Husain Tum Ko Zamana Salam Kehta Hai Naat Lyrics

Husain Tum Ko Zamana Salam Kehta Hai Naat Lyrics

 

 

तुम्हारे सज्दे को का’बा सलाम कहता है
जलाल-ए-क़ुब्बा-ए-ख़ज़रा सलाम कहता है
चमन को हर गुल-ओ-ग़ुंचा सलाम कहता है
हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है

हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है
हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है

चराग़-ए-मस्जिद-ओ-मिम्बर सलाम कहते हैं
नबी, रसूल, पयम्बर सलाम कहते हैं
अली-ओ-फ़ातिमा, शब्बर सलाम कहते हैं
ख़ुदा गवाह है के नाना सलाम कहते हैं

हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है
हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है

मेरे हुसैन तुझे सलाम, मेरे हुसैन तुझे सलाम
अस्सलाम या हुसैन, अस्सलाम या हुसैन

जिस ने हक़ करबला में अदा कर दिया
अपने नाना का वादा वफ़ा कर दिया
सब कुछ उम्मत की खातिर फ़िदा कर दिया
घर का घर सब सुपुर्दे-ख़ुदा कर दिया
उस हुसैन इब्ने हैदर पे लाखो सलाम

अस्सलाम या हुसैन, अस्सलाम या हुसैन
अस्सलाम या हुसैन, अस्सलाम या हुसैन

ख़ुदा की राह में सर को कटा दिया तुमने
नबी के दीन पे घर को लुटा दिया तुमने
निशान-ए-कुफ्र को यक-सर मिटा दिया तुमने
तुम्हें ख़ुदा भी तुम्हारा सलाम कहता है

हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है
हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है

तुम्हें फ़लक के सितारे सलाम कहते हैं
तुम्हें क़ुरआन के पारे सलाम कहते हैं
तुम्हें हरम के मिनारे सलाम कहते हैं
इमाम तुम को मदीना सलाम कहता है

हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है
हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है

फ़ना के बाद फिर मुझे नई हयात मिल गई
अज़ाब से इ’ताब से मुझे निजात मिल गई

सवाल जब किया गया
है कौन तेरा पेशवा
तो मैंने कह दिया हुसैन है

हाँ ! हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है

ये बात किस कदर हसीं
जो कह गए मोईनुद्दीं
के दीन की पनाह हुसैन है

हाँ ! हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है
मेरा बादशाह हुसैन है

सना तुम्हारी वज़ीफ़ा है मेरा आबाई
तुम्हारी मद्ह तो शेवा है मेरा मौलाई
बस इक नज़र हो जो मुझ पर तो मेरी बन आई
तुम्हारा सय्यिद-ए-शैदा सलाम कहता है

हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है
हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है

अस्सलाम या हुसैन, अस्सलाम या हुसैन
अस्सलाम या हुसैन, अस्सलाम या हुसैन

Similar Posts

  • Noori Mehfil Pe Chadar Tani Noor Ki Naat Lyrics

    Noori Mehfil Pe Chadar Tani Noor Ki Naat Lyrics     नूरी महफ़िल पे चादर तनी नूर की नूर फ़ैला हुवा आज की रात है चाँदनी में हैं डूबे हुवे दो जहां कौन जल्वा-नुमा आज की रात है फर्श पर धूम है, अर्श पर धूम है कम-नसीबी है उस की जो महरूम है फिर मिलेगी…

  • Mere Jeevan Ko Mere Murshid Aise Chamkaya Aap Ne Naat Lyrics

    Mere Jeevan Ko Mere Murshid Aise Chamkaya Aap Ne Naat Lyrics   चाँद से लेकर रौशनी जैसे टिमटिमाते तारे होता है सवेरा जैसे सूरज की किरन से मेरे जीवन को मेरे मुर्शिद ऐसे चमकाया आप ने मेरे जीवन को मेरे मुर्शिद ऐसे चमकाया आप ने मुर्शिदी अत्तार पर नूर की बरसात हो मुर्शिदी अत्तार पर…

  • Karo Mujh Par Mehrbani Mere Makhdoom Simnani Naat Lyrics

    Karo Mujh Par Mehrbani Mere Makhdoom Simnani Naat Lyrics   करो मुझ पर मेहरबानी, मेरे मख़्दूम सिमनानी ! तुम्हारी है जहाँ-बानी, मेरे मख़्दूम सिमनानी ! तलाश-ए-हक़-त’आला में हुकूमत तर्क फ़र्मा कर हुए महबूब-ए-यज़्दानी, मेरे मख़्दूम सिमनानी ! हज़ारों ग़म के मारों को मिली राहत तेरे दर से तेरा दरबार ला-सानी, मेरे मख़्दूम सिमनानी ! तवज्जोह…

  • Samaa Hai Noor Ka NIkla Chaand Hai Naat Lyrics

    Samaa Hai Noor Ka NIkla Chaand Hai Naat Lyrics   समाँ है नूर का, निकला चाँद है समाँ है नूर का, निकला चाँद है निकला चाँद है, निकला चाँद है निकला चाँद है, निकला चाँद है समाँ है नूर का, निकला चाँद है समाँ है नूर का, निकला चाँद है आसमाँँ पर हर नज़र है,…

  • Rab Ki Rahmat Ke Talabgaar Chalo Naat Padhein Naat Lyrics

    Rab Ki Rahmat Ke Talabgaar Chalo Naat Padhein Naat Lyrics     रब की रहमत के तलबगार ! चलो, ना’त पढ़ें आ गए सय्यिद-ए-अबरार, चलो, ना’त पढ़ें गर दवा काम नहीं करती तो इक काम करो ठीक हो जाएगा बीमार, चलो, ना’त पढ़ें उन के दीवानें कहेंगे ये ब-रोज़-ए-महशर आ गए सय्यिद-ए-अबरार, चलो, ना’त पढ़ें…

  • Jaanam Fida-e-Haidari Ya Ali Ali Ali Naat Lyrics (All Versions)

    Jaanam Fida-e-Haidari Ya Ali Ali Ali Naat Lyrics (All Versions)   जानम फ़िदा-ए-हैदरी ! या ‘अली ! ‘अली ‘अली ! सुब्ह से शाम तक, हर पहर, हर घड़ी लब पे अपने रहे ना’रा-ए-हैदरी या’नी ख़ैबर-शिकन, या’नी मुश्किल-कुशा बा’द-ए-यज़्दाँ के है दूसरा आसरा मैं मुसीबत में अब क्यूँ परेशाँ रहूँ ग़म के मारों का है तू…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *