ जो मेरी नबुव्वत के ज़माने में मुझे सलाम करता था. (मुस्लिम शरीफ़) इब्ने उमर रदियल्लाहो अन्हु से रिवायत है कि रसूले करीम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम लकड़ी के एक सुतून से तकिया फ़रमा कर ख़ुतबा दिया करते थे. जब मिम्बर बनाया गया और हुज़ूर उसपर जलवा अफ़रोज़ हुए तो वह सुतून रोया. हुज़ूर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने उसपर मेहरबानी का हाथ फेरा और शफ़क़त फ़रमाई और तस्कीन दी (बुखारी शरीफ़). इन सारी हदीसों से बेजान चीज़ों का कलाम और तस्बीह करना साबित हुआ.

हाँ तुम उनकी तस्बीह नहीं समझते(8)
(8) ज़बानों की भिन्नता या अलग अलग होने के कारण या उनके मानी समझने में दुशवारी की वजह से.

बेशक वह हिल्म (सहिष्णुता) वाला बख़्शने वाला है(9){44}
(9) कि बन्दों की ग़फ़लत पर अज़ाब मैं जल्दी नहीं फ़रमाता.

और ऐ मेहबूब तुमने क़ुरआन पढ़ा हमने तुमपर और उनमें कि आख़िरत पर ईमान नहीं लाते एक छुपा हुआ पर्दा कर दिया(10){45}
(10) कि वो आपको न देख सकें. जब आयत “तब्बत यदा” उतरी तो अबू लहब की औरत पत्थर लेकर आई. हुज़ूर सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम हज़रत अबू बक्र रदियल्लाहो अन्हु के साथ तशरीफ़ रखते थे. उसने हुज़ूर को न देखा और हज़रत अबू बक्र सिद्दीक़ रदियल्लाहो अन्हु से कहने लगी, तुम्हारे आक़ा कहां हैं, मुझे मालूम हुआ है उन्होंने मेरी बुराई की है. हज़रत सिद्दीक़ रदियल्लाहो अन्हु ने फ़रमाया, वो कविता नहीं करते हैं. तो वह यह कहती हुई वापस हुई कि मैं उनका सर कुचलने के लिये यह पत्थर लाई थी. हज़रत सिद्दीक़े अक़बर रदियल्लाहो अन्हु ने सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम से अर्ज़ किया कि उसने हुज़ूर को देखा नहीं. फ़रमाया मेरे और उसके बीच एक फ़रिश्ता खड़ा रहा. इस घटना के बारे में यह आयत उतरी.

और  हमने उनके दिलों पर ग़िलाफ़ (पर्दे) डाल दिये हैं कि उसे न समझें और उनके कानों में टैंट (11)
(11) बोझ, जिसके कारण वो क़ुरआन नहीं सुनते.

और जब तुम क़ुरआन में अपने अकले रब की याद करते हो वो पीठ फेरकर भागते हैं नफ़रत करते {46} हम ख़ूब जानते हैं जिस लिये वो सुनते हैं(12)
(12)  यानी सुनते भी हैं तो ठट्ठा करने और झुटलाने के लिये.

जब तुम्हारी तरफ़ कान लगाते हैं और जब आपस में मशवरा करते हैं जब कि ज़ालिम कहते हैं तुम पीछे नहीं चले मगर एक ऐसे मर्द के जिस पर जादू हुआ(13){47}
(13) तो उनमें से कुछ आपको पागल कहते हैं, कुछ जादूगर, कुछ तांत्रिक, कुछ शायर.

देखो उन्होंने तुम्हें कैसी तशबीहें (उपमाएं) दीं तो गुमराह हुए कि राह नहीं पा सकते{48} और  बोले क्या जब हम हड्डियां और  रेज़ा रेज़ा हो जाएंगे क्या सच मुच नए बनकर उठेंगे(14){49}
(14) यह बात उन्होंने बड़े आश्चर्य से कही और मरने और ख़ाक़ में मिल जाने के बाद ज़िन्दा किये जाने को उन्हों ने बहुत दूर समझा. अल्लाह तआला ने उनका रद किया और अपने हबीब सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम को इरशाद फ़रमाया.

तुम फ़रमाओ कि पत्थर या लोहा हो जाओ {50} या और कोई मख़लूक़ (प्रणीवर्ग) जो तुम्हारे ख़याल में बड़ी हो(15)
(15) और ज़िन्दगी से दूर हो, जान उससे कभी न जुड़ी हो तो भी अल्लाह तआला तुम्हें ज़िन्दा करेगा और पहली हालत की तरफ़ वापस फ़रमाएगा. तो फिर हड्डियों और इस जिस्म के ज़र्रों का क्या कहना, उन्हें ज़िन्दा करना उसकी क़ुदरत से क्या दूर है. उनसे तो जान पहले जुड़ी रह चुकी है.

तो अब कहेंगे हमें कौन फिर पैदा करेगा, तुम फ़रमाओ वही जिसने तुम्हें पहली बार पैदा किया, तो अब तुम्हारी तरफ़ मसखरगी (ठठोल) से सर हिलाकर कहेंगे यह कब है(16)
(16) यानी क़यामत कब क़ायम होगी और मुर्दे कब उठाये जाएंगे.

तुम फ़रमाओ शायद नज़दीक ही हो {51} जिस दिन वह तुम्हें बुलाएगा (17)
(17) कब्रों से क़यामत के मैदान की तरफ़.

तो तुम उसकी हम्द करते चले आओगे(18)
(18) अपने सरों से मिट्टी झाड़ते और “सुब्हानकल्लाहुम्मा व बिहम्दिका” कहते और यह इक़रार करते की अल्लाह ही पैदा करने वाला है, मरने के बाद उठाने वाला है.

और समझोगे कि न रहे थे(19)
(19) दुनिया में या कब्रों में.
मगर थोड़ा {52}

17 सूरए बनी इस्राईल – छटा रूकू

17 सूरए बनी इस्राईल – छटा रूकू

और मेरे (1)
(1)  ईमानदार. 

बन्दों से फ़रमाओ(2)
(2) कि वो काफ़िरों से…

वह बात कहें जो सबसे अच्छी हो(3)
(3) नर्म हो या पाकीज़ा हो, अदब और सभ्यता की हो, नेक और हिदायत की हो. काफ़िर अगर बेहूदगी करे तो उनका जवाब उनके ही अन्दाज़ में न दिया जाए. मुश्रिक मुसलमानों के साथ बदकलामी करते और उन्हें कष्ट देते थे. उन्होंने सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम से इसकी शिकायत की, इसपर यह आयत उतरी. और मुसलमानों को बताया गया कि वो काफ़िरों की जिहालत वाली बातों का वैसा ही जवाब न दें, सब्र करें और “अल्लाह तुम्हें हिदायत दे” कह दिया करें. यह हुक्म जिहाद और क़िताल के हुक्म से पहले था, बाद को मन्सूख़ या स्थगित हो गया. इरशाद फ़रमाया गया “या अय्युहन नबिय्यो जाहिदिल कुफ़्फ़ारा वल मुनाफ़िक़ीना वग़लुज़ अलैहिम” यानी ऐ गैब की ख़बर देने वाले (नबी), जिहाद फ़रमाओ काफ़िरों और मुनाफ़िक़ों पर और उनपर सख़्ती करो. (सूरए तौबह, आयत 73) और एक क़ौल यह है कि यह आयत हज़रत उमर रदियल्लाहो अन्हो के हक़ में उतरी. एक काफ़िर ने उनकी शान में बेहूदा कलिमा ज़बान से निकाला था. अल्लाह तआला ने उन्हें सब्र करने और माफ़ फ़रमाने का हुक्म फ़रमाया.

बेशक शैतान उनके आपस में फ़साद डाल देता है,बेशक शैतान आदमी का खुला दुश्मन है{53} तुम्हारा रब तुम्हें ख़ूब जानता है वह चाहे तो तुम पर रहम करे(4)
(4)  और तुम्हें तौबह और ईमान की तौफ़ीक़ अता फ़रमाए.

चाहे तो तुम्हें अज़ाब करे,और हमने तुमको उनपर करोड़ा बना कर न भेजा(5){54}
(5) कि तुम उनके कर्मों के ज़िम्मेदार होते.

और तुम्हारा रब ख़ूब जानता है जो कोई आसमानों और ज़मीन में हैं(6)
(6) सब की हालतों को और इसको कि कौन किस लायक़ है.

और बेशक हमने नबियों में एक को एक पर बड़ाई दी(7)
(7) ख़ास बुज़ुर्गियों के साथ जैसे कि हज़रत इब्राहीम को ख़लील किया और हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम को कलीम और सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम को हबीब.

और दाऊद को जुबूर अता फ़रमाई(8){55}
(8) ज़ुबूर अल्लाह की किताब है जो हज़रत दाऊद अलैहिस्सलाम पर उतरी. इसमें एक सौ पचास सूरतें हैं. सब में दुआ और अल्लाह तआला की तारीफ़ और हम्द और बड़ाई है. न इसमें हलाल व हराम का बयान, न फ़रायज़ न हुदूद व एहकाम. इस आयत में ख़ास तौर से हज़रत दाऊद अलैहिस्सलाम का नाम लेकर ज़िक्र फ़रमाया गया. मुफ़स्सिरों ने इसके कुछ कारण बयान किये हैं. एक यह कि इस आयत में बयान फ़रमाया गया कि नबियों में अल्लाह तआला ने कुछ को कुछ पर बुजु़र्गी दी फिर इरशाद किया कि हज़रत दाऊद को जुबूर अता कि जबकि हज़रत दाऊद अलैहिस्सलाम को नबुव्वत के साथ मुल्क भी अता किया था लेकिन उसका ज़िक्र न फ़रमाया. इसमें तस्बीह है कि आयत में जिस बुज़ुर्गी का ज़िक्र है वह इल्म की बुज़ुर्गी है न कि राजपाट और दौलत की. दूसरी वजह यह है कि अल्लाह तआला ने जुबूर में फ़रमाया कि मुहम्मद ख़ातिमुल अम्बिया है और उनकी उम्मत सब उम्मतों से बेहतर. इसी वजह से आयत में हज़रत दाऊद और जुबूर का ज़िक्र ख़ास तरीक़े पर फ़रमाया गया. तीसरी वजह यह है कि यहूदियों का गुमान था कि हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम के बाद कोई नबी नहीं और तौरात के बाद कोई किताब नहीं. इस आयत में हज़रत दाऊद अलैहिस्सलाम को ज़ुबूर अता फ़रमाने का ज़िक्र करके यहूदियों को झुटला दिया गया और उनके दावे को ग़लत साबित कर दिया गया. ग़रज़ कि यह आयत सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की सबसे ज़्यादा बुज़ुर्गी और महानता साबित करती है.

तुम फ़रमाओ पुकारो उन्हें जिनको अल्लाह के सिवा गुमान करते हो तो वो इख़्तियार नहीं रखते तुम से तकलीफ़ दूर करने और फेर देने का (9){56}
(9) काफ़िर जब सख़्त क़हत में गिरफ़्तार हुए और नौबत यहाँ तक पहुंची कि कुत्ते और मुर्दार खा गए और सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के हुज़ूर में फ़रियाद लाए और आपसे दुआ की प्रार्थना की. इसपर यह आयत उतरी और फ़रमाया गया कि जब बुतों को ख़ुदा मानते हो तो इस वक़्त उन्हें पुकारों और वो तुम्हारी मदद करें और जब तुम जानते हो कि वो तुम्हारी मदद नहीं कर सकते तो क्यों उन्हें मअबूद बनाते हो.

वो मक़बूल (प्रिय) बन्दे जिन्हें ये काफ़िर पूजते हैं(10)
(10) जैसे कि हज़रत ईसा और हज़रत उज़ैर और फ़रिश्ते. इब्ने मसऊद रदियल्लाहो अन्हो ने फ़रमाया यह आयत अरबों की एक जमाअत के बारे में उतरी जो जिन्नों के एक समूह को पूजते थे. वो जिन्नात इस्लाम ले आए और उनके पूजने वालों को ख़बर न हुई. अल्लाह तआला ने यह आयत उतारी और उन्हें शर्म दिलाई.

वो आप ही अपने रब की तरफ़ वसीला (आश्रय) ढूंडते है कि उनमें कौन ज़्यादा मुक़र्रब (समीपस्थ)है(11)
(11) ताकि जो सबसे ज़्यादा क़रीब और प्यारा हो उसको वसीला बनाएं. इससे मालूम हुआ कि प्यारे और क़रीबी बन्दों को अल्लाह की बारगाह में वसीला बनाना जायज़ और अल्लाह के मक़बूल बन्दों का तरीक़ा है.

उसकी रहमत की उम्मीद रखते और उसके अज़ाब से डरते है(12)
(12) काफ़िर उन्हें किस तरह मअबूद समझते हैं.

बेशक तुम्हारे रब का अज़ाब डर की चीज़ है{57} और कोई बस्ती नहीं मगर यह कि हम उसे क़यामत के रोज़ से पहले नेस्त कर देंगे या उसे सख़्त अज़ाब देंगे(13)
(13) क़त्ल वग़ैरह के साथ जब वो कुफ़्र करें और गुनाहों में मुब्तिला हों. हज़रत इब्ने मसऊद रदियल्लाहो अन्हो ने फ़रमाया जब किसी बस्ती में ज़िना और सूद की कसरत होती है तो अल्लाह तआला उसकी हलाकत का हुक्म देता है.

यह किताब में(14)
(14) लौहे मेहफ़ूज़ में.

लिखा हुआ है{58} और हम ऐसी निशानियां भेजने से यूंही बाज़ रहे कि उन्हें अगलों ने झुटलाया, (15)
(15) इब्ने अब्बास रदियल्लाहो अन्हुमा ने फ़रमाया कि मक्का वालों ने नबीये करीम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम से कहा था कि सफ़ा पहाड़ को सोना कर दें और पहाड़ों को मक्का की धरती से हटा दें. इसपर अल्लाह तआला ने अपने हबीब को वही फ़रमाई कि आप फ़रमाएं तो आपकी उम्मत को मोहलत दी जाए और अगर आप फ़रमाएं तो जो उन्होंने तलब किया है वह पूरा किया जाए लेकिन अगर फिर भी वो ईमान न लाए तो हम उसे हलाक करके नेस्त-नाबूद कर दिया जाएगा, इस लिये कि हमारी सुन्नत यही है कि जब कोई क़ौम निशानी मांगे और फिर ईमान न लाए तो हम उसे हलाक कर देते हैं और मोहलत नहीं देते. ऐसा ही हमने पहलों के साथ किया है. इसी बयान में यह आयत उतरी.

और हमने समूद को(16)
(16) उनकी तलब के अनुसार.

नाक़ा (ऊंटनी) दिया आँखें खोलने को (17)
(17) यानी खुली और साफ़ हुज्जत या तर्क.

तो उन्होंने उसपर ज़ुल्म किया(18)
(18) और कुफ़्र किया कि उसके अल्लाह की तरफ़ से होने से इन्कारी हो गए.

और हम ऐसी निशानियां नहीं भेजते मगर डराने को(19){59}
(19) जल्द आने वाले अज़ाब से.

और जब हमने तुमसे फ़रमाया कि सब लोग तुम्हारे रब के क़ाबू में हैं(20)
(20) उसकी क़ुदरत के तहत, तो आप तबलीग़ फ़रमाइये और किसी का ख़ौफ़ न कीजिये. अल्लाह आपका निगहबान है.

और हमने न किया वह दिखावा(21)
(21) यानी अल्लाह की निशानियों के चमत्कारों का निरीक्षण.

जो तुम्हें दिखाया था(22)
(22) मेअराज की रात, जागने की हालत में.

मगर लोगों की आज़माइश (परीक्षा) को(23)
(23)  यानी मक्का की. चुनांचे जब सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने उन्हें मेअराज की ख़बर दी तो उन्होंने उसे झुटलाया और कुछ इस्लाम से फिर गए और हंसी बनाने के अन्दाज़ में बैतुल मक़दिस का नक़शा पूछने लगे. हुज़ूर ने सारा नक़शा बता दिया तो इसपर काफ़िर आपको जादूगर कहने लगे.

और वह पेड़ जिस पर क़ुरआन में लअनत है(24)
(24) यानी ज़क्क़ूम दरख़्त जो जहन्नम मे पैदा होता है. उसको आज़माइश का कारण बना दिया. यहां तक कि अबू जहल ने कहा कि मुहम्मद तुम को जहन्नम की आग से डराते हैं कि वह पत्थरों को जला देगी फिर यह भी कहते हैं कि उसमें दरख़्त उगेंगे, आग में दरख़्त कहाँ रह सकता है. यह ऐतिराज़ उन्होंने किया और अल्लाह की क़ुदरत से गाफ़िल रहे, यह न समझे कि उस क़ुदरत और इख़्तियार वाले की क़ुदरत से आग में दरख़्त पैदा करना कुछ असंभव नहीं. समन्दल एक कीड़ा होता है जो आग में पैदा होता, आग ही में रहता है. तुर्क इलाकों में उसके ऊन की तौलियाँ बनाई जाती थीं जो मैली हो जाने पर आग में डाल कर साफ़ कर ली जाती थीं और जलती न थीं. शुतुर मुर्ग अंगारे खा जाता है. अल्लाह की क़ुदरत से आग में दरख़्त पैदा करना क्या दूर है.

और हम उन्हें डराते हैं(25)
(25) दीन और दुनिया के ख़ौफ़नाक कामों से.
तो उन्हें नहीं बढ़ती मगर सरकशी(नाफ़रमानी){60}

17 सूरए बनी इस्राईल-सातवाँ रूकू

17 सूरए बनी इस्राईल-सातवाँ रूकू

और याद करो जब हमने फ़रिश्तों को हुक्म दिया कि आदम को सज्दा करो(1)
(1) तहिय्यत का यानी आदर  और तअज़ीम का. 

तो उन सबने सज्दा किया सिवा इब्लीस के, बोला क्या मैं इसे सज्दा करूं जिसे तूने मिट्टी से बनाया{61} बोला (2)
(2) शैतान.

देख तो जो यह तूने मुझसे इज़्ज़त वाला रखा(3)
(3) और इसको मुझपर बुज़ुर्गी दी और इसको सज्दा कराया तो मैं क़सम खाता हूँ कि–

अगर तूने मुझे क़यामत तक मुहलत दी तो  ज़रूर मैं उसकी औलाद को पीस डालूंगा(4)
(4) गुमराह करके.

मगर थोड़ा(5){62}
(5) जिन्हें अल्लाह बचाए और मेहफूज़ रखे वो उसके मुख़लिस बन्दे हैं. शैतान के इस कलाम पर अल्लाह तआला ने उससे.

फ़रमाया दूर हो(6)
(6) तुझे पहले सूर फूंके जाने तक मोहलत दी  गई.

तो उनमें जो तेरे कहने पर चलेगा तो बेशक सब का बदला जहन्नम है भरपूर सज़ा{63}और  डिगा दे उनमें से जिसपर क़ुदरत पाए अपनी आवाज़ से(7)
(7) वसवसे डाल कर और गुनाह की तरफ़ बुलाकर. कुछ उलमा ने फ़रमाया कि इससे मुराद गाने बजाने, खेल तमाशे की आवाज़ें हैं. इब्ने अब्बास रदियल्लाहो अन्हुमा ने फ़रमाया कि जो आवाज़ अल्लाह तआला की मर्जी़ के ख़िलाफ़ मुंह से निकले वह शैतानी आवाज़ है.

और प्यादों का(8)
(8) यानी अपने सब छल पूरे कर ले और अपने सारे लश्करों से मदद ले.

और उनका साझी हो मालों और बच्चों में(9)
(9) ज़ुजाज ने कहा कि जो गुनाह माल में हो या औलाद में, इब्लीस उसमें शरीक है जैसे कि सूद और माल हासिल करने के दूसरे हराम तरीक़े और फ़िस्क़ और ममनूआत में खर्च करना और ज़कात न देना, ये माली काम हैं जिनमें शैतान की शिरकत है और ज़िना और नाज़ायज़ तरीक़े से औलाद हासिल करना, ये औलाद में शैतान की हिस्सेदारी है.

और उन्हें वादा दे(10)
(10) अपनी ताअत या अनुकरण पर.

और  शैतान उन्हें वादा नहीं देता मगर धोखे से {64} बेशक जो मेरे बन्दे हैं(11)
(11) नेक मुख़लिस नबी और बुज़ुर्गी और अच्छाई वाले लोग.

उनपर तेरा कुछ क़ाबू नहीं, और तेरा रब काफ़ी है काम बनाने को (12){65}
(12) उन्हें तुझ से मेहफ़ूज़ रखेगा और शैतानी विचार और वसवसों को दूर फ़रमाएगा.

तुम्हारा रब वह है कि तुम्हारे लिये दरिया में किश्ती रवाँ (प्रवाहित) करता है कि(13)
(13) उनमें व्यापार के लिये सफ़र करके.

तुम उसका फ़ज़्ल तलाश करो, बेशक वह तुम पर मेहरबान है, {66} और  जब तुम्हें दरिया में मुसीबत पहुंचती है (14)
(14) और डूबने का भय होता है.

तो उसके सिवा जिन्हें पूजते हैं सब गुम हो जाते हैं (15)
(15) और उन झूटे मअबूदों में से किसी का नाम ज़बान पर नहीं आता. उस वक़्त अल्लाह तआला से हाजतरवाई चाहते हैं.

फिर जब वह तुम्हें ख़ुश्की की तरफ़ निजात देता है तो मुंह फेर लेते हो(16)
(16) उसकी तौहीद से, और फिर उन्हीं नाकारा बुतों की पूजा शुरू कर देते हो.

और आदमी बड़ा नाशुक्रा है {67} क्या तुम(17)
(17)  दरिया से छुटकारा पाकर.

इससे निडर हुए कि वह ख़ुश्की ही का कोई किनारा तुम्हारे साथ धंसा दे(18)
(18) जैसा कि क़ारून को धंसा दिया था. मक़सद यह है कि ख़ुश्की और तरी, सब उसकी क़ुदरत के अन्तर्गत हैं. जैसा वह समन्दर में डूबाने और बचाने दोनों में समक्ष है, ऐसा ही खुश्की में भी ज़मीन के अन्दर धंसा देने और मेहफ़ूज़ रखने दोनों पर क़ादिर है. ख़ुश्की हो या तरी हर कहीं बन्दा उसकी रहमत का मोहताज है. वह ज़मीन में धंसाने पर भी क़ादिर है और यह भी क्षमता रखता है कि ……

या तुमपर पथराव भेजे(19)
(19) जैसा क़ौमे लूत पर भेजा था.

फिर अपना कोई हिमायती न पाओ(20){68}
(20) जो तुम्हें बचा सके.

या इससे निडर हुए कि तुम्हें दोबारा दरिया में, ले जाए फिर तुमपर जहाज तोड़ने वाली आंधी भेजे तो तुम को तुम्हारे कुफ़्र के सबब डुबो दे फिर अपने लिये कोई ऐसा न पाओ कि उसपर हमारा पीछा कर(21){69}
(21)  और हमसे पूछ सके कि हमने ऐसा क्यों किया, क्योंकि हम क़ुदरत और इख़्तियार वाले है, जो चाहते हैं करते हैं, हमारे काम में कोई दख़्ल देने वाला और दम मारने वाला.

और  बेशक हमने आदम की औलाद को इज़्ज़त दी(22)
(22) अक़्ल व इल्म, बोलने की शक्ति, पाकीज़ा सूरत, अच्छा रंग रूप, और रोज़ी रोटी कमाने की युक्तियाँ और सारी चीज़ों पर क़ाबू और क़ब्ज़ा अता फ़रमाकर और इसके अलावा और बहुत सी बुज़ुर्गी देकर.

और उनको ख़ुश्की और  तरी में(23)
(23) जानवरों और दूसरी सवारियों और किश्तियों और जहाज़ों इत्यादि में.

सवार किया और  उनको सुथरी चीज़े रोज़ी दी(24)
(24) मज़ेदार और उमदा, हर तरह की ग़िज़ाएँ, ख़ूब अच्छी तरह पकी हुई, क्योंकि इन्सान के सिवा सब जानवरों में पकी हुई गिज़ा और किसी की ख़ुराक़ नहीं.

और उनको अपनी बहुत मख़लूक से अफ़ज़ल किया(25){70}
(25) हसन का क़ोल है कि “बहुत मख़लूक” से कुल सृष्टि मुराद है, और बहुत का शब्द कुल के मानी में बोला जाता है. क़ुरआने करीम में भी इरशाद हुआ “व अक्सरूहुम काज़िबूना” यानी उनमें से बहुत से झूटे हैं (सूरए शुअरा, आयत 223) और “मा यत्तबिअ अक्सरूहुम इल्ला ज़न्ना” यानी और उनमें अक्सर तो नहीं चलते मगर गुमान पर (सूरए यूनुस, आयत 36), में “अक्सर ” यानी बहुत शब्द कुल के अर्थ में है. लिहाज़ा इसमें फ़रिश्ते भी दाख़िल हैं और आदमियों में से सर्वोत्तम यानी नबी ख़ास फ़रिश्तों से अफ़जल है और आदमियों में से नेक और अच्छे लोग आम फ़रिश्तो से अफ़ज़ल हैं. हदीस शरीफ़ में है कि मूमिन अल्लाह के नज़दीक़ फ़रिश्तों से ज़्यादा बुज़ुर्गी रखता है. वजह यह है कि फ़रिश्ते ताअत पर मजबूर हैं यही उनकी सृष्टि है, उनमें अक़्ल है, वासना नहीं और जानवरों में शहवत है अक़्ल नहीं और आदमी अक़्ल और शहवत दोनों रखता है. तो जिसने अक़्ल को वासना या शहवत पर ग़ालिब किया वह फ़रिश्तों से अफ़ज़ल है और जिसने शहवत को अक़्ल पर ग़ालिब किया वह जानवरों से गया गुज़रा है.

17 सूरए बनी इस्राईल -आठवाँ रूकू

17 सूरए  बनी इस्राईल  -आठवाँ रूकू

जिस दिन हम हर जमाअत को उसके इमाम के साथ बुलाएंगे (1)
(1) जिसका दुनिया में वह अनुकरण करता था. हज़रत इब्ने अब्बास रदियल्लाहो अन्हुमा ने फ़रमाया, इससे वह इमामे ज़माँ मुराद है जिसकी दावत पर दुनिया में लोग चले, चाहे उसने हक़ की तरफ़ बुलाया हो या बातिल की तरफ़. हासिल यह है कि हर क़ौम अपने सरदार के पास जमा होगी, जिसके हुक्म पर दुनिया में चलती रही उन्हें उसी के नाम से पुकारा जाएगा कि ऐ फ़लाँ अनुयाइयों!

तो जो अपना नामा (कर्मलेखा) दाएं हाथ में दिया गया ये लोग अपना नामा पढ़ेंगे(2)
(2) नेक लोग जो दुनिया में नज़र वाले थे और सीधी राह पर रहे, उनको उनका कर्म लेखा या नामए आमाल दाएं हाथ में दिया जाएगा. वो उसमें नेकियाँ और ताअतें देखेंगे तो उसको ज़ौक़-शौक़ से पढ़ेंगे और जो बदबख़्त हैं, काफ़िर हैं, उनके नामए अअमाल बाएं हाथ में दिये जाएंगे, वो उन्हें देखकर शर्मिन्दा और दहशत से पूरी तरह पढ़ न पाएंगे.

और तागे भर उनका हक़ न दिया जाएगा(3){71}
(3) यानी कर्मों के सवाब में उनसे ज़रा सी भी कमी न की जाएगी.

और जो इस ज़िन्दगी में(4)
(4) दुनिया की, हक़ के देखने से.

अंधा हो वह आख़िरत में अंधा है(5)
(5) निजात की राह से मानी ये हैं कि जो दुनिया में काफ़िर गुमराह है, वह आख़िरत में अंधा होगा क्योंकि दुनिया में तौबह मक़बूल है और आख़िरत में तौबह मक़बूल नहीं.

और भी ज़्यादा गुमराह{72} और वह तो क़रीब था कि तुम्हें कुछ लग़ज़िश (डगमगाहट) देते हमारी वही से जो हमने तुमको भेजी कि तुम हमारी तरफ़ कुछ और निस्बत करदो और ऐसा होता तो वो तुमको अपना गहरा दोस्त बना लेते(6){73}
(6) सक़ीफ़ का एक प्रतिनिधि मण्डल सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के पास आकर कहने लगा कि अगर आप तीन बातें मान लें तो हम आपकी बैअत कर लें. एक तो यह कि नमाज़ में झुकेंगे नहीं यानी रूकू सज्दा न करेंगे. दूसरे यह कि हम अपने बुत अपने हाथों से न तोड़ेंगे. तीसरे यह कि लात को पूजेंगे तो नहीं मगर एक साल उससे नफ़ा उठा लें कि उसके पूजने वाले जो चढ़ावे लाएं, उनको वुसूल कर लें. सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने फ़रमाया, उस दीन में कुछ भलाई नहीं जिसमें रूकू और सज्दा न हों और बुतों को तोड़ने की बाबत तुम्हारी मर्ज़ी और लात उज़्ज़ा से फ़ायदा उठाने की इजाज़त मैं हरगिज़ न दूंगा. वो कहने लगे. हम चाहते हैं कि आपकी तरफ़ से हमें ऐसा सम्मान मिले जो दूसरों को न मिला हो ताकि हम फ़ख्र कर सकें, इसमें अगर आपको आशंका हो कि अरब शिकायत करेंगे तो आप उनसे कह दीजियेगा कि अल्लाह का हुक्म ऐसा ही था. इसपर यह आयत उतरी.

और अगर हम तुम्हें (7)
(7) मअसूम करके.

अडिग न रखते तो क़रीब था कि तुम उनकी तरफ़ कुछ थोड़ा सा झुकते{74} और ऐसा होता तो हम तुमको दूनी उम्र और दोचन्द (दूनी)मौत (8)
(8) के अज़ाब.

का मज़ा देते फिर तुम हमारे मुक़ाबिल अपना कोई मददगार न पाते{75} और बेशक क़रीब था कि वो तुम्हें इस ज़मीन से(9)
(9) यानि अरब से. मुश्रिकों  ने सहमत होकर चाहा कि सब मिलकर सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम को अरब प्रदेश से बाहर कर दें लेकिन अल्लाह तआला ने उनका यह इरादा पूरा न होने दिया और उनकी यह मुराद बर न आई. इस वाक़ए के बारे में यह आयत उतरी. (ख़ाज़िन)

डिगा दें कि तुम्हें इससे बाहर कर दें और ऐसा होता तो वो तुम्हारे पीछे न ठहरते मगर थोड़ा (10){76}
(10) और जल्दी हलाक कर दिये जाते.

दस्तूर उनका जो हमने तुमसे पहले रसूल भेजे(11)
(11) यानी जिस क़ौम ने अपने बीच से अपने रसूल को निकाला, उनके लिये अल्लाह की सुन्नत यही रही कि उन्हे हलाक कर दिया.
और तुम हमारा क़ानून बदलता न पाओगे{77}

17 सूरए बनी इस्राईल – नवाँ रूकू

17 सूरए बनी इस्राईल – नवाँ रूकू

नमाज़ क़ायम रखो सूरज ढलने से रात की अंधेरी तक(1)
(1)  इसमें ज़ोहर से इशा तक कि चार नमाज़ें आ गई.

और सुबह का क़ुरआन (2)
(2) इससे फ़ज्र की नमाज़ मुराद है और इसको क़ुरआन इसलिये फ़रमाया गया कि क़िरअत एक रूक्न है और जुज़ से कुल तअबिर किया जाता है जैसा कि क़ुरआने करीम में नमाज़ को रूकू और सज्दों से भी बयान किया गया है. इससे मालूम हुआ कि क़िरअत नमाज़ का हिस्सा है.

बेशक सुबह के क़ुरआन में फ़रिश्ते हाज़िर होते हैं(3){78}
(3) यानी नमाज़े फ़ज्र में रात के फ़रिश्ते भी मौजूद होते हैं और दिन के फ़रिश्ते भी आ जाते हैं.

और रात के कुछ हिस्से में तहज्जुद करो यह ख़ास तुम्हारे लिये ज़्यादा है(4)
(4) तहज्जुद, नमाज़ के लिये नींद को छोड़ने या इशा बाद एक नींद लेकर उठने पर जो नमाज़ पढ़ी जाए, उसको कहते हैं. हदीस शरीफ़ में तहज्जुद की नमाज़ की बहुत फ़ज़ीलतें आई हैं. तहज्जुद की नमाज़ सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम पर फ़र्ज़ थी. जमहूर का यही क़ौल है. हुज़ूर की उम्मत के लिये यह नमाज़ सुन्नत है. तहज्जुद की कम से कम दो रकअतें और बीच की चार रकअते और ज़्यादा से ज़्यादा आठ रकअतें हैं. और सुन्नत यह है कि दो रकअत की नीयत से पढ़ी जाए. अगर आदमी एक तिहाई रात की इबादत करना चाहे और दो तिहाई सोना तो रात के तीन हिस्से कर ले. बीच तिहाई में तहज्जुद पढ़ना अफ़ज़ल है और  अगर चाहे कि आधी रात सोए और आधी रात इबादत करे तो आख़िरी तिहाई अफ़ज़ल है. जो शख़्स तहज्जुद की नमाज़ का आदी हो उसके लिये तहज्जुद छोड़ना मकरूह है. जैसा कि बुख़ारी और मुस्लिम की हदीस शरीफ़ में है. (रहुल मुहतार)

क़रीब है कि तुम्हें तुम्हारा रब ऐसी जगह खड़ा करे जहां सब तुम्हारी हम्द (स्तुति) करें(5){79}
(5) और मक़ामे मेहमूद मक़ामे शफ़ाअत है कि उसमें अगले पिछले सब हुज़ूर की तअरीफ़ बयान करेंगे. इसी पर सर्वसहमति है.

और यूं अर्ज़ करो कि ऐ मेरे रब मुझे सच्ची तरह दाख़िल कर और सच्ची तरह बाहर ले जा(6)
(6) जहाँ भी में दाख़िल हूँ और जहाँ से भी में बाहर आऊं, चाहे वह कोई मकान हो या मन्सब यानी उपाधि हो या काम. कुछ मुफ़स्सिरों ने कहा मुराद यह है कि मुझे क़ब्र में अपनी रज़ा और पाकी के साथ दाख़िल कर और दोबारा उठाते वक़्त इज़्ज़त और बुज़ुर्गी के साथ बाहर ला. कुछ ने कहा, मानी ये हैं कि मुझे अपनी इताअत में सच्चाई के साथ दाख़िल कर और अपनी मनाही (अवैद्यताओ) से सच्चाई के साथ ख़ारिज फ़रमा. और इसके मानी में एक क़ौल यह भी है कि नबुव्वत की उपाधि में मुझे सच्चाई के साथ दाख़िल कर और सच्चाई के साथ दुनिया से रूख़सत के वक़्त नबुव्वत के ज़रूरी -अधिकार और कर्तव्य पूरे करा दे. एक क़ौल यह भी है कि मुझे मदीनए तैय्यिबह में पसन्दीदा दाख़िला इनायत कर और मक्कए मुकर्रमा से मेरा निकलना सच्चाई के साथ कर, इससे मेरा दिल दुखी न हो. मगर यह तर्क उस सूरत में सहीह हो सकता है जब कि यह आयत मदनी न हो जैसा कि अल्लामा सियूती ने “क़ील” फ़रमा कर इस आयत के मदनी होने का क़ौल ज़ईफ़ होने की तरफ़ इशारा किया.

और मुझे अपनी तरफ़ से मददगार ग़लबा दे(7){80}
(7) वह शक्ति अता फ़रमा जिससे मैं तेरे दुश्मनों पर ग़ालिब रहूँ और वह तर्क और हुज्जत जिसे मैं हर मुख़ालिफ़ पर विजय पाउं और वह खुला ग़लबा जिससे मैं तेरे दीन को मज़बूत करूं. यह दुआ क़ुबूल हुई और अल्लाह तआला ने अपने हबीब से उनके दीन को ग़ालिब करने और उन्हें दुश्मनों से मेहफ़ूज़ रखने का वादा फ़रमाया.

और फ़रमाओ कि हक़ (सत्य) आया और बातिल (असत्य) मिट गया(8)
(8) यानि इस्लाम आया और कुफ़्र मिट गया, या क़ुरआन आया और शैतान हलाक हुआ.

बेशक बातिल (असत्य) को मिटना ही था(9){81}
(9) क्योंकि अगरचे बातिल को किसी वक़्त में दौलत और शानो शौकत हासिल हो मगर उसको स्थिरता या पायदारी नहीं. उसका अन्त बर्बाद और ख़्वारी है. हज़रत इब्ने मसऊद रदियल्लाहो अन्हो से रिवायत है कि नबिये करीम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम फ़तह के दिन मक्कए मुकर्रमा में दाख़िल हुए तो काबे के चारों तरफ़ तीन सौ साठ बुत नसब किये हुए थे जिनको लोहे और रांग से जोड़कर मज़बूत किया गया था. सैयद आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के मुबारक हाथ में लकड़ी थी. हुज़ूर यह आयत पढ़कर उस लकड़ी से जिस बुत की तरफ़ इशारा फ़रमाते जाते थे वह गिरता जाता था.

और हम क़ुरआन में उतारते हैं वह चीज़ (10)
(10) सूरतें और आयतें.

जो ईमान वालों के लिये शिफ़ा और रहमत है(11)
(11) कि उससे ज़ाहिर और बातिन, बाहर और अन्दर के रोग, गुमराही और अज्ञानता वग़ैरह दूर होते हैं और ज़ाहिर और बातिन की सेहत हासिल होती है. झूठे अक़ीदे और बुरे आचार विचार मिट जाते हैं और सच्चे अक़ीदे और अल्लाह तआला की सही पहचान और सदाचार और बढ़िया संस्कार हासिल होते हैं क्योकिं यह किताब यानी क़ुरआने मजीद ऐसे उलूम और दलीलों पर आधारित है जो वहमों और शैतानी अंधेरों को अपने प्रकाश से नेस्त नाबूद कर देती हैं और इसका एक एक अक्षर बरकतों का ख़ज़ाना है जिससे बदन के रोग और आसेब दूर होते हैं.

और उससे ज़ालिमों को(12)
(12) यानी काफ़िरों को जो इसे झुटलाते हैं.

नुक़सान ही बढ़ता है{82} और जब हम आदमी पर एहसान करते हैं(13)
(13) यानी काफ़िर पर कि उसको सेहत और विस्तार अता करते हैं तो वह हमारे ज़िक्र व दुआ और फ़रमाँबरदारी और शुक्र की अदायगी से…

मुंह फेर लेता है और अपनी तरफ़ दूर हट जाता है(14)
(14) यानी घमण्ड करता है.

और जब उसे बुराई पहुंचे(15)
(15) कोई सख़्ती और हानि और कोई दरिद्रता और अकस्मात, तो गिड़गिड़ाकर और रो रो कर दुआएं करता है और उन दुआओ के क़ुबूल का असर ज़ाहिर नहीं होता.

तो नाउम्मीद हो जाता है(16){83}
(16) मूमिन को ऐसा न चाहिये, अगर दुआ के क़ुबूल होने में देर हो तो वह निराश न हो. अल्लाह तआला की रहमत का उम्मीदवार रहे.

तुम फ़रमाओ सब अपने कैंडे पर काम करते हैं(17)
(17) हम अपने तरीक़े पर, तुम अपने तरीक़े पर, जिसका जौहर बुज़ुर्गी, शराफ़त और पाकी वाली ज़ात है. उससे अच्छे कर्म और सच्चे और नेक संस्कार सादिर होते हैं और जिसका मन या नफ़्स ख़बीस है उससे बुरे कर्म सरज़द होते हैं.
तो तुम्हारा रब ख़ूब जानता है कौन ज़्यादा राह पर है{84}

17 सूरए बनी इस्राईल-दसवाँ रूकू

17 सूरए  बनी इस्राईल-दसवाँ  रूकू

और तुम से रूह को पूछते हैं, तुम फ़रमाओ, रूह मेरे रब के हुक्म से एक चीज़ है और तुम्हें इल्म न मिला मगर थोड़ा(1){85}
(1) क़ुरैश मशवरे के लिये जमा हुए और उनमें आपस में बातचीत यह हुई कि मुहम्मद (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) हममें रहे और कभी हमने उनको सच्चाई और अमानत में कमज़ोर न पाया. कभी उनपर लांछन लगाने का अवसर न आया. अब उन्होंने नबी होने का दावा कर दिया तो उनकी सीरत, चरित्र और उनके चाल चलन पर कोई ऐब लगाना तो संभव नहीं. यहूदियों से पूछना चाहिये कि ऐसी हालत में क्या किया जाए. इस मतलब के लिय एक जमाअत यहूदियों के पास भेजी गई. यहूदियों ने कहा कि उनसे तीन सवाल करो अगर तीनों के जवाब न दें तो वह नबी नहीं और अगर तीनों के जवाब दे दें जब भी नबी नहीं और अगर दो का जवाब दे दें, एक का जवाब न दें तो वह सच्चे नबी हैं. वो तीन सवाल ये हैं:  असहाबे कहफ़ का वाक़िआ, जुल क़रनैन का वाक़िआ और रूह का हाल. चुनांचे क़ुरैश ने हुज़ूर से ये सवाल किये. आपने असहाबे क़हफ़ और जुल क़रनैन के वाक़िआत तो विस्तार से बयान फ़रमा दिये और रूह का मामला अस्पष्टता में रखा जैसा कि तौरात में अस्पष्ट रखा गया था. क़ुरैश ये सवाल करके बड़े पछतावे और शर्मिन्दगी मे पड़े. इसमें मतभेद है कि सवाल रूह की हक़ीक़त से था या उसकी मख़लूक़ियत या निर्मित से सम्बन्धित था. जवाब दोनो का हो गया और आयत में यह भी बता दिया गया कि मख़लूक़ का इल्म अल्लाह के इल्म के सामने बहुत कम है अगरचे “मा ऊतीतुम” यानी तुम्हें न मिला का सम्बोधन यहूदियों के साथ ख़ास हो.

और अगर हम चाहते तो यह वही (देव वाणी) जो हमने तुम्हारी तरफ़ की इसे ले जाते(2)
(2) यानी क़ुरआन शरीफ़ को सीनों और ग्रन्थों से मिटा देते और उसका काई असर बाक़ी न छोड़ते.

फिर तुम कोई न पाते कि तुम्हारे लिये हमारे हुज़ूर इसपर विकालत करता{86} मगर तुम्हारे रब की रहमत(3)
(3) कि क़यामत तक उसको बाक़ी रखा और हर फेरबदल से मेहफूज़ फ़रमाया. हज़रत इब्ने मसऊद रदियल्लाहो अन्हो ने फ़रमाया कि क़ुरआन शरीफ़ ख़ूब पढ़ो इससे पहले कि क़ुरआने पाक उठा लिया जाए, क्योंकि क़यामत क़ायम न होगी जबतक कि क़ुरआने पाक न उठाया जाए.

बेशक तुमपर उसका बड़ा फ़ज़्ल है(4){87}
(4) कि उसने आप पर क़ुरआने पाक उतारा और उसको बाक़ी और मेहफ़ूज़ रखा और आपको तमाम बनी आदम का सरदार और ख़ातिमुन नबिय्यीन किया और मक़ामे मेहमूद अता फ़रमाया.

तुम फ़रमाओ अगर आदमी और जिन्न सब इस बात पर मुत्तफ़िक़ (सहमत) हो जाएं कि(5)
(5) बलाग़त और नज़्म व तरतीब के हुस्न और अज्ञात की जानकारियों और अल्लाह तआला की पहचान में से किसी कमाल में.

इस क़ुरआन की मानिंद (जैसा) ले आएं तो इसका मिस्ल न ला सकेंगे अगरचे उनमें एक दूसरे का मददगार हो(6){88}
(6) मुश्रिकों ने कहा था कि हम चाहें तो इस क़ुरआन जैसा बना लें. इसपर यह आयत उतरी और अल्लाह तबारक व तआला ने उन्हें झुटलाया कि ख़ालिक़ के कलाम जैसा मख़लूक़ का कलाम हो ही नहीं सकता. अगर बो सब आपस में मिल कर कोशिश करें, जब भी संभव नहीं कि इस कलाम के जैसा ला सकें. चुनांचे ऐसा ही हुआ. सारे काफ़िर लाचार हुए और उन्हें रूसवाई उठानी पड़ी और वो एक पंक्ति भी क़ुरआने करीम के मुक़ाबिल बनाकर पेश न कर सके.

और बेशक हमने लोगो के लिये इस क़ुरआन में हर क़िस्म की मसल (कहावत) तरह तरह बयान फ़रमाई तो अक्सर आदमियों ने न माना मगर ना शुक्री करना(7){89}
(7) और सच्चाई से इन्कारी होना या मुंह फेरना इख़्तियार किया.

और बोले कि हम तुमपर हरगिज़ ईमान न लाएंगे यहां तक कि तुम हमारे लिये ज़मीन से कोई चश्मा बहादो (8){90}
(8) जब क़ुरआन शरीफ़ का चमत्कार ख़ूब ज़ाहिर हो चुका और खुले चमत्कारो ने तर्क और हुज्जत क़ायम कर दी और काफ़िरों के लिये उज्र का कोई जगह न रही तो वो लोगों को भ्रम में डालने के लिये तरह तरह की निशानियाँ तलब करने लगे. और उन्होंने कह दिया कि हम आप पर हरगिज़ ईमान न लाएंगे. रिवायत है कि क़ुरैशी काफ़िरों के सरदार काबे के पास जमा हुए और उन्होंने सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम को बुलवाया. हुज़ूर तशरीफ़ लाए तो उन्होंने कहा कि हमने आपको इसलिये बुलाया है कि आज बात चीत करके आपसे मामला तय करलें ताकि हम फिर आपके हक़ में मअज़ूर समझे जाएं. अरब में कोई आदमी ऐसा नहीं हुआ जिसने अपनी क़ौम पर वो सख़्तियाँ की हों जो तुमने की हैं. तुमने हमारे बाप दादा को बुरा भला कहा, हमारे धर्म पर आरोप लगाए, हमारे सियानों को मन्दबुद्धि और कम अक़्ल ठहराया, देवी देवताओं का अपमान किया, हम में फूट डाली. कोई बुराई उठा न रखी. इससे तुम्हारा उद्देश्य क्या है. अगर तुम माल चाहते हो तो हम तुम्हारे लिये इतना माल जमा कर दें कि हमारी क़ौम में तुम सबसे अधिक धनवान हो जाओ. अगर सम्मान चाहते हो तो हम तुम्हें अपना सरदार बना लें, अगर मुल्क और राजपाट चाहते हो तो हम तुम्हें बादशाह स्वीकार कर लें, ये सब बातें करने के लिये हम तैयार हैं और अगर तुम्हें कोई दिमाग़ी बीमारी हो गई है या कोई चिन्ता हो गई है तो  हम तुम्हारा इलाज करा दें और उसमें जितना ख़र्च हो, उठाएं. सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने फ़रमाया, इन में से कोई बात नहीं और मैं माल और राजपाट सरदारी, किसी चीज़ का तलबगार नहीं. सच यह है कि अल्लाह तआला ने मुझे रसूल बनाकर भेजा और मुझपर अपनी किताब उतारी और हुक्म दिया कि मैं तुम्हें उसके मानने पर अल्लाह की रज़ा और आख़िरत की नेअमत की ख़ुशख़बरी दूँ और इन्कार करने पर अल्लाह के के अज़ाब का डर दिलाऊं. मैं ने तुम्हें  अपने रब का संदेश पहुंचाया अगर तुम इसे क़ुबूल करो तो यह तुम्हारे लिये दुनिया और आख़िरत का सौभाग्य है और न मानो तो मैं सब्र करूंगा और अल्लाह के फ़ैसले की राह देखूंगा. इसपर उन लोगों ने कहा, ऐमुहम्मद (सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम) अगर आप हमारी बातों को क़ुबूल नहीं करते हैं तो इन पहाड़ों को हटा दीजिये और मैदान साफ़ निकाल दीजिये और नेहरें जारी कर दीजिये और हमारे मरे हुए बाप दादा को ज़िन्दा कर दीजिये, हम उनसे पूछ देखें कि आप जो फ़रमाते हैं क्या यह सच है. अगर वो कह देंगे तो हम मान लेंगे. हुज़ूर ने फ़रमाया, मैं इन बातों के लिये नहीं भेजा गया हूँ, जो पहुँचाने के लिये मैं भेजा गया, वह मैंने पहुँचा दिया, अगर तुम मानो तो तुम्हारा नसीब, न मानो तो मैं ख़ुदाई फ़ैसले का इन्तिज़ार करूंगा. काफ़िरों ने कहा, फिर आप अपने रब से कहकर एक फ़रिश्ता बुलवा दीजिये जो आपकी तस्दीक़ करें और अपने लिये बाग़ और महल और सोने चाँदी के ख़ज़ाने तलब कीजिये. फ़रमाया कि मैं इसलिये नहीं भेजा गया. मैं बशीर और नज़ीर बना कर भेजा गया हूँ. इस पर कहने लगे तो हमपर आसमान गिरवा दीजिये और उनमें से कुछ बोले कि हम हरगिज़ ईमान न लाएंगे जबतक आप अल्लाह को और फ़रिश्तों को हमारे सामने न लाएंगे. इसपर हुज़ूर उस मजलिस से उठ कर चले आए और अब्दुल्लाह बिन उमैया आपके साथ उठा और आपसे कहने लगा ख़ुदा की क़सम में कभी तुमपर ईमान न लाऊंगा जबतक तुम सीढ़ी लाकर आसमान पर न चढ़ो और मेरी नज़रों के सामने वहाँ से एक किताब और फ़रिश्तों की एक जमाअत लेकर न आओ. और खुदा की क़सम अगर यह भी करो तो मैं समझता हुँ कि मैं फिर भी न मानूंगा. रसूले करीम ने जब देखा कि ये लोग इस क़द्र ज़िद और दुश्मनी में हैं और सच्चाई से उनकी कटुता हद से गुज़र गई है तो आपको उनकी हालत पर दुख हुआ. इसपर यह आयत उतरी.

या तुम्हारे लिये खजूरों और अंगूरों का कोई बाग़ हो फिर तुम उसके अन्दर बहती नहरें रवां करो{91} या तुम हम पर आसमान गिरा दो जैसा तुमने कहा है टुकड़े टुकड़े या अल्लाह और फ़रिश्तों को ज़ामिन ले आओ(9){92}
(9) जो हमारे सामने तुम्हारी सच्चाई की गवाही दें.

या तुम्हारे लिये सोने का घर हो या तुम आसमान पर चढ़ जाओ और हम तुम्हारे लिये चढ़ जाने पर भी हरगिज़ ईमान न लाएंगे जब तक हम पर एक किताब न उतारो जो हम पढ़ें तुम फ़रमाओ, पाकी है मेरे रब को, मैं कौन हूँ अगर मगर आदमी अल्लाह का भेजा हुआ(10){93}
(10) मेरा काम अल्लाह का संदेश पहुंचा देना है, वह मैं ने पहुंचा दिया. जिस क़द्र चमत्कार और निशानियाँ यक़ीन और इत्मीनान के लिये दरकार हैं उनसे बहुत ज़्यादा मेरा परवर्दिगार ज़ाहिर फ़रमा चुका. हुज्जत ख़त्म हो गई.अब यह समझ लो कि रसूल के इन्कार करने और अल्लाह की आयतों से मुंह फेरने का क्या परिणाम होता हैं.

17 सूरए बनी इस्राईल-ग्यारहवाँ रूकू

17 सूरए बनी इस्राईल-ग्यारहवाँ रूकू

और किस बात ने लोगो को ईमान लाने से रोका जब उनके पास हिदायत आई मगर उसी ने कि बोले क्या अल्लाह ने आदमी को रसूल बनाकर भेजा(1){94}
(1) रसूलों को बशर ही जानते रहे  और  उनके नबी होने और  अल्लाह तआला के प्रदान किये हुए कमालों को स्वीकार नहीं किया. यही उनके कुफ़्र की अस्ल थी और  इसीलिये वो कहा करते थे कि कोई फ़रिश्ता क्यों नहीं भेजा गया. इसपर अल्लाह तआला अपने हबीब सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम से फ़रमाता है कि ऐ हबीब उन से—

तुम फ़रमाओ अगर ज़मीन में फ़रिश्ते होते(2)
(2)  वही उसमें बसते.

चैन से चलते तो उनपर हम रसूल भी फ़रिश्ता उतारते(3){95}
(3) क्योंकि वह उनकी जिन्स से होता लेकिन जब ज़मीन में आदमी बसते हैं तो उनका फ़रिश्तों में से रसूल तलब करना अत्यन्त बेजा है.

तुम फ़रमाओ अल्लाह बस है गवाह मेरे तुम्हारे बीच (4)
(4) मेरी सच्चाई और नबुव्वत के कर्त्तव्यों की अदायगी और तुम्हारे झुटलाने और दुश्मनी पर.

बेशक वह अपने बन्दों को जानता देखता है{96} और जिसे अल्लाह राह दे वही राह पर है और जिसे गुमराह करे(5)
(5) और तौफ़ीक़ न दे.

तो उनके लिये उसके सिवा कोई हिमायत वाले न पाओगे(6)
(6) जो उन्हें हिदायत करें.

और हम उन्हें क़यामत के दिन उनके मुंह के बल (7)
(7) घसिटता हुआ.

उठाएंगे  अंधे और गूंगे और बहरे(8)
(8) जैसे वो दुनिया में सच्चाई के देखने, बोलने और सुनने से अंधे, गूंगे,बहरे बने रहे, ऐसे ही उठाए जाएंगे.

उनका ठिकाना जहन्नम है, जब कभी बुझने पर आएगी हम उसे और भड़का देंगे{97} यह उनकी सज़ा है इसपर कि उन्होंने हमारी आयतों से इन्कार किया और बोले क्या जब हम हड्डियाँ और रेज़ा रेज़ा हो जाएंगे तो क्या सचमुच हम नए बनाकर उठाए जाएंगे{98} और क्या वो नहीं देखते कि वह अल्लाह जिसने आसमान और ज़मीन बनाए (9)
(9) ऐसे बड़े और विस्तार वाले, वह…

उन लोगों की मिस्ल (समान) बना सकता है(10)
(10) यह उसकी क़ुदरत से कुछ अजीब नहीं.

और उसने उनके लिये (11)
(11) अज़ाब की,या मौत और फिर से उठाए जाने की.

एक मीआद (अवधि) ठहरा रखी है जिसमें कुछ शुबह नहीं, तो ज़ालिम नहीं मानते बे नाशुक्री किये(12){99}
(12) खुली दलील और  साफ़ हुज्जत क़ायम होने के बावुज़ूद.

तुम फ़रमाओ अगर तुम लोग मेरे रब की रहमत के ख़ज़ानों के मालिक होते  (13)
(13) जिनकी कुछ इन्तिहा नहीं.
तो उन्हें भी रोक रखते इस डर से कि ख़र्च न हो जाएं और आदमी बड़ा कंजूस है{100}

17 सूरए बनी इस्राईल-बारहवाँ रूकू

17 सूरए बनी इस्राईल-बारहवाँ रूकू

और बेशक हमने मूसा को नौ रौशन निशानियां दीं(1)
(1)  हज़रत इब्ने अब्बास रदियल्लाहो अन्हुमा ने फ़रमाया, वो नौ निशानियाँ ये हैं: असा (लाठी), यदे बैज़ा (चमकती रौशन हथैली), वह उक़दा जो हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम की ज़बाने मुबारक में था, फिर अल्लाह तआला ने उसको हल फ़रमाया, दरिया का फटना  उसमें रस्ते बनाना, तूफ़ान, टिड्डी, घुन, मैंढक, ख़ून. इन में से आख़िरी छ का विस्तृत बयान नवें पारे के छटे रूकू में गुज़र चुका.

तो बनी इस्राईल से पूछो जब वह (2)
(2) यानी हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम.

उनके पास आया तो उससे फ़िरऔन ने कहा ऐ मूसा मेरे ख़याल में तो तुमपर जादू हुआ(3){101}
(3) यानी मआज़ल्लाह जादू के असर से तुम्हारी अक़्ल जगह पर न रही. या “मसहूर” जादूगर के अर्थ में है और मतलब यह है कि ये चमत्कार जो आप दिखाते हैं, ये जादू के क़रिश्मे हैं. इसपर हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम ने–

कहा यक़ीनन तू ख़ूब जानता है(4)
(4) ऐ दुश्मन फ़िरऔन.

कि उन्हें न उतारा मगर आसमानो और ज़मीन के मालिक ने दिल की आँखें खोलने वालियां(5)
(5) कि इन आयतों से मेरी सच्चाई और मेरा जादूगर न होना और इन आयतों का ख़ुदा की तरफ़ से होना ज़ाहिर है.

और मेरे गुमान में तो ऐ फ़िरऔन तू ज़रूर हलाक होने वाला है(6){102}
(6) यह हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम की तरफ़ से फ़िरऔन के उस क़ौल का जवाब है कि उसने आपको मसहूर कहा था मगर उसका क़ौल झूटा था जिसे वह ख़ुद भी जानता था. मगर उसकी कटुता ने उससे कहलाया और आपका इरशाद था सच्चा और सही. चुनांचे वैसा ही वाक़े हुआ.

तो उसने चाहा कि उनको(7)
(7) यानी हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम को और उनकी क़ौम को, मिस्र की.

ज़मीन से निकाल दे, तो हमने उसे और उसके साथियों को सबको डुबा दिया(8){103}
(8) और हज़रत मूसा अलैहिस्सलाम को और उनकी क़ौम को हमने सलामती अता फ़रमाई.

और इसके बाद हमने बनी इस्राईल से फ़रमाया इस ज़मीन में बसो(9)
(9) यानी मिस्र और शाम की ज़मीन में. (ख़ाज़िन व क़र्तबी)

फिर जब आख़िरत का वादा आएगा (10)
(10) यानी क़यामत.

हम तुम सबको घाल मेल ले आएंगे(11) {104}
(11) क़यामत के मैदान में, फिर नेकों और बुरों को एक दूसरे से अलग कर देंगे.

और हमने क़ुरआन को हक़ (सत्य)ही के साथ उतारा और हक़ ही के साथ उतरा(12)
(12) शैतानों को मिलौनी से मेहफ़ूज़ रहा और किसी फेर बदल ने उसमें राह न पाई. तिबियान में है कि हक़ से मुराद सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की ज़ाते मुबारक है. आयत का यह वाक्य हर एक बीमारी के लिये आज़माया हुआ इलाज है. बीमारी वाली जगह पर हाथ रखकर इसे पढ़कर फूंक दिया जाए तो अल्लाह के हुक्म से बीमारी दूर हो जाती है. मुहम्मद बिन समाक बीमार हुए तो उनके अनुयायी उनका क़ारूरा (पेशाब) लेकर एक ईसाई चिकित्सक के पास इलाज के लिये गए. राह में एक साहब मिले. बहुत सुन्दर और अच्छे लिबास में, उनके जिस्में मुबारक से निहायत पाकीज़ा ख़ुश्बू आ रही थी. उन्होंने फ़रमाया, कहाँ जाते हो. उन लोगो ने कहा इब्ने समाक का क़ारूरा दिखाने के लिये अमुक चिकित्सक के पास जाते हैं. उन्होंने फ़रमाया, सुब्हानल्लाह, अल्लाह के वली के लिये ख़ुदा के दुश्मन से मदद चाहते हो, क़ारूरा फैंको, वापस जाओ और उनसे कहो कि दर्द की जगह पर हाथ रखकर पढ़ो  “बिल्हक़्क़े अन्ज़लनाहो व बिल्हक़्क़े नज़ल” यह फ़रमाकर वह बुज़ुर्ग ग़ायब हो गए. उन लोगों ने वापस होकर इब्ने समाक से वाक़िआ बयान किया. उन्होंने दर्द की जगह पर हाथ रखकर ये कलिमे पढ़े, फौरन आराम हो गया और इब्ने समाक ने फ़रमाया कि वह हज़रत ख़िज्र अलैहिस्सलाम थे.

और हमने तुम्हें न भेजा मगर ख़ुशी और डर सुनाता{105} और क़ुरआन हमने अलग अलग करके (13)
(13) तेईस साल के अर्से में.

उतारा कि तुम इसे लोगों पर ठहर ठहर कर पढ़ो(14)
(14) ताकि उसके मज़ामीन आसानी से सुनने वालों की समझ में बैठ जाएं.

और हमने इसे बतदरीज रह रह कर उतारा(15) {106}
(15) मसलिहतो और ज़रूरत के अनुसार.

तुम फ़रमाओ कि तुम लोग उसपर ईमान लाओ या न लाओ (16)
(16) और अपने लिये आख़िरत की नेअमत इख़्तियार करो या जहन्नम का अज़ाब.

बेशक वो जिन्हें इसके उतरने से पहले इल्म मिला(17)
(17) यानी किताबियों में के ईमानदार लेगा जो रसूले करीम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की तशरीफ़ आवरी से पहले इन्तिज़ार  और जुस्तजू में थे. हुज़ूर अलैहिस्सलातो वसल्लाम के तशरीफ़ लाने के बाद इस्लाम लाए जैसा कि ज़ैद बिन अम्र बिन नुफ़ैल और सलमान फ़ारसी और अबू ज़र इत्यादि. रदियल्लाहो अन्हुम.

जब उनपर पढ़ा जाता है ठोड़ी के बल सज़्दे में गिर पड़ते हैं{107} और कहते हैं, पाकी है हमारे रब को बेशक हमारे रब का वादा पूरा होना था(18){108}
(18) जो उसने अपनी पहली किताबों में फ़रमाया था कि आख़िरी ज़माने के नबी मुहम्मदे मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम को भेजेंगे.

और ठोड़ी के बल गिरते हैं(19)
(19) अपने रब के समक्ष विनम्रता और नर्म दिली से.

रोते हुए और यह क़ुरआन उनके दिल का झुकना बढ़ाता है(20){109}
(20) क़ुरआने करीम की तिलावत के वक़्त रोना मुस्तहब है. तिरमिज़ी और नसाई की हदीस में है कि वह शख़्स जहन्नम में न जाएगा जो अल्लाह के डर से रोए.

तुम फ़रमाओ अल्लाह कहकर पुकारो या रहमान कहकर,जो कहकर पुकारो सब उसी के अच्छे नाम हैं(21)
(21) हज़रत इब्ने अब्बास रदियल्लाहो अन्हुमा ने फ़रमाया कि एक रात सैयदे आलम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम ने लम्बा सज्दा किया और अपने सज्दे में या अल्लाहो या रहमान फ़रमाते रहे. अबू जहल ने सुना तो कहने लगा कि मुहम्मद हमें तो कई मअबूदों के पूजने से मना करते हैं और अपने आप दो को पुकारते हैं, अल्लाह को और रहमान को. इसके जवाब में यह आयत उतरी और बताया गया कि अल्लाह और रहमान दो नाम एक ही मअबूदे बरहक़ के हैं चाहे किसी नाम से पुकारों.

और अपनी नमाज़ न बहुत आवाज़ से पढ़ो न बिल्कुल आहिस्ता और इन दोनों के बीच में रास्ता चाहो(22){110}
(22) यानी बीच की आवाज़ से पढ़ो जिससे मुक़्तदी आसानी से सुन लें. रसूले करीम सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम मक्कए मुकर्रमा में जब अपने सहाबा की इमामत फ़रमाते तो क़िरअत बलन्द आवाज़ से फ़रमाते. मुश्रिक सुनते तो क़ुरआने पाक को और उसके उतारने वाले को और जिन पर  उतरा, सबको गालियाँ देते. इसपर यह आयत उतरी.

और  यूं कहो सब ख़ूबियां अल्लाह को जिसने अपने लिये बच्चा इख़्तियार न फ़रमाया(23)
(23) जैसा कि यहूदियों और ईसाइयों का गुमान है.

और बादशाही में कोई उसका शरीक नहीं (24)
(24) जैसा कि मुश्रिक लोग कहते हैं.

और कमज़ोरी से कोई उसका हिमायती नहीं(25)
(25) यानी वह कमज़ोर नहीं कि उसको किसी हिमायती या मददगार की ज़रूरत हो.

और उसके बड़ाई बोलने को तकबीर कहो(26){111}
(26) हदीस शरीफ़ में है, क़यामत के दिन जन्नत की तरफ़ सबसे पहले वही बुलाए जाएंगे जो हर हाल में अल्लाह की तअरीफ़ करते हैं. एक और हदीस में है कि बेहतरीन दुआ “अल्हम्दु लिल्लाह” है और बेहतरीन ज़िक्र “ला इलाहा इल्लल्लाहो” है. (तिरमिज़ी) मुस्लिम शरीफ़ की हदीस में है : “ला इलाहा इल्लल्लाहो, अल्लाहो अकबर, सुब्हानल्लाहे, अल्हम्दु लिल्लाहे” इस आयत का नाम आयतुल इज़्ज़ है. बनी अब्दुल मुत्तलिब के बच्चे जब बोलना शुरू करते थे तो उनको सब से पहले यही आयत “क़ुलिल हम्दु लिल्लाहिल्लज़ी” सिखाई जाती थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *