Hai Labe Isa Se Jaan Bakhshi Nirali Haath Mein Naat Lyrics

Hai Labe Isa Se Jaan Bakhshi Nirali Haath Mein Naat Lyrics

 

है लबे ई़सा से जां बख़्शी निराली हाथ में
संगरेज़े पाते हैं शीरीं मक़ाली हाथ में

बे नवाओं की निगाहें हैं कहां तह़रीरे दस्त
रह गई जो पा के जूदे ला यज़ाली हाथ में

क्या लकीरों में यदुल्लाह ख़त़ सरो आसा लिखा
राह यूं उस राज़ लिखने की निकाली हाथ में

जूदे शाहे कौसर अपने प्यासों का जूया है आप
क्या अ़जब उड़ कर जो आप आए पियाली हाथ में

अब्रे नैसां मोमिनों को तैग़े उ़र्यां कुफ़्र पर
जम्अ़ हैं शाने जमाली व जलाली हाथ में

मालिके कौनैन हैं गो पास कुछ रखते नहीं
दो जहां की ने’मतें हैं इन के ख़ाली हाथ में

साया अफ़्गन सर पे हो परचम इलाही झूम कर
जब लिवाउल ह़म्द ले उम्मत का वाली हाथ में

हर ख़त़े कफ़ है यहां ऐ दस्ते बैज़ाए कलीम
मोज-ज़न दरियाए नूरे बे मिसाली हाथ में

वोह गिरां संगिये क़दरे मस वोह इरज़ानिये जूद
नौइ़या बदला किये संगो लआली हाथ में

दस्त-गीरे हर दो अ़ालम कर दिया सिब्त़ैन को
ऐ मैं क़ुरबां जाने जां अंगुश्त क्या ली हाथ में

आह वोह अ़ालम कि आंखें बन्द और लब पर दुरूद
वक़्फ़ संगे दर जबीं रौज़े की जाली हाथ मे

जिस ने बैअ़त की बहारे ह़ुस्न पर क़ुरबां रहा
हैं लकीरें नक़्श तस्ख़ीरे जमाली हाथ में

काश हो जाऊं लबे कौसर मैं यूं वारफ़्ता होश
ले कर उस जाने करम का ज़ैल अ़ाली हाथ में

आंख मह़्‌वे जल्वए दीदार दिल पुर जोशे वज्द
लब पे शुक्रे बख़्शिशे साक़ी पियाली हाथ में

ह़श्र में क्या क्या मज़े वारफ़्तगी के लूं रज़ा
लौट जाऊं पा के वोह दामाने अ़ाली हाथ में

Similar Posts

  • Dar Par Bulalo Zahra Ke Baba Naat Lyrics

    Dar Par Bulalo Zahra Ke Baba Naat Lyrics   ज़हरा के बाबा, ज़हरा के बाबा ज़हरा के बाबा, ज़हरा के बाबा मदीना… मदीना… आँसू रवां हैं, तिशना-लबी है दर पर बुलालो ज़हरा के बाबा आक़ा तुम्हारी रह़मत बड़ी है दर पर बुलालो ज़हरा के बाबा आँसू रवां हैं, तिशना-लबी है दर पर बुलालो ज़हरा के…

  • Gham Ho Gae Be-Shumaar Aaqa Naat Lyrics

    Gham Ho Gae Be-Shumaar Aaqa Naat Lyrics   ग़म हो गए बे-शुमार, आक़ा ! बंदा तेरे निसार, आक़ा ! बिगड़ा जाता है खेल मेरा आक़ा ! आक़ा ! संवार, आक़ा ! मंजधार पे आ के नाव टूटी दे हाथ कि हूं मैं पार, आक़ा ! टूटी जाती है पीठ मेरी लिल्लाह ! ये बोझ उतार,…

  • Ya Mustafa Khairulwara Tere Jeaa Koi Nahin Naat Lyrics

    Ya Mustafa Khairulwara Tere Jeaa Koi Nahin Naat Lyrics या मुस्तफ़ा खैरुलवरा तेरे जेआ कोई नहीं किनूं कह्वाँ तेरे जेआ, तेरे जेआ कोई नहीं तेरे जेआ सोहना नबी लभां ते तां जे होवे कोई मैनूं ते है एनां पता तेरे जेआ कोई नहीं अक़्सा दे विच आक़ा मेरे, पड़के नमाज़ पिछे तेरे नबियाँ नूं वी…

  • Tumhara Naam Museebat Mein Jab Liya Hoga Naat Lyrics

    Tumhara Naam Museebat Mein Jab Liya Hoga Naat Lyrics     तुम्हारा नाम मुसीबत में जब लिया होगा हमारा बिगड़ा हुवा काम बन गया होगा गुनाहगार पे जब लुत्फ़ आप का होगा किया बग़ैर किया बे किया किया होगा ख़ुदा का लुत्फ़ हुवा होगा दस्तगीर ज़रूर जो गिरते गिरते तेरा नाम ले लिया होगा दिखाई…

  • Aisa Lagta Hai Madine Jald Wo Bulwaaenge Naat Lyrics

    Aisa Lagta Hai Madine Jald Wo Bulwaaenge Naat Lyrics   ऐसा लगता है मदीने जल्द वो बुलवाएँगे जाएँगे जा कर उन्हें ज़ख़्म-ए-जिगर दिखलाएँगे वो अगर चाहेंगे तो ऐसी नज़र फ़रमाएँगे ख़ूब रोएँगे, पछाड़ों पर पछाड़ें खाएँगे ख़ुश्क अश्क-ए-‘इश्क़ से आँखें हैं, दिल भी सख़्त है आप ही चाहेंगे तो, आक़ा ! हमें तड़पाएँगे मौत अब…

  • Sher-e-Khuda Maula Ali Naat Lyrics

    Sher-e-Khuda Maula Ali Naat Lyrics       मुश्किल-कुशा, हाजत-रवा, शेर-ए-ख़ुदा मौला अली हर ग़म की है तू ही दवा, शेर-ए-ख़ुदा मौला अली काअबे का है गौहर अली, ज़हरा का है शौहर अली बाबा है तू हसनैन का, शेर-ए-ख़ुदा मौला अली मुश्किल-कुशा, हाजत-रवा, शेर-ए-ख़ुदा मौला अली हर ग़म की है तू ही दवा, शेर-ए-ख़ुदा मौला…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *