Naat e Paak Unko Sunaun Sabz Gumbad Dekh Kar Naat Lyrics

Naat e Paak Unko Sunaun Sabz Gumbad Dekh Kar Naat Lyrics

 

 

मीठा मदीना, मीठा मदीना

जब गुम्बदे-ख़ज़रा पे वो पहली नज़र गई
आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गई

हिज्रे-नबी मे आह, कहाँ बे-असर गई
तड़पे जो हम यहाँ तो मदीने ख़बर गई

नाते-पाक उनको सुनाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर
इश्क़ में आँसू बहाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

सदक़ा-ए-ज़हरा ! बुलालें या नबी ! दर पर मुझे
प्यास मैं दिल की बुझाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

नाते-पाक उनको सुनाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर
इश्क़ में आँसू बहाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

माँगते हैं जिस जगह से आ के सारे ताजदार

लब वा हैं आंखें बन्द हैं फैली हैं झोलियां
कितने मज़े की भीक तेरे पाक दर की है

मांगेंगे मांगे जाएंगे मुंह मांगी पाएंगे
सरकार में न “ला” है न ह़ाजत “अगर” की है

माँगते हैं जिस जगह से आ के सारे ताजदार
मैं भी झोली को बिछाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

नाते-पाक उनको सुनाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर
इश्क़ में आँसू बहाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

उनके दर पर हो मयस्सर, मुस्तक़िल यूं हाज़री
ज़िन्दगी सारी बिताऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

नाते-पाक उनको सुनाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर
इश्क़ में आँसू बहाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

टिक टिकी बांधे मैं देखूं रोज़ा-ए-ख़ैरुल-बशर
हर घड़ी अपनी सजाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

नाते-पाक उनको सुनाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर
इश्क़ में आँसू बहाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

मेरे होंटो पर दुरूदो के हो नग़्मे हर घड़ी
नूर की ख़ैरात पाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

नाते-पाक उनको सुनाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर
इश्क़ में आँसू बहाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

लिल्लाह ! अब इमरान आजिज़ को बुला लीजे हुज़ूर
अपना ग़म रो कर सुनाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

नाते-पाक उनको सुनाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर
इश्क़ में आँसू बहाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

Similar Posts

  • Karam Tumhara Rahega Aaqa Ham Aasiyon Ka Yahi Guzara Naat Lyrics

    Karam Tumhara Rahega Aaqa Ham Aasiyon Ka Yahi Guzara Naat Lyrics   करम तुम्हारा रहेगा आक़ा, हम आसियों का यही गुज़ारा तुम्हारे दर पे पड़े रहेंगे, तुम्ही ग़रीबो का हो सहारा करम तुम्हारा रहेगा आक़ा, हम आसियों का यही गुज़ारा तुम्ही हमारे हो शाफ-ए-मेहशर, तुम्ही हमारे ग़रीब-परवर न भूले दुनियाँ में जब हमें तुम, तो…

  • Aane Waalo Ye To Bataao Shehr-e-Madina Kaisa Hai Naat Lyrics

    Aane Waalo Ye To Bataao Shehr-e-Madina Kaisa Hai Naat Lyrics       Aane Waalo Ye To Bataao Shehr-e-Madina Kaisa Hai | Dekh Ke Jis Ko Jee Nahin Bharta Shehr-e-Madina Aisa Hai     आने वालो ! ये तो बताओ, शहर-ए-मदीना कैसा है सर उन के क़दमों में रख कर, झुक कर जीना कैसा है…

  • Ya Shaheed-e-Karbala Fariyaad Hai Naat Lyrics

    Ya Shaheed-e-Karbala Fariyaad Hai Naat Lyrics     एक मज़लूम को, अपने मग़्मूम को आफ़तों से छुड़ा या शह-ए-कर्बला कर्बला कर्बला या शहीद-ए-कर्बला कर्बला कर्बला या शहीद-ए-कर्बला या शहीद-ए-कर्बला ! फ़रियाद है नूर-ए-चश्म-ए-फ़ातिमा ! फ़रियाद है कर्बला कर्बला या शहीद-ए-कर्बला कर्बला कर्बला या शहीद-ए-कर्बला आह ! सिब्त-ए-मुस्तफ़ा ! फ़रियाद है हाय ! इब्न-ए-मुर्तज़ा ! फ़रियाद…

  • Allah Tera Hai Ehsaan Naat Lyrics

    Allah Tera Hai Ehsaan Naat Lyrics       Allah Tera Hai Ehsaan | Noor-e-Ramzaan     शुक्र-ए-ख़ुदा करो, मह-ए-रहमान आ गया तक़्सीम करने ने’मतें रमज़ान आ गया अल्लाह तेरा है एहसान रोज़े, नमाज़ें और क़ुरआन हैं ये सब रूह-ए-ईमान नूर-ए-रमज़ान नूर-ए-रमज़ान ! नूर-ए-रमज़ान ! नूर-ए-रमज़ान ! नूर-ए-रमज़ान ! ‘इल्म-ओ-अदब सिखलाएँगे दीन-ए-ख़ुदा फैलाएँगे मस्जिद में…

  • Ai Habeeb-e-Khuda Mere Pyaare Nabi, Bekason Ka Sahaara Tera Naam Hai Naat Lyrics

    Ai Habeeb-e-Khuda Mere Pyaare Nabi, Bekason Ka Sahaara Tera Naam Hai Naat Lyrics     ए हबीब-ए-ख़ुदा ! मेरे प्यारे नबी ! बेकसों का सहारा तेरा नाम है क्यूँ न दुनिया तेरे नाम पर हो फ़िदा जब ख़ुदा को भी प्यारा तेरा नाम है ए हबीब-ए-ख़ुदा ! मेरे प्यारे नबी ! ये ज़मीं, आसमाँ, ये…

  • Chehre Khile Khile Hain Raushan Hai Sab Ka Seena Naat Lyrics

    Chehre Khile Khile Hain Raushan Hai Sab Ka Seena Naat Lyrics     चेहरे खिले खिले हैं, रौशन है सब का सीना ऐसा बनाया रब ने रमज़ान का महीना चारो तरफ़ बहारें, घर घर में रौनक़े हैं वक़्त-ए-तरावीह देखो आबाद मस्जिदें हैं ना’तें पढ़ो नबी की, करो महफ़िल-ए-शबीना चेहरे खिले खिले हैं, रौशन है सब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *