Shamsheer Karbala Mein Uthai Husain Ne Naat Lyrics

 

 

शमशीर करबला में उठाई हुसैन ने
अज़मत नबी के दीं की बचाई हुसैन ने

ऐसा लगा के आ गए मैदान में अली
जब रन में ज़ुल्फ़िक़ार चलाई हुसैन ने

शमशीर करबला में उठाई हुसैन ने
अज़मत नबी के दीं की बचाई हुसैन ने

लगता था जैसे इश्क़ का काबा झुका हुवा
सजदे में जब ज़बीन झुकाई हुसैन ने

शमशीर करबला में उठाई हुसैन ने
अज़मत नबी के दीं की बचाई हुसैन ने

जन्नत में ला के सूए जहन्नम से खींच कर
क़िस्मत जनाबे-हुर्र की जगाई हुसैन ने

शमशीर करबला में उठाई हुसैन ने
अज़मत नबी के दीं की बचाई हुसैन ने

हाथों में ले के असग़रे-मज़लूम का लहू
ज़ुल्मों-सितम की आग बुझाई हुसैन ने

शमशीर करबला में उठाई हुसैन ने
अज़मत नबी के दीं की बचाई हुसैन ने

एक इन्क़िलाब आ गया मैदाने-जंग में
अकबर को जब ज़बान चुसाई हुसैन ने

शमशीर करबला में उठाई हुसैन ने
अज़मत नबी के दीं की बचाई हुसैन ने

तयबा है दर्सगाह, मदरसा शहे-उमम
तालीम इस तरह से है पाई हुसैन ने

शमशीर करबला में उठाई हुसैन ने
अज़मत नबी के दीं की बचाई हुसैन ने

सर कट गया है फिर भी नेज़े की नोक पर
आयत कलामे-हक़ की सुनाई हुसैन ने

शमशीर करबला में उठाई हुसैन ने
अज़मत नबी के दीं की बचाई हुसैन ने

मुमताज़ करबला से सदा आती है यहीं
बिगड़ी हर एक बात बनाई हुसैन ने

शमशीर करबला में उठाई हुसैन ने
अज़मत नबी के दीं की बचाई हुसैन ने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *