Saanp Ya Bichchoo Se Bachne Ki Dua | सांप या बिच्छू के काटने से बचने की दुआ

 

 

Saanp Ya Bichchoo Se Bachne Ki Dua | सांप या बिच्छू के काटने से बचने की दुआ

 

Saanp Ya Bichchoo Se Bachne Ki Dua

सांप या बिच्छू के काटने से बचने की दुआ

दोस्तों ! आप जानते हैं कि ज़मीन पर रेंगने वाले कीड़ों में से एक सांप या बिच्छू हैं जिनके डंक के अन्दर क़ुदरती तौर पर ज़हर डाला गया है , जैसे ये लोग कोई खतरा महसूस करते हैं तो वो सामने वाले के जिस्म में उस ज़हर को उतार देते हैं नतीजा आदमी मर भी जाता है ,तो इन्ही से बचने के लिए यहाँ पर मैं आपको एक दुआ बताने जा रहा हूँ जो कि ) सांप या बिच्छू से बचने की है (Saanp Ya Bichchoo Se Bachne Ki Dua) जो ज़हरीले जानवरों से बचाने वाली है |

जब आप कभी किसी वीराने या जंगल झाड़ी से गुज़रते हैं, तो आपको कीड़ों मकोड़ों और ज़हरीले जानवरों से बहुत डर लगता है कि कहीं से कोई बिच्छू आकर डंक न मार दे ( Scorpian Bite ) या कोई सांप घूमता हुआ इधर आकर न काट ले ( Snake Bite ) क्यूंकि इन का ज़हर इतना खतरनाक होता है कि एक अच्छे भले इंसान की जान लेने में कोई कसर नहीं छोड़ता

तो इस ख़तरे से बचने के लिए, अपने आपको महफ़ूज़ करने लिए, अपनी जान की हिफ़ाज़त के लिए एहतियात ज़रूरी है, और एहतियात ये है कि जितना हो सके ख़ुद बचाने की कोशिश करें और दुआ पढ़ लें ताकि अल्लाह की हिफ़ाज़त में आ जाएँ

आप यक़ीन करें कि ये छोटी सी दुआ जिसको पढ़ने में मुश्किल से 2 सेकेंड लगेंगे, ये न सिर्फ़ सवाब दिलाएगी बल्कि आपको अल्लाह की अमान में दे देगी जिससे आप किसी भी ज़हरीले ख़तरे से महफ़ूज़ हो जायेंगे तो वो दुआ ये है …….

Dua For Snake Biting And Scorpion Biting

Saanp Ya Bichchoo Se Bachne Ki Dua

 

English: Salaamun Ala Noohin Fil Aalameen

Hindi : सलामुन अला नूहिन फ़िल आलमीन

Translation : सलाम हो नूह पर दुनिया जहान के लोगों में

(सूरह साफ्फात आयत न.79)

अल्लाह तआला इस सूरह की बरकत हम पर नाज़िल फरमाए

और इस आयत का असर हमारे दिलों में उतार दे

और इस से हमारे दिलों को ज़िन्दगी बख्श दे

हमें दुश्मनों की चालों और हैवानों की हैवानियत से महफ़ूज़ फरमाए

हमें बीमारी से आफ़ियत और मुश्किलों से नजात अता फरमाए
अमीन

TaggedBichu K Katne Ki DuaBichu K Katne Ki Dua hindi meislamic duayen hindi mequran ki aayat hindi me

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *