Bula Lo Phir Mujhe Ai Shaah-e-Bahr-o-Bar Madine Mein Naat Lyrics

 

 

बुला लो फिर मुझे, ए शाह-ए-बहर-ओ-बर ! मदीने में
मैं फिर रोता हुवा आऊँ तेरे दर पर मदीने में

मैं पहुँचूँ कू-ए-जानाँ में गरेबाँ-चाक, सीना-चाक
गिरा दे काश ! मुझ को शौक़ तड़पा कर मदीने में

मदीने जाने वालो ! जाओ जाओ ! फ़ी-अमानिल्लाह
कभी तो अपना भी लग जाएगा बिस्तर मदीने में

सलाम-ए-शौक़ कहना, हाजियो ! मेरा भी रो रो कर
तुम्हें आए नज़र जब रौज़-ए-अनवर मदीने में

पयाम-ए-शौक़ लेते जाओ मेरा, क़ाफ़िले वालो !
सुनाना दास्तान-ए-ग़म मेरी रो कर मदीने में

मेरा ग़म भी तो देखो, मैं पड़ा हूँ दूर तयबा से !
सुकूँ पाएगा बस मेरा दिल-ए-मुज़्तर मदीने में

न हो मायूस, दीवानो ! पुकारे जाओ तुम उन को
बुलाएँगे तुम्हें भी एक दिन सरवर मदीने में

बुलालो हम ग़रीबों को, बुलालो, या रसूलल्लाह !
प-ए-शब्बीर-ओ-शब्बर-फ़ातिमा-हैदर मदीने में

न दौलत दे, न सरवत दे, मुझे बस ये सआ’दत दे
तेरे क़दमों में मर जाऊँ मैं रो रो कर मदीने में

मदीना इस लिए, अत्तार ! जान-ओ-दिल से है प्यारा
कि रहते हैं मेरे आक़ा, मेरे सरवर मदीने में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *