Rab Mujh Ko Bulaaega Main Kaabe Ko Dekhunga Naat Lyrics

Rab Mujh Ko Bulaaega Main Kaabe Ko Dekhunga Naat Lyrics

 

तेरे हरम की क्या बात, मौला ! तेरे करम की क्या बात, मौला !
ता-उम्र कर दे आना मुक़द्दर, अल्लाहु अकबर ! अल्लाहु अकबर !

रब मुझ को बुलाएगा, मैं का’बे को देखूँगा
वो दिन भी तो आएगा, मैं का’बे को देखूँगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

रमज़ान मुबारक में वो सामने का’बे के
इफ़्तार कराएगा, मैं का’बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का’बे को देखूँगा

रब मुझ को बुलाएगा

तेरे हरम की क्या बात, मौला ! तेरे करम की क्या बात, मौला !

मायूस नहीं हूँ मैं अल्लाह की रहमत से
वो हज पे बुलाएगा, मैं का’बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का’बे को देखूँगा

रब मुझ को बुलाएगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

का’बे पे पड़ी जब पहली नज़र, क्या चीज़ है दुनिया भूल गया
यूँ होश-ओ-ख़िरद मफ़लूज हुए, दिल ज़ौक़-ए-तमाशा भूल गया

पहुँचा जो हरम की चौखट पर, इक अब्र-ए-करम ने घेर लिया
बाक़ी न रहा फिर होश मुझे, क्या माँगा क्या-क्या भूल गया

जब पहली नज़र मेरी उस का’बे पे जाएगी
दिल झूम सा जाएगा, मैं का’बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का’बे को देखूँगा

रब मुझ को बुलाएगा

तेरे हरम की क्या बात, मौला ! तेरे करम की क्या बात, मौला !

इन साँसों के रुकने से और मौत के आने से
वो पहले बुलाएगा, मैं का’बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का’बे को देखूँगा

रब मुझ को बुलाएगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

मैं का’बे की चादर को हाथों से पकड़ लूँगा
दिल मेरा भर आएगा, मैं का’बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का’बे को देखूँगा

रब मुझ को बुलाएगा

तेरे हरम की क्या बात, मौला ! तेरे करम की क्या बात, मौला !

बे-ताबी-ए-हाल-ए-दिल परवाने से मत पूछो
जब लम्हा वो आएगा, मैं का’बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का’बे को देखूँगा

रब मुझ को बुलाएगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

तेरे हरम की क्या बात, मौला ! तेरे करम की क्या बात, मौला !

—————————————————————

का’बे की रौनक़, का’बे का मंज़र, देखूँ तो देखे जाऊँ बराबर

रब मुझ को बुलाएगा, मैं का’बे को देखूँगा
वो दिन भी तो आएगा, मैं का’बे को देखूँगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

एहराम की हालत हो और तवाफ़ के फेरे हो
ज़मज़म भी पिलाएगा, मैं का’बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का’बे को देखूँगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

हर साल तलब फ़रमा मुझ को, हर साल वो शहर दिखा मुझ को
हर साल करूँ मैं तवाफ़-ए-हरम, अल्लाह ! करम, अल्लाह ! करम

पहुँचूँगा हरम में तो लब्बैक कहूँगा मैं
दिल वज्द में आएगा, मैं का’बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का’बे को देखूँगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

माँगी है दुआ रब से, रहमत की छमा-छम वो
बारिश बरसाएगा, मैं का’बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का’बे को देखूँगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

ग़ुर्बत की ये दीवारें गिर जाएँगी सब इक दिन
जब ख़ुद वो बुलाएगा, मैं का’बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का’बे को देखूँगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

बरसों से ये ख़्वाहिश है इफ़्तार हरम में हो
रमज़ाँ में बुलाएगा, मैं का’बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का’बे को देखूँगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

हर साल दिखाता है लाखों को हरम अपना
मुझ को भी बुलाएगा, मैं का’बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का’बे को देखूँगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

परवाने ! सफ़र होगा हरमैन-ए-मुक़द्दस का
दिल झूम के गाएगा, मैं का’बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का’बे को देखूँगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

Similar Posts

  • Momino Khushiyan Manao Chaand Nikla Eid Ka Naat Lyrics

    Momino Khushiyan Manao Chaand Nikla Eid Ka Naat Lyrics     मोमिनो ख़ुशियाँ मनाओ, चाँद निकला ईद का नूर की शम्ए जलाओ, चाँद निकला ईद का घर को अपने तुम सजाओ चाँद निकला ईद का रौशनी से झगमगाओ, चाँद निकला ईद का दो मुबारकबाद सबको ईद की ऐ मोमिनो ! सर को सज़्दे में झुकाओ,…

  • Kharab Haal Kiya Dil Ko Pur Malal Kiya Naat Lyrics

    Kharab Haal Kiya Dil Ko Pur Malal Kiya Naat Lyrics   ख़राब ह़ाल किया दिल को पुर मलाल किया तुम्हारे कूचे से रुख़्सत किया निहाल किया न रूए गुल अभी देखा न बूए गुल सूंघी क़ज़ा ने ला के क़फ़स में शिकस्ता बाल किया वोह दिल कि ख़ूं शुदा अरमां थे जिस में मल डाला…

  • Shaial-Lillah Ya Abdul Qadir Naat Lyrics

    Shaial-Lillah Ya Abdul Qadir Naat Lyrics शैअल-लिल्लाह या अ़ब्दुल क़ादिर साकिन अल-बग़दाद, या शैख़ अल-जीलानी इधर भी निगाहे-करम ग़ौसे-आज़म करो दूर रंजो-अलम ग़ौसे-आज़म शैअल-लिल्लाह या अ़ब्दुल क़ादिर साकिन अल-बग़दाद, या शैख़ अल-जीलानी खिलाता पिलाता है रब्बे-दो आलम तुझे दे के अपनी कसम ग़ौसे-आज़म शैअल-लिल्लाह या अ़ब्दुल क़ादिर साकिन अल-बग़दाद, या शैख़ अल-जीलानी मुझे ख़्वाब में…

  • Har Sahaabi-e-Nabi Jannati Jannati Naat Lyrics

    Har Sahaabi-e-Nabi Jannati Jannati Naat Lyrics     बू-बक़्र-ओ-उमर जन्नती जन्नती उस्मान-ओ-अली जन्नती जन्नती अली-ओ-मुआविया जन्नती जन्नती हर सहाबी-ए-नबी जन्नती जन्नती हर सहाबी-ए-नबी जन्नती जन्नती मेरी जान सहाबा, ईमान सहाबा पहचान सहाबा, मेरी शान सहाबा हर सहाबी-ए-नबी जन्नती जन्नती हर सहाबी-ए-नबी जन्नती जन्नती यही चार ख़ुलफ़ा हैं मेरा अक़ीदा अबू-बक़्र-ओ-फ़ारूक़, उस्मां-अली हैं हर सहाबी-ए-नबी जन्नती…

  • Kamli Waale Muhammad Ton Sadqe Main Jaan Naat Lyrics

    Kamli Waale Muhammad Ton Sadqe Main Jaan Naat Lyrics     कमली वाले मुहम्मद तों सदक़े मैं जाँ जिन्हें आ के ग़रीबाँ दी बाँ फड़ लई मेरी बख़्शिश वसीला मुहम्मद दा नाँ जिन्हें आ के ग़रीबाँ दी बाँ फड़ लई कमली वाले मुहम्मद तों सदक़े मैं जाँ जिन्हें आ के ग़रीबाँ दी बाँ फड़ लई…

  • Main To Panj-tan Ka Ghulaam Hun Naat Lyrics

    Main To Panj-tan Ka Ghulaam Hun Naat Lyrics   मैं तो पंज-तन का ग़ुलाम हूँ मैं ग़ुलाम इब्न-ए-ग़ुलाम हूँ मैं फ़क़ीर-ए-ख़ैरुल-अनाम हूँ मैं तो पंज-तन का ग़ुलाम हूँ मुझे ‘इश्क़ है तो ख़ुदा से है मुझे ‘इश्क़ है तो रसूल से ये करम है सारा बतूल का मेरे मुँह से आए महक सदा जो मैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *