har tarah ki bimari se bachne ki dua / wazifa , ruhani ilaj

har tarah ki bimari se bachne ki dua / wazifa , ruhani ilaj

 

Har Tarah ki Bimari se Bachne ki Dua / Wazifa , Ruhani ilaj

अस्सलामो अलैकुम भाईओ और बहनो मौजूदा वक़्त में कोरोना वायरस (corona virus) ने पूरी दुनिया में तबाही मचा रखी है !

हमने निचे हर तरह की बीमारी और आफतो से बचने की दुआ (Bimari Se Bachne Ki Dua) कलिमात बताये है ! और उनकी इमेजेस बनाकर भी अपलोड की है ! ताकि आप उन्हें अपने मोबाइल से सवाब की नियत से सभी को शेयर कर सके

इससे पहले इस्लाम की रौशनी में जान लेते है की आखिर ये कोरोना वायरस है क्या ?

कोरोना वायरस अज़ाब या आजमाईश
कुछ लोग इसे अल्लाह का अज़ाब बता रहे है तो कुछ लोग इसे मोमिनो के लिए आज़माइश बता रहे है !

बहर हाल अल्लाह की मस्लियत अल्लाह ही जाने बेहतर !

अगर ये अज़ाब है तो यकीं मानिये आप अगर सच्चे और पक्के मोमिन है और हुजूर सल्ललहो अलैहि वसल्लम की मुहब्बत आपके दिल में है तो आपको ये बीमारी बिलकुल नहीं होगी ! बशर्ते आप एक सच्चे और पक्के मोमीन है तो !

क्यूंकि जब फिरौन और उसकी कौम हज़रात मूसा अलैहिसलाम पर ईमान न लाये ! और कुफ्र से बाज़ ना आए तो हज़रात मूसा अलैहिस्सलाम ने उनके हक़ में यह बद्दुआ फ़रमादि और अर्ज़ किया

इलाही फिरओन बहुत सरकश हो गया है इसकी कौम भी अहद शिकन और मग़रूर हो गयी है उन्हें ऐसे अज़ाब में गिरफ्तार कर जो इनके लिए सज़ा और मेरी कौम और बाद वाली के लिए इबरत

मूसा अलेहिसलाम ने फ़िरोनियो पर बद्दुआ की तो कई बार फ़िरोनियो पर अज़ाब आया ,मगर हज़रात मूसा अलैहिस्सलाम की कौम पर ज़रा भी आंच ना आयी !

तो सोचिये हम तो रहतीलिल्ल आलमीन और सारे नबियो के सरदार हुजूर मोहम्मद सल्ललाहो अलैहि वसल्लम के उम्मती है ! हम अगर सही अक़ीदे पर होंगे तो हम पर ये अज़ाब बिलकुल नहीं आएगा !

! इंशाअल्लाह !

कोरोना वायरस अज़ाब या आजमाईश
और अगर ये आज़माइश है तो हम सब को गोरोफिकर करने की जरुरत है ! हमें ज्यादा से ज्यादा इबादत की जरुरत है ज्यादा से ज्यादा तौबा अस्तग़फ़ार करने की जरुरत है !

ज्यादा से ज्यादा क़ुरआन की तिलावत करने की जरुरत है तभी हम इस आज़माइश में कामयाब हो पाएंगे

अक्सर हम ये बहाना बनाते फिरते थे की काम ज्यादा है इसलिए नमाज़ का वक़्त नहीं मिलता ! नमाज़ के वक़्त पर कस्टमर आने की वजह से भी कई बार नमाज़ को टाल देते है देते थे !

मगर मौजूदा वक़्त में तो गोवेर्मेंट की तरफ से lockdown लॉक डॉव्न कर दिया गया है ! अब हमारे बहाने भी हमारे काम नहीं आने वाले ! क्यूंकि अब आप पूरी तरह फ्री है

प्लीज आप ये वक़्त ना गवाईये टीवी और मोबाइल में ! ज्यादा से ज्यादा वक़्त इबादत में गुजारिये ! और गौर कीजिये जब हमारी साँसे रुक जायेगी और हम कब्र में lockdown लॉक डॉव्न हो जाएंगे !

You Also Read Coronavirus se bachne ke upay

इस्लाम की रौशनी में संक्रामक रोग – Islam Or Sankramak Rog
आजकल कोरोना वायरस चारों तरफ फैल चुका है, लोगों के अंदर दहशत पैदा हो चुकी है !!
शरीयत इस सिलसिले में क्या कहती है आइए हम जानते हैं !!
आयशा (र) ने रसूलुल्लाह (सल्लल्लाहू अलैहि वसल्लम) से वबा (संक्रामक रोग) के बारे में सवाल किया तो आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने कहा :
यह एक अजाब है जिसे अल्लाह तआला जिन लोगों पर चाहता है भेजता है और इसी को ईमान वालों के लिए रहमत बनाता है, तो कोई भी बंदा अगर इस वबा का शिकार हो जाता है और अपने ही शहर में सबर करता है और अजर की नियत करता है तथा इस बात पर यकीन करता है कि अल्लाह तआला ने अगर लिखा हो तभी यह उसे नुकसान पहुंचा सकती है तो उसके लिए शहीद के बराबर सवाब है !! (बुखारी :3474)
रसूलुल्लाह सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम ने फरमाया के जब तुम किसी जगह के बारे में सुनो के वहां पर वबा फैल चुकी है तो वहां ना जाओ, और अगर तुम जिस जगह पर हो वहां पर वबा फैल गई है तो वहां से ना भागो !!
(बुखारी :5730)
पहली हदीस के अनुसार वबा गुनहगार लोगों के लिए अज़ाब बनकर आती है जबकि नेक लोगों को कोई नुकसान हो या किसी की मौत हो जाए तो उसे शहादत का दर्जा मिलता है !!
बस इसकी एक शर्त है कि इसे यकीन हो कि सब कुछ अल्लाह ने लिख रखा था और अल्लाह के हुक्म के बिना कुछ नहीं होता !!
यह एक तरफ बुरे लोगों के लिए बड़ी धमकी है जबकि नेक लोगों के लिए बहुत ही बड़ी खुशखबरी है !!
दूसरी हदीस के अनुसार इस वबा से बचाव के लिए दो हिदायतें दी गई हैं :
महामारी (बीमारी) से बचने की हिदायत
पहली हिदायत यह है कि अगर किसी क्षेत्र में वबा फैल चुकी हो तो वहां कोई ना जाए ताकि उस वबा का वह भी शिकार ना बन जाए !!
दूसरी हिदायत यह है कि अगर किसी क्षेत्र में वबा फैल चुकी हो तो उस क्षेत्र के लोग दूसरी जगह ना जाए, क्यों कि हो सकता है दूसरे क्षेत्र में उसके आगमन की वजह से वबा का विस्तार हो जाए !!
आज मक्का, मदीना और पूरे सऊदी अरब में जो भी कुछ एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं सब हदीस के मुताबिक है, यह इस बात का सबूत भी है कि इस्लाम इंसानियत का सबसे बड़ा रक्षक है जिसने जीवन के हर पहलू में मार्गदर्शक का रोल निभाया है !!
islam or scince
साइंस ने तो आज कहा है के मास्क लगाकर, और पुरे जिस्म को छीपाकर, बार बार हाथ धोकर, कोरोना वायरस से बचा जा सकता है !!
हमे तो चौदह सौ साल पहले ही बता दिया गया था,
के कपड़े साफ और ऐसे पहना करो, जिससे पुरा जिस्म ढका रहे !!
और हर वक्त बा वुज़ू (हाथ मुंह धोकर) रहा करो, और खाना ताज़ा और एक रोटी कम खाया करो !!
हर बिमारी से मह़फुज़ (बचे) रहोगे_____इंशाअल्लाह
आफ़ते दूर होने का आसान विर्द –
मौला मुश्किल कुशा हज़रत अली मुर्तज़ा शेरे खुदा से रिवायत है की एक बार ताजदारे आलम सलल्लाहो अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया – ऐ अली मैं तुम्हे ऐसे कलिमात ना बता दूँ जिन्हे तुम मुसीबत के वक़्त पढ़ लो

अर्ज़ किया आप पर मेरी जान क़ुर्बान जरूर इर्शाद फरमाईये :- तो आपने इर्शाद फ़रमाया जब भी तुम किसी मुश्किल में फंस जाओ तो इस तरह पढ़ो

बिस्मिल्लाहिर्रहमान निर्रहीम व ला हौ वला वला क़ुव्व्ता इल्ला बिल्ला हिल अलि ईल अज़ीम

अल्लाह इनकी बरकत से जिन बलाओ को चाहेगा दूर फ़रमा देगा ! इंशाअल्लाह !

जब फिज़ाओ में कोई भी बीमारी फेल जाए चाहे वो छोटी हो या बड़ी ! तब हमें इन्ही कलिमात का विर्द करते रहना चाहिए ! और वो कलिमात है

बिस्मिल्लाहिर्रहमान निर्रहीम व ला हौ वला वला क़ुव्व्ता इल्ला बिल्ला हिल अलि ईल अज़ीम

bimariyo se bachne ki dua
किसी भी तरह की बीमारी से बचने की दुआ
जब भी आप कोरोना वायरस के मरीज को देखे या किसी भी तरह की ख़ास बिमारी का मरीज देखे या फिर उस बिमारी के वारे में सुने तो फ़ौरन ये दुआ पड़े ! इंशाअल्लाह आपको ये बीमारी कभी नहीं होगी !

अल्हम्दु लिल्लाहि लज़ी आफानी मिम्म बतलाका बेहि व फद्दलनि अला कसीरीं मिम्मन ख़लक़ तफ्दीला

bimar ko dekhkar padhne wali dua
हर तरह की बीमारी से बचने की दुआ
अल्लाहुम्मा आफीनी फी बदनी * अल्लाहुम्मा आफीनी फी समयी *
अल्लाहुम्मा आफीनी फी बसरी * लाइलाहा इल्ला अन्ता *

तर्जुमा-

*इलाही मुझे मेरे बदन में आफिय्यत दे
#इलाही मुझे मेरे कानों में आफिय्यत दे
*इलाही मुझे मेरी आँखों में आफिय्यत दे
#तेरे सिवा कोई माबुद नहीं

bimari se bachne ki dua

कोरोना वायरस से हिफाज़त की दुआ Coronavirus Se Hifazat Ki Dua
भाईयो और बहनो आपको जब भी वक़्त मिले ये दुआ जरूर पढ़े ! इन्शा अल्लाह क्रोरोना वायरस (coronavirus) या किसी भी तरह की बिमारी वाला कोई भी वायरस हो ये दुआ जरूर पढ़ते रहे !
अल्लाहुम्मा इन्नी अउजुबिक मीनल बरसी वल जुनूनी वल जुजामी वमीन सय्यिईल अस्काम

तर्जुमा-

ऐ अल्लाह में तेरी पनाह मांगता हुं बरस,दीवानगी,क्रोढ़ और तमाम

बुरी बीमारियों से । (अबु दावुद)
कोई भी दुआ पढ़े अव्वल और आखिर में 3-3 मर्तबा दरूद शरीफ जरूर पढ़िए !
coronavirus se bachne ki dua
Kisi Bhi Bimari Ke Ware Mein Sune To Ye Dua Padhe
JAB AAPKO KOI CORONAVIRUS KA MARIJ NAZAR AAYE YA AISE KISI MARIJ KE WARE MEIN SUNE TO FOURAN YE DUA PADHLE IN SHAA ALLAH AAPKO YE BEEMARI KABHI NAHI HOGI
ALHAMDULILLAHI LAZI AAFAANI MIMM-BTALAKA BEHI WA FADDALNI ALAA KASEERI MIMMAN KHALAK TAFDEELA

Coronavirus Se Hifazat Ki Dua ENGLISH
Allahumma Innee A-u-ju bik

Meenal Barsee Val Junooni

Val Jujaamee Vamin Sayyi-il Askaam

TARJUMA-

A – Allah Mein Tari Panaah Mangtaa Hu

Baras.Deewangi,koudh Or Tamaam Buri

Bimariyo Se !

Har Tarah Ki Bimari Se Bachne Ki Dua
*AllahumaaAafini Fi Badni
#AllahumaaAafini Fi samayi
*AllahumaaAafini Fi Basri
#Lai-Laha Ilaa Anta
corona virus Bimari Se bachne ki dua
JAB AAPKO KOI CORONAVIRUS KA MARIJ NAZAR AAYE YA AISE KISI MARIJ KE WARE MEIN SUNE TO FOURAN YE DUA PADHLE IN SHAA ALLAH AAPKO YE BEEMARI KABHI NAHI HOGI

ALHAMDULILLAHI LAZI AAFAANI MIMM-BTALAKA BEHI WA FADDALNI ALAA KASEERI MIMMAN KHALAK TAFDEELA

koi bhi dua padhiye awwal akhir 3-3 martbaa darood sharif jarur padhiye

Similar Posts

  • |

    Aaka Lelo salam Ab Hamara Naat Lyrics in Urdu

    Aaka Lelo salam Ab Hamara Naat Lyrics in Urdu   Aaka Lelo Salam Ab Hamara Naat Lyrics in Urdu آقا لے لو سلام اب ہمارا صبا تو مدینے جا کر کہنا خدارا آقا لے لو سلام اب ہمارا غم سے ہیں ٹوٹے ہووے ظلموں سے لوٹے ہووے مدت ہوئی یا نبی قسمت کو رُوٹھے ہووے…

  • Tafseer Surah al-taha From Kanzul Imaan

    Tafseer Surah al-taha From Kanzul Imaan 20 सूरए तॉहा Posted on August 8, 2012 by Kanzul Iman in hindi (Kalamur Rahman) 20 सूरए तॉहा -पहला रूकू सूरए तॉहा मक्का में उतरी, इसमें 135 आयतें और 8 रूकू हैं.  अल्लाह के नाम से शुरू जो बहुत मेहरबान रहमत वाला(1) पहला रूकू (1) सूरए तॉहा मक्का में उतरी, इसमें…

  • |

    Fatiha ka Tarika

    Fatiha ka Tarika Fatiha ka Tariqa   Fatiha ka Tariqa Wudhu Karne Ke Bad Ka’ba Sharif Ki Taraf Munh Karke Baith Jayen. Jis Cheez Par Fatiha Dena Ho (Yanne Niyaz, Pani Wagairh Ko) Usko Samne Rakh Len. Samane Rakhna Sirf Mustahab Aur Jaaiz Hai. Farz W Wajib Nahi. Agar Woh Cheez Dhaki (Pack) Huvi Hai To Khol (Open Kar) Dain Aur…

  • Tafseer Surah Al-Fathiha from Kanzul Imaan

    Tafseer Surah Al-Fathiha from Kanzul Imaan AL – Fatiha (Quran in Hindi) सूरतुल फ़ातिहा Al- Fatiha بِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ ٱلْحَمْدُ لِلَّهِ رَبِّ ٱلْعَٰلَمِينَ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ مَٰلِكِ يَوْمِ ٱلدِّينِ إِيَّاكَ نَعْبُدُ وَإِيَّاكَ نَسْتَعِينُ ٱهْدِنَا ٱلصِّرَٰطَ ٱلْمُسْتَقِيمَ صِرَٰطَ ٱلَّذِينَ أَنْعَمْتَ عَلَيْهِمْ غَيْرِ ٱلْمَغْضُوبِ عَلَيْهِمْ وَلَا ٱلضَّآلِّينَ बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम सूरतुल फ़ातिहा मक्का में उतरी : आयतें सात, रुकु एक, अल्लाह के नाम सेशुरु जो बहुत मेहरबान रहमतवाला 1. सब खू़बियाँ अल्लाह को जो मालिक सारे जहान वालों का 2. बहुत मेहरबान रहमत वाला…

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *