Barish ki Dua in Hindi | Barish Rokne ki Dua

अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, क्या आप भी गूगल पर Barish ki Dua तलाश कर रहे है और मेरी वेबसाइट पर आए तो बिलकुल सही स्थान पर आ चुके है। क्युकी यहाँ पर बारिश के मुताल्लिक सभी सवालो का जवाब मिलने वाला है।

नाज़रीन अल्लाह ता’अला की नेअमत बेनियाज़ है आप इस बात से ही मालूम कर सकते है की हर एक काम के लिए दुआ इस्लाम में बताया गया है जिसको पढ़कर अल्लाह का ज़िक्र के साथ अपने लिए रहमत और बरकत की तलब कर सकते है।

अगर आपको उधाहरण दे कर बताऊ तो मस्जिद में जाने और आने की दुआ और ghar me jane ki dua और ghar se nikalne ki dua जैसे बहुत सारे दुआ दिया गया है जिसको इसी वेबसाइट पर सीख सकते है।

इन्ही सारी परेशानी के देखते हुए बारिश की दुआ के बारे में यह पोस्ट लिखने की जरुरत पड़ी जिसमे तिन दुआ अच्छी तरह से समझाने के लिए लिखा गया है। बस आप सभी से एक गुजारिश है की इसको शुरू से आखिर तक पढ़े।

 

Barish Hone ki Dua

नाज़रीन बहुत बार कुछ इलाका या सिटीज में ऐसा भी देखा गया है की लोग बारिश ना होने पर तकलीफ में रहते है क्युकी अगर बारिश ना हो तो सही से खेती नहीं होती और ना ही गाँव में पीने के लिए पानी चापाकल से निकलता है।

इसी तरह बारिश ना होने पर गर्मी ज्यादा होने लगता है इसका अंदाज़ा आप मई और जून के महीने में लगा सकते है क्युकी उस वक़्त बारिश ना होने पर बहुत ज्यादा गर्मी गिरता है।

इसका सलूशन यह है की आप बारिश होने की दुआ कसरत से पढ़ना है और अपने दोस्तों और फॅमिली को भी यह दुआ पढ़ने के लिए बोलना है।

इस दुआ को सीखना और पढ़ना बहुत आसान है क्युकी सीखने के लिए सबसे पहले अरबिक भाषा में फिर हिंदी और इंग्लिश के साथ तर्जुमा भी दिया गया है। जिससे आसानी से यह दुआ याद हो जायेगा और यह दुआ कुछ यु है।

 

 

 

 

Barish Ki Dua In Arabic

اللَّهُمَّ أَغِثْنَا

Barish Ki Dua In Hindi

अल्लाहुम-म अगिस्ना

Barish Ki Talab Karne Ki Dua In English

Allahum-ma Agisna

बारिश होने की दुआ तर्जुमा के साथ

ऐ अल्लाह! हमें बारिश दे।

Barish ke Waqt ki Dua

दोस्तों हम लोगो को चाहिए की जब बारिश होने लगे तो बारिश के वक़्त की दुआ 5 या 7 पढ़े इसका मतलब यह है की ऐ अल्लाह इस बारिश को बहुत बरसाने वाला और नफा पहुँचाने वाला बना।

इसको पढ़ने से आप अल्लाह ता’अला की ज़िक्र के साथ सवाब का भी हक़दार होंगे तो इस दुआ को सीखने के लिए बस 2 मिनट्स लगेगा और यह दुआ कुछ यु है।

 

 

Barish Ki Dua In Arabic

اللَّهُمَّ صَيِّبَاً نَافِعَاً

बारिश के वक़्त की दुआ हिंदी में

अल्लाहुम-म सय्य्बिन नाफ़ीअन

Barish Ke Waqt Ki Dua In English

Allahum-ma Sayyiban Nafia

बारिश के वक़्त की दुआ तर्जुमा के साथ

ऐ अल्लाह! इसको बहुत बरसने वाला और नफ़ा देने वाला बना।

Barish Rokne ki Dua

बारिश हमारे लिए फायदामंद भी और नुकसानदेह भी है इसका अंदाज़ा आप उस वक़्त लगा सकते है जब बारिश की वजह से सुनामी या बांध आ गया है। इस तरह का जानकारी आप लोग न्यूज़ में देखते ही रहते है।

अगर आप एक अच्छा उधाहरण दे कर बताऊ तो फ़िलहाल सऊदी अरबिया में बारिश इतना ज्यादा हुआ की लोगो की जान पर बन आई वहां के सड़क पर ऐसा लग रहा था की जैसे नदी बह रहा हो।

ऐसी सुरत में अल्लाह ता’अला ने Barish ko Rokne ki Dua बताई है जो ऐसी मौके पर लाज़मी पढ़ना चाहिए जो दुआ कुछ यु है।

 

Barish ki Dua in Hindi
Barish ki Dua in Hindi

Barish Band Hone Ki Dua In Arabic

اللَّهُمَّ حَوَالَيْنَا وَلَا عَلَيْنَا اللَّهُمَّ عَلَى الْأَكَامِ وَالْأَجَامِ وَالظِّرَابِ وَالْأَدْوِيَةِ وَمَنَابِةِ الشَّجَرِ

Barish Rokne Ki Dua In Hindi

अल्लाहुम्मा हवा लैय्ना वला अलैय्ना, अल्लाहुम्मा अलल आअ’कामी वज’ज़ि’रब्बी वा बुतुनिल अवदियती वा मन’अबितिशी शजर

बारिश बंद करने की दुआ तर्जुमा के साथ

ऐ अल्लाह ! हमारे इर्द गिर्द बारिश बरसा, (ताकि ज़रूरते पूरी हो जाये) हम पर न बरसा, ऐ अल्लाह! टीलो, पहाड़ियों, वादियों और दरख्तों के उगने की जगहों पर बारिश बरसा।

Barish Band Karne Ki Dua In English

Allaahumma hawa laynaa walaa ‘alaynaa,
Allaahumma ‘alal aakaami waz ziraabi
wa butoonil awadiyati wa manaabitish shajar

बारिश में कौन सी दुआ पढ़े?

जब आपके गांव या मोहल्ले में बारिश होने लगे तो आपको चाहिए की अल्लाह ता’अला की सुकुरिया बारिश के वक़्त की दुआ पढ़ कर मांगे जो विस्तार से ऊपर बताया गया है।

अल्लाह से बारिश कैसे मांगे?

बारिश आपके शहर या गांव या सिटीज या मोहल्ले में नहीं हो रहा है और आपलोग बारिश की तलब रखते है तो यह “अल्लाहुम-म अगिस्ना” दुआ रोज़ पढ़ा करे।

बारिश को बुलाने के लिए क्या करें?

अल्लाह सुबान व ता’अला से बारिश बुलाने के लिए बारिश होने की दुआ पढ़ना चाहिए जो कुछ “अल्लाहुम-म अगिस्ना” इस तरह है।

आपने आज क्या सीखा?

आखिर में बस आपसे एक ही बात कहूँगा की यह पोस्ट जिसमे बारिश के हवाले से तिन दुआ को सीखा यह कैसा लगा जिसमे पहला यह है की जब बारिश नहीं हो रहा है तो उस वक़्त क्या करे?

इसके बाद दूसरा दुआ यह है की जब बारिश होने लगे तो उस वक़्त क्या पढ़े जिससे सवाब के साथ अल्लाह का ज़िक्र भी हो जाए और तीसरा जब बारिश हद से ज्यादा होने लगे तो Barish Kam Hone ki Dua पढ़ना चाहिए।

लास्ट में यही कहूँगा की इस तरह का इस्लामिक दुआ सीखना चाहते है तो सबसे पहले यह जानकारी दुसरे लोगो के पास पहुंचाए फिर अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर करे।

अगर आपके पास कुछ और वक़्त है तो यह पढ़े:

Pehli Barish Ki Dua और ज्यादा बारिश होने पर यह दुआ पढ़ना चाहिए

क्या आप Pehli Barish Ki Dua को सर्च कर रहे हैं? बारिश की दुआ से संबंधित आपको ए टू जेड इनफॉरमेशन इस आर्टिकल में मिलेगा।
अल-कुरान (43:11- अज़-ज़ुख्रुफ़) में बारिश के बारे में जिक्र है। पृथ्वी पर विशाल क्षेत्र हैं जो सूखी तथा टूटी मिट्टी के अलावा कुछ नहीं हैं। जब अल्लाह बारिश भेजता है, तब भी धरती के इन मृत मिट्टी को नरम तथा उपजाऊ बनाता है।
बारिश रोकने की दुआ, बारिश के वक्त की दुआ तथा बारिश मांगने की दुआ
हिन्दी टेस्ट के साथ तर्जुमा भी पढ़ें।

Pehli Barish Ki Dua In Hindi
आप सर्च कर रहे हैं की पहली बारिश की दुआ क्या है? आपको बता देना चाहता हूं कि जब कभी भी आप बारिश हो तो यह दुआ पढ़ सकते हैं.

जब बारिश होने लगे तो यह दुआ पढ़े
اللَّهُمَّ صَيِّبًا نَافِعًا
English Text – Allahummaj-‘alhu soyyiban naafi’an.
तर्जुमा – ऐ अल्लाह! इसको बहुत बरसने वाला और नफ़ा देने वाला बना.
Barish Rokne Ki Dua

बारिश अगर आप पर मुसीबत बन रहा हो या आपके समझ से जरूरत से ज्यादा हो रहा हो. Barish band hone ki dua यह दुआ को आप पढ़ सकते हैं। अगर जब बारिश हद से ज़्यादा होने लगे, तो यह पढ़े।

जब बारिश हद से ज्यादा होने लगे तो यह दुआ पढ़े

اللّهُمَّ حَوالَيْنا وَلا عَلَيْـنا، اللّهُمَّ عَلى الآكـامِ وَالظِّـراب، وَبُطـونِ الأوْدِية، وَمَنـابِتِ الشَّجـر

तर्जुमा – ऐ अल्लाह! हमारे आसपास इसको बरसा और हम पर ना बरसा. ऐ अल्लाह! टीलों पर और वनों में और पहाड़ों और नालों में और पेड़ पैदा होने वाली जगह में बरसा.

बारिश ना होने पर यह दुआ पढ़ें

आप उस इलाके में रहते हैं जहां पर बारिश कम होती है या फिर आप कहीं भी रहते हो बारिश जा रहे हैं तो आप इस दुआ को तीन बार पढ़िए.
बारिश के लिए तीन बार यह दुआ मांगे
اللّهُمَّ أغِثْنـَا،

तर्जुमा – ऐ अल्लाह! हमारी दादरसी फ़रमा.

पहली बारिश की दुआ अरबी में एक विशेष प्रार्थना है जिसे हम तब कहते हैं जब मौसम की पहली बारिश आती है। यह हमारे लिए बारिश का नया मौसम लाने के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करने जैसा है।

इसके बारे में इस तरह से सोचें: जब आपको उपहार जैसी कोई अच्छी चीज़ मिलती है, तो धन्यवाद कहना विनम्र होता है। बारिश की पहली दुआ यही है – बारिश के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करना।

जब हम दुआ कहते हैं, तो हम अल्लाह से हमें सुरक्षित रखने और बारिश के मौसम में खतरे से बचाने के लिए भी कह रहे हैं। यह अपने माता-पिता से पूछने जैसा है कि जब आप बारिश के समय बाहर खेलने जाते हैं तो क्या वे आपका ध्यान रखेंगे – बस ताकि आप सुरक्षित और शुष्क रहें!
इसलिए जब भी बारिश हो, अपने परिवार और दोस्तों के साथ अरबी में बारिश की पहली दुआ कहना न भूलें। और हमें इस तरह के अद्भुत आशीर्वाद भेजने के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा करना न भूलें!

हदीस में कहा जाता है कि अगर किसी इलाके में बारिश नहीं होती है तो इसका मतलब यह है कि वहां के लोगों ने अपने माल का जका कम निकाला है. एक हदीस के मुताबिक, अगर जमीन पर जानवर नहीं होता तो बारिश नहीं होता.

 

 

बारिश कराने और रोकने की दुआ – Barish ki Dua in Hindi

 

Barish ki Dua in Hindi :- अस्सलामु अलैकुम मेरे प्यारे मुसलमान भाइयों और बहनों क्या आप बारिश की दुआ के बारे में जानकारी खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है ।

आज के इन आर्टिकल में हम आपको Barish ki Dua के बारे में बताने वाले हैं, तो मेरी आप से एक ही गुजारिश है, कि हमारे इस पोस्ट Barish ki Dua in Hindi को शुरू से अंत तक पढ़े ताकि कोई भी जानकारी आप से छूट न पाये।

आर्टिकल को शुरू करने से पहले हम आप को बता दें, कि इस आर्टिकल में हम बारिश होने की दुआ ,बारिश के वक़्त की दुआ ,बारिश रोकने की दुआ ,इन सभी चीजों पर चर्चा करने वाले हैं, तो चलिये शुरू करते हैं ।

Barish Hone ki Dua

बारिश होने भी बहुत जरूरी है, अगर आप एक किसान है, तो आपके लिए तो बारिश एकदम लाजमी है, कभी कभी इतनी गर्मी हो जाती है, कि उस समय भी बारिश की जरूरत होती है ।

ये सब कुछ ऐसे चीजे जिसके लिए बारिश की जरूर होती है, लेकिन आप ऐसी जगह रह रहे हैं, जहाँ बारिश नहीं हो पा रही है।

तो आप नीचे बताये गए दुआ को पढ़ सकते, अल्लाहः ताला सब की फरमान सुनता है, आप की भी सुनेगा और बारिश देगा।

Barish Ki Dua In Arabic
اللَّهُمَّ أَغِثْنَا

Barish Ki Dua In Hindi
अल्लाहुम-म अगिस्ना

Barish Ki Dua In English
Allahum-ma Agisna

बारिश होने की दुआ का तर्जुमा
तर्जुमा:- ऐ अल्लाह! हमें बारिश दे।

Barish ke Waqt ki Dua
दोस्तों हमारे मुसलमान भाइयों और बहनों में कुछ ऐसे लोग है जिन्हें बारिश के समय कौन से दुआ पढ़ी जाए इसमें वो समझ नहीं पाते हैं

नीचे हमनें ये बताया है कि बारिश जब हो तो उस वख्त ये दुआ को 5से 7 बार जरूर पढ़ें इसका मतलब होता है कि या खुद तो बारिश को बहुत बरसाने वाला और नफा पहुँचाने वाला बना।

Barish ke Waqt ki Dua in Hindi
अल्लाहुम-म सय्य्बिन नाफ़ीअन
Barish ke Waqt ki Dua in English
Allahum-ma Sayyiban Nafi’a
बारिश के वक़्त की दुआ का तर्जुमा
तर्जुमा :- ऐ अल्लाह! इसको बहुत बरसने वाला और नफ़ा देने वाला बना।

Barish Rokne ki Dua
दोस्तों किसी भी चीज का हद से ज्यादा होना भी हानिकारक होता है उसी तरह बारिश भी अगर नहीं होता है तो लोग परेशान रहते हैं अगर ज्यादा हो जाता है फिर भी लोग परेशान हो जाते हैं ।

ज्यादा बारिश के कारण सुनाही , बाढ़ आ जाती है तो जब ज्यादा बारिश होने लगे तो आप ये दुआ पढ़े

Barish Rokne Ki Dua In Hindi

अल्लाहुम्मा हवा लैय्ना वला अलैय्ना, अल्लाहुम्मा अलल आअ’कामी वज’ज़ि’रब्बी वा बुतुनिल अवदियती वा मन’अबितिशी शजर

Barish Rokne Ki Dua In English

Allaahumma hawa laynaa walaa ‘alaynaa,

Allaahumma ‘alal aakaami waz ziraabi

wa butoonil awadiyati wa manaabitish shajar

 

बारिश रोकने की दुआ का तर्जुमा

तर्जुमा:- ऐ अल्लाह ! हमारे इर्द गिर्द बारिश बरसा, (ताकि ज़रूरते पूरी हो जाये) हम पर न बरसा, ऐ अल्लाह! टीलो, पहाड़ियों, वादियों और दरख्तों के उगने की जगहों पर बारिश बरसा।

निष्कर्ष ( Conclusion ) :-

तो मेरे प्यारे भाइयों और बहनों आज आप ने बारिश की दुआ के बारे में जाना और साथ मे ये भी जाना कि बारिश के समय कौन से दुआ पढ़ी जाए ।

तो आप को हमारा आर्टिकल कैसा लगा अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें अगर आप के मन मे कोई सवाल हो तो जरूर पूछे ।

इसी तरह की जानकारी पाने के लिए हमे फॉलो करना न भूलें और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ।

Conclusion Point

जल चक्र वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा पानी पृथ्वी की सतह पर, ऊपर और नीचे घूमता है। वर्षा, जैसे बारिश और बर्फ, एक तरह से पानी वायुमंडल से वापस पृथ्वी की सतह पर जाता है।

वर्षा तब होती है, जब गर्म हवा ऊपर उठती है और ठंडी होती है, जिससे हवा में जल वाष्प संघनित होकर छोटी बूंदों में बदल जाती है। ये बूंदें बादल बनाती हैं, जो काफी भारी होने पर बारिश या बर्फ पैदा करती हैं।

उम्मीद करता हूं कि आपको बारिश की दुआ से संबंधित आर्टिकल पसंद आया होगा. इस वेबसाइट पर अनेक मसनून दुआएं हैं जिसे आप पढ़ सकते हैं.

 

 

Assalamu alaikum, friends. Are you also searching for “Barish ki Dua” on Google and have landed on my website? Well, you have come to the right place because here you will find answers to all your questions related to rain.

It is a blessing from Allah Ta’ala that we can understand that supplication (Dua) is prescribed in Islam for every task. By reciting supplications with the remembrance of Allah, we can seek His mercy and blessings for ourselves.

For example, you can learn supplications for going to and coming from the mosque (Masjid), as well as supplications for entering and leaving the house (ghar). You can find these supplications on this website.

Considering all these concerns, I felt the need to write a post specifically about rain supplications, explaining three supplications in detail. I kindly request all of you to read it from beginning to end.

Dua for Rain:

It has been observed many times in certain areas or cities that people face difficulties when there is no rain because without rain, proper cultivation cannot take place, and there is no water supply for drinking in the villages.

Similarly, when there is no rain, the heat increases, and you can estimate this in the months of May and June, as during that time, if there is no rain, the heat becomes unbearable.

The solution to this is to recite the dua for rain consistently and encourage your friends and family to recite it as well.

Learning and reciting this dua is very easy because it is provided in Arabic, along with translations in Hindi and English, which will help you easily memorize the dua. This dua is beneficial.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *