Nahin Hai Daa’wa Mujhe Koi Paarsaai Ka Sahaara Bas Hai Tere Dar Se Aashnaai Ka Naat Lyrics

 

 

नहीं है दा’वा मुझे कोई पारसाई का
सहारा बस है तेरे दर से आशनाई का

नहीं है दा’वा मुझे कोई पारसाई का

तुम्हारे चाहने वालों में कमतरीं हूँ मगर
मेरी जबीं पे नहीं दाग़ बे-वफ़ाई का

सहारा बस है तेरे दर से आशनाई का

नहीं है दा’वा मुझे कोई पारसाई का

तेरे करम ने किया सब से बे-नियाज़ मुझे
नहीं है ख़ौफ़ ज़माने की कज-अदाई का

सहारा बस है तेरे दर से आशनाई का

नहीं है दा’वा मुझे कोई पारसाई का

अमीर सारे जहाँ के उसे सलाम करें
है जिस के हाथ में कासा तेरी गदाई का

सहारा बस है तेरे दर से आशनाई का

नहीं है दा’वा मुझे कोई पारसाई का

जहाँ पे और दवा कोई कार-गर न हुई
असर पड़ा है तेरे नाम की दुहाई का

सहारा बस है तेरे दर से आशनाई का

नहीं है दा’वा मुझे कोई पारसाई का

ज़हूरी ! रोज़ बुला के मुझे वो सुनते हैं
सिला मिला है मुझे मेरी ख़ुश-नवाई का

सहारा बस है तेरे दर से आशनाई का

नहीं है दा’वा मुझे कोई पारसाई का

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *