Ay Mustafa Ke Phool Dilo Jaan Ya Hussain Lyrics In Hindi

Ay Mustafa Ke Phool Dilo Jaan Ya Hussain Lyrics In Hindi

 

 

ए मुस्तफा के फुल दिलो जान या हुसैन
कीजिए ना इस बला को करबला मेरे हुसैन

दोनों शहजादों के तन हाथों में लेकर
किया दी मिसाले सब्र है दुनिया को ए हुसैन

उन लाखों के लश्कर दुश्मनों के सामने
परदा ना छूटा आपकी बेटी का या हुसैन

अब्बास लेके निकले थे पानी फुरात से
घोड़े से गिर के पानी हुआ कहूं या हुसैन

पियासे तेरे जवानों पे लाखों सलाम है
कुर्बान हो के दिन पे इस्लाम दे दिया
किया शान से निभाया है वादा हुजूर का

शब्बीर हक का शामा बचाया है आपमें
बातिल को मिटाया किया रोशन दिन को
शमा को रोशन आप ने खून से किया या हुसैन

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *