Naat e Paak Unko Sunaun Sabz Gumbad Dekh Kar Naat Lyrics

Naat e Paak Unko Sunaun Sabz Gumbad Dekh Kar Naat Lyrics

 

 

मीठा मदीना, मीठा मदीना

जब गुम्बदे-ख़ज़रा पे वो पहली नज़र गई
आँखों के रास्ते मेरे दिल में उतर गई

हिज्रे-नबी मे आह, कहाँ बे-असर गई
तड़पे जो हम यहाँ तो मदीने ख़बर गई

नाते-पाक उनको सुनाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर
इश्क़ में आँसू बहाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

सदक़ा-ए-ज़हरा ! बुलालें या नबी ! दर पर मुझे
प्यास मैं दिल की बुझाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

नाते-पाक उनको सुनाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर
इश्क़ में आँसू बहाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

माँगते हैं जिस जगह से आ के सारे ताजदार

लब वा हैं आंखें बन्द हैं फैली हैं झोलियां
कितने मज़े की भीक तेरे पाक दर की है

मांगेंगे मांगे जाएंगे मुंह मांगी पाएंगे
सरकार में न “ला” है न ह़ाजत “अगर” की है

माँगते हैं जिस जगह से आ के सारे ताजदार
मैं भी झोली को बिछाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

नाते-पाक उनको सुनाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर
इश्क़ में आँसू बहाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

उनके दर पर हो मयस्सर, मुस्तक़िल यूं हाज़री
ज़िन्दगी सारी बिताऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

नाते-पाक उनको सुनाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर
इश्क़ में आँसू बहाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

टिक टिकी बांधे मैं देखूं रोज़ा-ए-ख़ैरुल-बशर
हर घड़ी अपनी सजाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

नाते-पाक उनको सुनाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर
इश्क़ में आँसू बहाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

मेरे होंटो पर दुरूदो के हो नग़्मे हर घड़ी
नूर की ख़ैरात पाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

नाते-पाक उनको सुनाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर
इश्क़ में आँसू बहाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

लिल्लाह ! अब इमरान आजिज़ को बुला लीजे हुज़ूर
अपना ग़म रो कर सुनाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

नाते-पाक उनको सुनाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर
इश्क़ में आँसू बहाऊँ सब्ज़ गुम्बद देख कर

Similar Posts

  • Tayba Badi Door Aaqa Naat Lyrics

    Tayba Badi Door Aaqa Naat Lyrics     तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन मीठा मदीना दूर है, जाना भी ज़रूर है तयबा बड़ी दूर आक़ा, तयबा बड़ी दूर अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन अल्लाहुम्म स़ल्ले अ़ला सय्यिदिना मुह़म्मदिन मेरे आक़ा मेरे सरवर, मेरा…

  • Wo Jis Ke Liye Mehfil-e-Kaunain Saji Hai Wo Mera Nabi Mera Nabi Mera Nabi Hai Naat Lyrics

    Wo Jis Ke Liye Mehfil-e-Kaunain Saji Hai Wo Mera Nabi Mera Nabi Mera Nabi Hai Naat Lyrics       वो जिस के लिए महफ़िल-ए-कौनैन सजी है फ़िरदौस-ए-बरीं जिस के वसीले से बनी है वो हाश्मी, मक्की, मदनी-उल-‘अरबी है वो मेरा नबी, मेरा नबी, मेरा नबी है अल्लाह का फ़रमाँ, अलम् नश्रह़् लक स़द्रक मंसूब…

  • Dar Se Na Taal Saqiya Sadqa Diye Baghair Naat Lyrics

    Dar Se Na Taal Saqiya Sadqa Diye Baghair Naat Lyrics         दर से न टाल साक़िया, सदक़ा दिये बग़ैर मय-कश न दर से उठेंगे हरगिज़ पिये बग़ैर उनकी गली में जोश-ए-जुनूं का ये हाल है निकला न कोई चाक गिरेबां किये बग़ैर सज्दे में सर झुका तो कहा जज़्ब-ए-इश्क़ ने सज्दा अदा…

  • Shah-e-Madina Shah-e-Madina Naat Lyrics

    Shah-e-Madina Shah-e-Madina Naat Lyrics शाह-ए-मदीना ! शाह-ए-मदीना ! शाह-ए-मदीना ! शाह-ए-मदीना ! दो-आलम के वाली ! सारे नबी हैं तेरे दर के सवाली शाह-ए-मदीना ! शाह-ए-मदीना ! शाह-ए-मदीना ! शाह-ए-मदीना ! या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह ! या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह ! जल्वे हैं सारे तेरे ही दम से आबाद आलम तेरे करम से…

  • Mila Ali Ka Gharaana Ki Ham Husaini Hain Naat Lyrics

    Mila Ali Ka Gharaana Ki Ham Husaini Hain Naat Lyrics     मिला अली का घराना कि हम हुसैनी हैं ये कह रहा है ज़माना कि हम हुसैनी हैं मिला अली का घराना कि हम हुसैनी हैं हमारे साथ में अब्बास की हिमायत है हमें न आँख दिखाना कि हम हुसैनी हैं मिला अली का…

  • I Love You Aaqa I Love You Aaqa Naat Lyrics

    I Love You Aaqa I Love You Aaqa Naat Lyrics   आई लव यू आक़ा, आई लव यू आक़ा आई लव यू आक़ा, आई लव यू आक़ा आक़ा के आशिक़ का है एक नारा आई लव यू आक़ा, आई लव यू आक़ा प्यारे रज़ा ने यहीं है सिखाया आई लव यू आक़ा, आई लव यू…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *