Allah Tera Shukr Hai Maula Tera Shukr Hai Naat Lyrics

 

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह
अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह
अल्लाह-अल्लाह, अल्लाहु

अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है
अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है

तूने महबूब अता किया, हमें जिस ने कलमा पड़ा दिया
तूने हम पे कितना करम किया, हमें उम्मती जो बना दिया

अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है
अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह
अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह
अल्लाह-अल्लाह, अल्लाहु

अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है
अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है

क़ुरआन में हमने पड़ा, इरशादे-पाक है ये तेरा
किया शुक्र जिस ने अदा मेरा, मैंने उतना ज्यादा उसे दिया

अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है
अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह
अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह
अल्लाह-अल्लाह, अल्लाहु

अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है
अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है

ये इज़्ज़तें ये रिफ़अतें, तेरे ज़िक्र से ही मिली मुझे
मैं तो संगे-राहे-नियाज़ था, तूने इक नगीना बना दिया

अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है
अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह
अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह
अल्लाह-अल्लाह, अल्लाहु

अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है
अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है

मैं जो तड़पा तयबा की आस में, थी तमन्ना क़ल्बे-उदास में
देखूं दयारे-हबीब मैं, तूने मुझ को तयबा दिखा दिया

अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है
अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह
अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह
अल्लाह-अल्लाह, अल्लाहु

अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है
अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है

तौफ़ीक़ दे मुझे ऐ ख़ुदा ! हो तेरी रिज़ा में मेरी रिज़ा
रखे जहाँ जिस हाल में, तेरा शुक्र करता रहूं सदा

अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है
अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह
अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह
अल्लाह-अल्लाह, अल्लाहु

अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है
अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है

हम सब की है ये इल्तिजा, दमे-नज़अ लब पे हो या ख़ुदा
तेरे उस हबीब का तज़्किरा, जिन्हें हौज़े-क़ौसर अता किया

अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है
अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है

अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह
अल्लाह-अल्लाह, अल्लाह-अल्लाह
अल्लाह-अल्लाह, अल्लाहु

अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है
अल्लाह तेरा शुक्र है, मौला तेरा शुक्र है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *