Pul Se Utaro Rah Guzar Ko Khabar Na Ho Naat Lyrics

Pul Se Utaro Rah Guzar Ko Khabar Na Ho Naat Lyrics

 

पुल से उतारो राह गुज़र को ख़बर न हो
जिब्रील पर बिछाएं तो पर को ख़बर न हो

कांटा मेरे जिगर से ग़मे रोज़गार का
यूं खींच लीजिये कि जिगर को ख़बर न हो

फ़रियाद उम्मती जो करे ह़ाले ज़ार में
मुम्किन नहीं कि ख़ैरे बशर को ख़बर न हो

कहती थी येह बुराक़ से उस की सबुक-रवी
यूं जाइये कि गर्दे सफ़र को ख़बर न हो

फ़रमाते हैं येह दोनों हैं सरदारे दो जहां
ऐ मुर्तज़ा ! अ़तीक़ो उ़मर को ख़बर न हो

ऐसा गुमा दे उन की विला में ख़ुदा हमें
ढूंढा करे पर अपनी ख़बर को ख़बर न हो

आ दिल ! ह़रम को रोकने वालों से छुप के आज
यूं उठ चलें कि पहलूओ बर को ख़बर न हो

त़ैरे ह़रम हैं येह कहीं रिश्ता बपा न हो
यूं देखिये कि तारे नज़र को ख़बर न हो

ऐ ख़ारे त़यबा ! देख कि दामन न भीग जाए
यूं दिल में आ कि दीदए तर को ख़बर न हो

ऐ शौक़े दिल ! येह सज्दा गर उन को रवा नहीं
अच्छा ! वोह सज्दा कीजे कि सर को ख़बर न हो

उन के सिवा रज़ा कोई ह़ामी नहीं जहां
गुज़रा करे पिसर पे पिदर को ख़बर न हो

शायर:
इमाम अहमद रज़ा खान (आला हज़रत)

Similar Posts

  • Sarkaar Ka Madina Sarkaar Ka Madina Naat Lyrics

    Sarkaar Ka Madina Sarkaar Ka Madina Naat Lyrics   अजब रंग पर है बहार-ए-मदीना कि सब जन्नतें हैं निसार-ए-मदीना सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना ! खुला है सभी के लिए बाब-ए-रहमत वहाँ कोई रुत्बे में अदना न आली मुरादों से दामन नहीं कोई ख़ाली क़तारें…

  • Ho Nazr-e-Karam Ya Data Piya Naat Lyrics

    Ho Nazr-e-Karam Ya Data Piya Naat Lyrics     गंज-बख़्श-ए-फ़ैज़-ए-आलम, मज़हर-ए-नूर-ए-ख़ुदा नाक़िसां रा पीर-ए-कामिल, कामिलां रा रहनुमा गंज-बख़्शी आप की मशहूर दाता ! हो करम कर करम, फ़रमा करम, दोनों जहाँ में रख भरम अनवार का दर है रोज़ा तेरा, हो नज़र-ए-करम या दाता पिया ! कर दीजिए रौशन सीना मेरा, हो नज़र-ए-करम या दाता…

  • Rukh Din Hai Ya Mehre Sama Ye Bhi Nahin Wo Bhi Nahin Naat Lyrics

    Rukh Din Hai Ya Mehre Sama Ye Bhi Nahin Wo Bhi Nahin Naat Lyrics   रुख़ दिन है या मेहरे समा येह भी नहीं वोह भी नहीं शब ज़ुल्फ़ या मुश्के ख़ुता येह भी नहीं वोह भी नहीं मुम्किन में येह क़ुदरत कहां वाजिब में अ़ब्दिय्यत कहां ह़ैरां हूं येह भी है ख़त़ा येह भी…

  • Zameen Se Arsh-e-Aazam Tak Nabi Ka Bol-Baala Hai Naat Lyrics

    Zameen Se Arsh-e-Aazam Tak Nabi Ka Bol-Baala Hai Naat Lyrics     ज़मीं से अर्श-ए-आज़म तक नबी का बोल-बाला है उन्हीं के फ़ैज़-ए-आली से जहाँ भर में उजाला है अ’दू शर्मा गया जब पढ़ दिया कंकर ने भी कलमा मेरे प्यारे नबी का मो’जिज़ा ये भी निराला है ज़मीं से अर्श-ए-आज़म तक नबी का बोल-बाला…

  • Patta Patta Buta Buta Zikre Khuda Mein Khoya Naat Lyrics

    Patta Patta Buta Buta Zikre Khuda Mein Khoya Naat Lyrics   पत्ता पत्ता बूटा बूटा ज़िक्रे खुदा में खोया डाली डाली ग़ुन्चा ग़ुन्चा ज़िक्रे खुदा में खोया पर्बत पर्बत धरती धरती अम्बर अम्बर वासिफ सेहरा सेहरा दरिया दरिया ज़िक्रे खुदा में खोया करिया करिया वादी वादी गुलशन गुलशन ज़ाकिर क़तरा क़तरा जर्रा जर्रा ज़िक्रे खुदा…

  • Ilahi Fazl Hai Tera Gada-e-Ala Hazrat Hun Naat Lyrics

    Ilahi Fazl Hai Tera Gada-e-Ala Hazrat Hun Naat Lyrics     इलाही ! फ़ज़्ल है तेरा, गदा-ए-आ’ला हज़रत हूँ करम है आप का, आक़ा ! गदा-ए-आ’ला हज़रत हूँ वसीला सब सहाबा का, है सदक़ा आल-ए-ज़हरा का करम है ग़ौस-ओ-ख़्वाजा का, गदा-ए-आ’ला हज़रत हूँ मिली उम्मत मुहम्मद की, ग़ुलामी ग़ौस-ए-आ’ज़म की दर-ए-ख़्वाजा का हूँ मँगता, गदा-ए-आ’ला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *