aalahazrat ka danka bajega lyrics in hindi

 

 

Aalahazrat Ka Danka Bajega Lyrics in Hindi

 

आलाहजरत का तराना जब सुनाएगा दीवाना
सुनके सुन्नी मचलता रहेगा
आलाहजरत का डंका बजेगा

जब गुलामें रजा कि सवारी चले देवबंदी के सीने पे आरी चले
जब वोह बनके रजा की कटारी
सांस भी देवबंदी की भारी चले

आलाहजरत का तराना जब सुनाएगा दीवाना
सुनके सुन्नी मचलता रहेगा
आलाहजरत का डंका बजेगा

आलाहजरत का मस्ताना जो रजा का हे दीवाना
दुश्मनों से वोह डट कर कहेगा
आला हजरत का डंका बजेगा

आलाहजरत का तराना जब सुनाएगा दीवाना
सुनके सुन्नी मचलता रहेगा
आलाहजरत का डंका बजेगा

ले के नामे रजा मुस्कुराते रहो
आलाहजरत का नगमा सुनाते रहो
नाराए आलाहजरत लगाते रहो
जलने वालों को हर दाम जलाते रहो
सुन्नी इसका गम ना करना हर दम आगे बड़ते रहना
जलने वाला हमेशा जलेगा
आलाहजरत का डंका बजेगा

आलाहजरत का तराना जब सुनाएगा दीवाना
सुनके सुन्नी मचलता रहेगा
आलाहजरत का डंका बजेगा

इल्मो हिक्मत का उसको खज़ाना मीला
जिसको अहमद रजा का ज़माना मीला
देखो ऐसा नक़ी का घराना मीला
खुलद का जिस जगह से ठिकाना मीला

ये ज़माने को सुनादो
सारी दुनियां को बतादो
अब तो रजवी ही सिक्का चलेगा

आलाहजरत का तराना जब सुनाएगा दीवाना
सुनके सुन्नी मचलता रहेगा
आलाहजरत का डंका बजेगा

Sabse Aula Wo Aala Hamara Nabi Lyrics

Sacchi Baat Sikhate Yeh Hai Lyrics

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *