Meri Naslon Ka Naara Hai Main Ghaus-e-Paak Ke Sadqe Naat Lyrics
जीलानी जीलानी जीलानी, जीलानी जीलानी जीलानी
जीलानी जीलानी जीलानी, जीलानी जीलानी जीलानी
शाहबाज़-ए-ला-मकानी, किंदील-ए-नूरानी
शाहबाज़-ए-ला-मकानी, किंदील-ए-नूरानी
मैं ग़ौस का दीवाना हूँ, मैं ग़ौस का मस्ताना हूँ
मेरी नस्लों का नारा है, मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े
यहीं मेरा अक़ीदा है, मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े
मेरी नस्लों का नारा है, मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े
फ़ज़ाएँ भी महकती हैं जो चूमें ग़ौस का रोज़ा
वो गुम्बद क्या महकता है, मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े
मेरी नस्लों का नारा है, मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े
मैं ग़ौस का दीवाना हूँ, मैं ग़ौस का मस्ताना हूँ
यहाँ भी ग़ौस-ए-आज़म का, वहां भी ग़ौस-ए-आज़म का
फ़क़त उन से ही रिस्ता है, मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े
मेरी नस्लों का नारा है, मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े
जो सदमा ग़म का लगता है ‘करम या ग़ौस’ कहता हूँ
मेरी माँ ने सिखाया है, मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े
मेरी नस्लों का नारा है, मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े
मैं ग़ौस का दीवाना हूँ, मैं ग़ौस का मस्ताना हूँ
मेरी है दोस्ती उन से जो आशिक़ ग़ौस-ए-आज़म के
ज़बां पे उन के रहता है, मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े
मेरी नस्लों का नारा है, मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े
वसीला ग़ौस का माँगो दुआएं रद नहीं होती
ख़ुदा को ग़ौस प्यारा है, मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े
मेरी नस्लों का नारा है, मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े
मैं ग़ौस का दीवाना हूँ, मैं ग़ौस का मस्ताना हूँ
मुझे दरबारे ग़ौस-ए-पाक ने सिखलाए हैं आदाब
क़दम रुक रुक के उठता है, मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े
मेरी नस्लों का नारा है, मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े
उजागर हो गया क़ुर्बान ईद-ए-ग़ौसिया आई
दरे अक़दस पे पहुंचा है, मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े
मेरी नस्लों का नारा है, मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े
मैं ग़ौस का दीवाना हूँ, मैं ग़ौस का मस्ताना हूँ
शाहबाज़-ए-ला-मकानी, किंदील-ए-नूरानी
शाहबाज़-ए-ला-मकानी, किंदील-ए-नूरानी