mere aaqa mujhe tanha nahi rahne dete lyrics
mere aaqa mujhe tanha nahi rahne dete lyrics
मेरे आक़ा, मेरे आक़ा
मेरे आक़ा बड़े लजपाल
मेरे मौला बड़े लजपाल
मेरे आक़ा मुझे तनहा नहीं रहने देते
मेरी दुनिया में अँधेरा नहीं रहने देते
मेरे आक़ा मुझे तनहा नहीं रहने देते
प्यास इंसान की कैसे वो भला देखेंगे
वो परिंदो को भी प्यासा नहीं रहने देते
मेरे आक़ा मुझे तनहा नहीं रहने देते
जो भी लिपटा है तेरे दामन-ए-रहमत से कभी
जख़्म उस का कभी गहरा नहीं रहने देते
मेरे आक़ा मुझे तनहा नहीं रहने देते
आल-ओ-असहाब से रखते हैं मुहब्बत जो भी
दूर खुद से उन्हें आक़ा नहीं रहने देते
मेरे आक़ा मुझे तनहा नहीं रहने देते
आल-ओ-असहाब से रखते हैं जो बुग़्ज़-ओ-कीना
उस से अपना कोई रिश्ता नहीं रहने देते
मेरे आक़ा मुझे तनहा नहीं रहने देते