Dare Sarkaar Pe Ja Kar Khataen Bhool Jaati Hain Naat Lyrics

Dare Sarkaar Pe Ja Kar Khataen Bhool Jaati Hain Naat Lyrics

 

मदीना… मदीना…
मदीना… मदीना…

आ जाओ गुनहगारो, बे-ख़ौफ़ चले आओ
सरकार की रहमत तो है आम मदीने में

दरे सरकार पे जा कर ख़ताएँ भूल जाती हैं
हसीं दुनिया के सब मंज़र निग़ाहें भूल जाती हैं

दरे सरकार पे जा कर ख़ताएँ भूल जाती हैं
दरे सरकार पे जा कर ख़ताएँ भूल जाती हैं

मिले जो भीक आक़ा के दरे दौलत से मंगतों को
तो शाहाने ज़माना की सखाएँ भूल जाती हैं

दरे सरकार पे जा कर ख़ताएँ भूल जाती हैं
दरे सरकार पे जा कर ख़ताएँ भूल जाती हैं

जो साइल मोहसिने आज़म के एहसां याद रखते हैं
उन्हें सब ताजदारों की अताएँ भूल जाती हैं

दरे सरकार पे जा कर ख़ताएँ भूल जाती हैं
दरे सरकार पे जा कर ख़ताएँ भूल जाती हैं

जो चूमे नक़्शे पा उनके सुरूरे क़ल्ब मिलता है
हो निकली दर्द में जितनी वो आहें भूल जाती हैं

दरे सरकार पे जा कर ख़ताएँ भूल जाती हैं
दरे सरकार पे जा कर ख़ताएँ भूल जाती हैं

छुपा लेते हैं जिस को भी मेरे सरकार दामन में
उन्हें आग़ोशे मादर की पनाहें भूल जाती हैं

दरे सरकार पे जा कर ख़ताएँ भूल जाती हैं
दरे सरकार पे जा कर ख़ताएँ भूल जाती हैं

बसा हो नज़र में जिस की रुखे महबूब का जल्वा
उसे शम्सो क़मर की सब ज़ियाएँ भूल जाती हैं

दरे सरकार पे जा कर ख़ताएँ भूल जाती हैं
दरे सरकार पे जा कर ख़ताएँ भूल जाती हैं

मैं देखूं अपने जुर्मो को तो दिल मेरा दहल जाए
जो रहमत उनकी याद आई सजाएं भूल जाती हैं

दरे सरकार पे जा कर ख़ताएँ भूल जाती हैं
दरे सरकार पे जा कर ख़ताएँ भूल जाती हैं

सुनू जब नात मैं अहमद शबे असरा के दूल्हा की
मुझे अग़्यार की सिफ़्तो सनाएँ भूल जाती है

दरे सरकार पे जा कर ख़ताएँ भूल जाती हैं
दरे सरकार पे जा कर ख़ताएँ भूल जाती हैं

Similar Posts

  • Ahmad Raza Ka Taaza Gulistaan Hai Aaj Bhi Naat Lyrics

    Ahmad Raza Ka Taaza Gulistaan Hai Aaj Bhi Naat Lyrics     अहमद रज़ा का ताज़ा गुलिस्ताँ है आज भी ख़ुर्शीद-ए-इल्म उन का दरख़्शाँ है आज भी ईमान पा रहा है हलावत की ने’मतें और कुफ्र तेरे नाम से लर्ज़ां है आज भी किस तरह इतने इल्म के दरिया बहा दिए उल्मा-ए-हक़ की अक़्ल तो…

  • Aankhen Ro Ro Ke Sujane Wale Naat Lyrics

    Aankhen Ro Ro Ke Sujane Wale Naat Lyrics     आंखें रो रो के सुजाने वाले जाने वाले नहीं आने वाले कोई दिन में येह सरा ऊजड़ है अरे ओ छाउनी छाने वाले ज़ब्ह़ होते हैं वत़न से बिछड़े देस क्यूं गाते हैं गाने वाले अरे बद फ़ाल बुरी होती है देस का जंगला सुनाने…

  • Meri Naslon Ka Naara Hai Main Ghaus-e-Paak Ke Sadqe Naat Lyrics

    Meri Naslon Ka Naara Hai Main Ghaus-e-Paak Ke Sadqe Naat Lyrics   जीलानी जीलानी जीलानी, जीलानी जीलानी जीलानी जीलानी जीलानी जीलानी, जीलानी जीलानी जीलानी शाहबाज़-ए-ला-मकानी, किंदील-ए-नूरानी शाहबाज़-ए-ला-मकानी, किंदील-ए-नूरानी मैं ग़ौस का दीवाना हूँ, मैं ग़ौस का मस्ताना हूँ मेरी नस्लों का नारा है, मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े यहीं मेरा अक़ीदा है, मैं ग़ौस-ए-पाक के सदक़े…

  • Kun Fayakoon Naat Lyrics

    Kun Fayakoon Naat Lyrics   या निज़ामुद्दीन अवलिया, या निज़ामुद्दीन सरकार क़दम बढ़ा ले, हदों को मिटा ले आ जा ! ख़ाली पन में, पी का घर तेरा तेरे बिन ख़ाली, आ जा ! ख़ाली पन में रंगरेज़ा ! रंगरेज़ा ! रंगरेज़ा ! रंगरेज़ा ! रंगरेज़ा ! रंगरेज़ा ! रंगरेज़ा ! रंगरेज़ा ! अल्लाहु अल्लाहु…

  • Itna Kafi Hai Zindagi Ke Liye Naat Lyrics

    Itna Kafi Hai Zindagi Ke Liye Naat Lyrics   इतना काफ़ी है ज़िंदगी के लिए रख लें आक़ा जो नौकरी के लिए इतना काफ़ी है ज़िंदगी के लिए माह-ओ-ख़ुर्शीद उन की चौखट पर रोज़ आते हैं रौशनी के लिए इतना काफ़ी है ज़िंदगी के लिए चाँद-तारे भी उन के क़दमों में रोज़ आते हैं रौशनी…

  • Tu Ne Batil Ko Mitaya Ai Imam Ahmad Raza Naat Lyrics

    Tu Ne Batil Ko Mitaya Ai Imam Ahmad Raza Naat Lyrics     तू ने बातिल को मिटाया, ऐ इमाम अहमद रज़ा ! दीन का डंका बजाया, ऐ इमाम अहमद रज़ा ! ज़ोर बातिल का, ज़लालत का था जिस दम हिन्द में तू मुजद्दिद बन के आया, ऐ इमाम अहमद रज़ा ! अहल-ए-सुन्नत का चमन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *