imtihan mein kamyabi ki dua in hindi
imtihan mein kamyabi ki dua in hindi
किसी भी तरह का एग्जाम हो चाहे स्कूल परीक्षा कॉलेज के इम्तिहान या कॉम्पिटिशन एग्जाम ! इम्तिहान में कामयाबी (imtihan mein kamyabi) के लिए या परीक्षा में सफलता के लिए अव्वल तो हमें दिल लगाकार पढ़ाई ही करनी होती है ! और उसके साथ हम यकींन के साथ अल्लाह तआला से दुआ भी करे ! तो इंशा अल्लाह हमें कामयाबी जरूर मिलती है !
मगर कई बार कड़ी मेह्नत करने के बाद भी हमारा पेपर बिगड़ जाता है और फिर फ़ैल होने का डर हमें सताता है तो घबराने की कोई जरुरत नहीं इंशा अल्लाह ये अमल करेंगे तो कामयाबी जरूर मिलेगी
इस पोस्ट में हम तीन वज़ीफ़े बताएँगे
1 – हाफ़िज़ा मजबूत करने का वज़ीफ़ा
2 – पढ़ने में दिल लगाने का वज़ीफ़ा
3 – इम्तिहान में कामयाबी का वज़ीफ़ा
हाफ़िज़ा कमज़ोर होना
हाफ़िज़ा कमज़ोर होना मतलब बार-बार याद करने पर भी याद ना हो पाना ! कई बच्चे या बढो में ये दिक्कत होती है की वो भरपूर पढ़ाई करते है मगर फिर भी बार बार पढ़ने पर भी उन्हें पढ़ी हुई बाते याद नहीं हो पाती या याद होने के कुछ देर बाद या कुछ दिन बाद ही वो भूल जाते है तो ऐसे मरीज़ के लिए ये अमल करे इंशाअल्लाह बहुत फायदा होगा
फज़र की नमाज़ की बाद तीन बार अव्वल आखिर दरूद शरीफ पढ़े ! फिर तीन बार
*रब्बि यस्सिर वला तु आस्सिर *
पढ़कर पानी पर दम करें ! और दम किया हुआ पानी नहार मुँह यानी सुबह सुबह उठते ही पीले या जिसका हाफ़िज़ा कमज़ोर हो उसे पिलादे ! इंशाअल्लाह बहुत फायदा होगा ! इस अमल की मुद्दत 22 दिन है ! लेडीज़ के लिए गुंजाईश है
Dimag Tez Karne Ki dua
पढ़ने में दिल ना लगना
कई बच्चे ऐसे होते है की माँ बाप कह कर थक जाते है ! मगर उनका पढ़ने में दिल ही नहीं लगता ! उन्हें जबरदस्ती पढ़ने बैठा भी दिया जाए तो भी वह इधर उधर ही देखते रहते है ! पढ़ाई में मन नहीं लगा पाते ! तो ऐसे माँ बाप को चाहिए की वो अपने बच्चो के लिए ये अमल करे !
जब बच्चा रात को गहरी नींद में सो जाए तो उसके सरहाने बैठ कर
बिस्मिल्लाह * व लकद यस्सरनल क़ुरआना लिज़िकरि फहल मिम्मु ददक्किर*
इतनी आवाज़ में पढ़े की बच्चे की नींद खराब ना हो ! इलाज की मुद्दत एक महीना है !
अव्वल और आखिर में तीन तीन बार दरूद शरीफ जरूर पढ़े
padhayi mein man lagaane ki dua
इम्तिहान में कामयाबी का वज़ीफ़ा – Imtihan Mein Kamyabi Ki Dua
ईशा की नमाज़ के बाद पहले और बाद में ग्यारह – ग्यारह ( 11 x 11 ) मर्तबा दरूद शरीफ के साथ तीन सौ (300) मर्तबा *अल मलिक़ुल क़ुद्दूसु – अलमलिक़ुल क़ुद्दूसु *
पढ़ कर दिल की गहराई के साथ पाक परवर दिगार खुदाई त आला अल्लाह अज़्ज़-वज़ल से दुआ कीजिये !
यह अमल करने की मुद्दत इम्तिहान या परीक्षा या exam का नतीजा आने तक करते रहना है ! मतलब रिज़ल्ट आने तक करते रहना है !
Dua For Exam
Imtihan Mein Kamyab Hone Ki Dua Wazifa
Kisi Bhi Tarah Ka Exam Ho . Chahe School Colledge Ka Exam Yaa Competition Exam . Hame Dil Lagaakar Padhaayi Jarur Karni Hai Uske Alawa Ham Ye Wazifa Bhi Karenge Or Fir Allah Se Dua Mangenge To In shaa Allah Hame Kamyabi Jarur Milegi
Is Post Mein Ham Teen Wazife Batayenge
01.- Hafiza Majbut Karne Ka Wazifa
02.-Padhayi Mein Dil Lagaane Ka Wazifa
03.-Exam Mein Kamyab Hone Ka Wazifa
01.- Hafiza Majbut Karne Ka Wazifa
Fazr Ke Namaz Ke Baad Teen Baar Darood Sharif Padhe. Fir Teen Baar
*RABBI YASSIR VLAA TU-AASSIR*
Padhkar Pani Par Dam Kare Or Dam Kiya Hua Pani. Jiska Hafiza Kamzor Ho Usko Pilade yaa Khud Pile. Is Amal Ki Muddat 22 Din Hai
02.-Padhayi Mein Dil Lagaane Ka Wazifa
Jab Bachcha Gahri Nind Mein So jaye Tab Awwal Aakhir 3×3 martabaa Darood Sharif Padhe or 3 Martbaa *BISMILLAH WA LAKAD YASSARNAL QURANA LIZIKARI FAHAL MIMMU DADAKKIR*
Itni Awaz Mein Padhe Ki Bachche Ki Nind Kharaab Na Ho . Is Amal Ki Mudat 1 Mahina hai.
03.-Exam Mein Kamyab Hone Ka Wazifa
Isha Ki Namaz ke Baad Pahle Or Bad Mein 11×11 Martbaa Darood Sharif Padhe Or 300. Martbaa
AL MALIKUL QUDDUSU -AL MALIKUL QUDDUSU
Padhkar Allah Se Ro Rokar Dua Kijiye In sha Allah Kamyaabi Jarur Milegi